Sunday, May 3, 2020

 मुरादाबाद रेड जोन की सूची में आने से प्रशासन में मचा हड़कंप प्रशासन ने तेज की मुहिम लॉक डाउन पालन कराने की




 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रेड जॉन की सूची जारी की है इस सूची में मुरादाबाद जबसे रेड जोन में आया है प्रशासन के होश उड़ गए हैं डीएम राकेश कुमार ब एसएसपी अमित पाठक ने जनपद मुरादाबाद  के सभी थानों को शक्ति के साथ लॉक डाउन पालन कराने के आदेश जारी किए है

मुरादाबाद थाना  बिलारी मैं पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल से फ्लेक्ग मार्च निकाला वहीं क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला ने लोगों से अपील की इस जरूरत का सामान फ्री लेने के लिए घर से निकले अन्यथा घर चलाने के लिए जिससे कोरोनावायरस की चैन को हम तोड़ सकें साथ ही साथ उन्होंने नगर की हर गलियों में फ्लैग मार्च क्या जिससे लोगों को यह पता चल जाए की पुलिस हर कीमत पर कोरोनावायरस की चैन को तोड़ सके

वहीं क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि हमारा बाइक से फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश था की जैसे लोक डाउन दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है उसी बात को ध्यान में रखते हुए पब्लिक को जागरूक किया गया कि ज्यादा से ज्यादा समय अपने घरों में बताएं बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले

 बाइट -:महेंद्र कुमार शुक्ल (क्षेत्राधिकारी बिलारी)

मुरादाबाद:-संबाददात कुलदीप सिंह


 

 



 

अभिभावकों पर संकट स्कूल प्रशासन मांग रहा फीस




पूरे देश में को रोने जैसी भयानक बीमारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जिसके कारण लोगों को खाता दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मुरादाबाद में विभिन्न स्कूलों द्वारा अभिभावकों से स्कूल में फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है की वजह से सभी अभिभावकों की आय शून्य हो गई है जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसका विरोध करते हुए जिला उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी का कहना है ऐसे में जबकि अभी स्कूल से पूरी तरह बंद है और कोई भी पढ़ाई नहीं हो रही है ऐसे में स्कूलों का फीस मांगना अनुचित है लेकिन कुछ स्कूल अभिभावकों से फीस जमा करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं और एक खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष एवं अभिभावक संघ के जिला अध्यक्ष राजपूत ने सूबे के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को ट्वीट के माध्यम से जब तक स्कूल नहीं खुल जाते तब तक फीस लेने पर रोक लगाने की मांग उठाई है और सभी स्कूलों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी स्कूल अभिभावकों से खरीदने एवं फीस जमा करने के लिए दबाव बनाता है तो उसे अंजाम भुगतना होगा हिंदू युवा वाहिनी हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत 

मुरादाबाद संवाददाता संवाददाता प्रमोद चौधरी


 

 



 

बल्दीराय बीडीओ ने सामुदायिक रसोईघर का निरीक्षण किया 




श्रमिक दिवस पर मजदूरों को बांटा जाबकार्ड व मास्क

बल्दीराय,सुल्तानपुर-लॉकडाउन के दौरान बल्दीराय खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज ने सामुदायिक रसोई हलियापुर का निरीक्षण किया ।जहाँ पर हलियापुर न्याय पंचायत के 6 ग्राम पंचायतों के 592 लोगों के लिए पूड़ी ,सब्जी ,बूंदी व आचार की पैकेट जरूरतमन्द लोंगो को घर-घर पहुचाया जा रहा था।बीडीओ ने सामुदायिक रसोई में बन रहें गरीब व असहायों के लिए लंच पैकेट (भोजन) का स्वाद चख जाहिर की सन्तुष्टि। रसोइयों को साफ-सफाई व सामाजिक दूरी बनाये रखने व समय से गरीबों को भोजन पहुँचाने का दिया निर्देश। निरीक्षण में मौजूद सफाई कर्मियों व रसोइयां तथा कई ग्रामीणों को बांटा मास्क। साथ ही श्रमिक दिवस के मौके पर बल्दीराय के तिरहुत गांव चल रहें तालाब खोदाई का बीडीओ अंजलि ने स्थलीय निरीक्षण कर कई मजदूरों को जॉबकार्ड व मास्क वितरित किया । बीडीओ अंजलि सरोज का कहना लॉकडाउन के समय भूखे गरीब व असहायों की मदद से बढ़कर  कोई मानवधर्म व पूण्य का कार्य नही आया है। सरकार की योजनाओं को गरीबो तक पहुँचाने का शत-प्रतिशत भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह उर्फ गब्बर, ग्राम विकास अधिकारी रामतेज वर्मा व रवि कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।


 

 



 

सामुदायिक रसोई में सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश




बल्दीराय, सुल्तानपुर-लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए तहसील बल्दीराय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरैयामाफी ,धनपतगंज में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई का शनिवार को उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह ने निरीक्षण किया। सामुदायिक रसोई सरैया माफी से केवतली,बडनपुर , बारासिन ,विसावा ,रामनगर, ढबिया,समरथपुर ,सरैयामाफी व ब्राहिमपुर ग्राम पंचायतों के लिए इस समय प्रतिदिन 158 लोगों का भोजन बन रहा है । उप जिलाधिकारी ने बीडीओ धनपतगंज संदीप सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार के प्रयास की प्रशंसा की । उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन के साथ रसोई में सफाई की व्यवस्था ठीक से कराने का निर्देश दिया। कहा कि यह ध्यान रहे कि पात्र व्यक्ति ही भोजन करें।  भोजन करने वालों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतीक सिंह ,लेखपाल रामयज्ञ यादव ,प्रधानाध्यापक प्रमोद सक्सेना, रसोईया पुष्पा देवी व बगवतदेई मौजूद रहे।