सण्डीला, हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशो का पालन करते हुए चौथी बार सण्डीला नगर पालिका परिषद के समस्त हेल्थ इंजीनियर्स को हैंड वाश, सेनेटाइजर, साबुन, मास्क आदि का वितरण चेयरमैन मो०रईस अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
जब सारा विश्व कोरोना महामारी से युध्द स्तर की लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं पालिका के कर्मचारियों भी अपना पूरा योगदान नगर की जनता को राहत पहुंचाने के लिए कर रहे है। सभी कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा ई०ओ० वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगर की सुरक्षा आपके कंधों पर है। नगर की जनता आपके साथ है और आप अपने परिवार की तरह नगर का ख्याल रख रहे है। इस बात पर सभी को गर्व होगा।
इस अवसर पर नगर पालिका ई०ओ० कुँ०वीरेंद्र प्रताप सिंह, एस०आई० सौरभ शुक्ला , जे०ई०जलकल सुनील यादव, निर्माण जे०ई० धर्मेंद्र शाह, चेयरमैन मो०रईस अंसारी, अंगूरी ठेकेदार सहित समस्त सफाई नायक एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Sunday, May 3, 2020
योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के साथ ही बांटे गए सैनेटाइजर व हैंडवाश
गौशाला पर मिली गंदगी, दिया जा रहा सूखा भूसा और पानी
सण्डीला, हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)सण्डीला तहसील क्षेत्र के उमरताली में गौशाला की स्थिति मौके पर जायजा लिया गया। इस दौरान मौके पर मेन गेट खुला मिलने के साथ ही काफी गन्दगी देखने को मिली। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की क़रीब 75 गौवंश है और उनके खाने के लिए हर तीसरे-चौथे दिन भूसा आता है। दो लोग दिन में और दो लोग रात में लगे हुए है जो इन सभी देखरेख में लगे है।
विमलेश ने बताया कि हम लोगो रहने के लिए यहाँ पर काफी दिक्कत होती है, झिल्ली तानकर नीचे रह रहे है, बहुत गर्मी हो रही है और बरसात में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नही खाना बनाकर रख भूसा पानी करने चले जाते है तो कुत्ते आकर खाना झूठा कर देते है। एक कमरा बन जाता तो थोड़ा गर्मी और बरसात से राहत मिल जाती।
जब गौशाला की जानकारी के लिए ग्राम के कुछ लोगो ने नाम न प्रकाशन करने की शर्त पर बताया कि जानवर तो बहुत थे कुछ लोगो को पालने के लिए दिए गए तो कई जानवरो को गौशाला से खदेड़ दिया गया।
कोरोना की जंग में दिन-रात जुटे रहते हैं सफाई कर्मी, दिन में बार करते हैं नगर में साफ सफाई व सेनेटाइज
पत्रकार:-प्रशान्त यादव