हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह तेज रफ्तार पिकअप डाला संख्या यूपी 30 ए टी 2138 संडीला से हरदोई की तरफ जा रहा था कि अचानक हरदोई रोड पर पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार पिकअप डाला से चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप डाला झाड़ियों में चला गया इससे पिकअप डाला पर सवार चालक समेत 3 लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Sunday, May 3, 2020
सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान गुप्ता ने 37 वें दिन भी वितरित की समाजवादी राहत सामग्री
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज 37 वें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के मोहल्ला कृष्णा नगरिया, ऊचाथोक, शिवनाथ नगर के ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को समाजवादी राहत पैकेट देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग एक छोटी सी कोशिश कर अपने उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद गरीब व ज़रूरतमंद हैं। जिनको रोटी मिलने ने दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता मिन्ना, अबनीश पांडेय, अंकित सिंह, अभिषेक शुक्ला, अनुज यादव , धर्मेंद्र यादव दीपू, सुमित झा, अजय यादव, कौशल कुमार, सुमित यादव ,मनीष वर्मा, मौजूद रहे।
जरूरतमंदों का सहयोग करना ही मनुष्य का मूल मंत्र
बावन हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)सामाजिक गरीब असहाय दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष बेचेलाल राठौर ने जरूरतमंदो लोगो को कस्वा बावन मे मास्क,सेनेटाइजर, आवश्यक वस्तुएं, बच्चों को बिस्किट एवं फल का वितरण किया, कार्यक्रम के आयोजक बेचेलाल राठौर ने बताया जरूरतमंद व्यक्तियों का सहयोग करना ही हम सब का परम कर्तव्य है सुख दुख ईश्वर द्वारा प्रदत्त कर्म है सभी साथियों को बढ़-चढ़कर इस आपत्ति काल में सहयोग प्रदान करना चाहिए जो कि मनुष्य का मूल मंत्र होता है कभी समय एक जैसा नहीं रहता बहुत जल्द हम सब देशवासी महामारी से मुक्त होंगे। इस को हराने के लिए हम सब एकजुट होकर दृढ़ संकल्पित हैं, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कर्मचारी सफाईकर्मी व पुलिसकर्मी इस अभियान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, सभी सम्मानित जनो से निवेदन किया सभी लोग पूरे तरीक़े से लाकडाउन का पालन करे और ज्यादा तर घर पर रहकर जरूरतमंदों का सहयोग करें और प्रयास करे कोई हमारे आसपास भूखा न रहै ,और सभी लोग सुरक्षित रहै और घर पर रहै यही हम सब की अपील है, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मदन राठौर, तारबाबू शुक्ला,"सुनील,आदि ने प्रमुख रूप से सहयोग प्रदान किया.
घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)थाना पाली क्षेत्र के गांव हड़हा एक युवक ने गृहकलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।दोपहर बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया।
पाली थाना क्षेत्र के गांव हड़हा निवासी मुकुल'रामू' (27) पुत्र वेदप्रकाश बाजपेई कुछ महीने पूर्व बाहर से प्राइवेट नौकरी करके लौटा था।घर में अक्सर वाद विवाद होता रहता था।जिससे तंग आकर मुकुल ने अपनी पत्नी की साड़ी को पक्के कमरे के कुंडे में डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।म्रतक मुकुल की शादी सन 2016 में हुई थी।और 8 माह का एक पुत्र भी है।मृतक की पत्नी मनू देवी ने जब कमरा खोला तब उसके होश उड़ गए।ग्रामीणों के मुताबिक म्रतक की माता बिट्टन देवी का मायका गांव में ही है और वह भाई पिता न होने व ग्रह कलह से तंग आकर मायके में ही रहती है।जबकि उनके पति वेदप्रकाश बाजपेई गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं।लॉक डाउन की वजह से वह वहीं फंसे हैं।और अपने पुत्र का अन्तिम बार चेहरा तक नहीं देख पाएंगे।