Sunday, May 3, 2020

युवक ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव निवासी एक युवक के नलकूप मे बीती देर रात फायरिंग की घटना से हडकम्प मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर आज सुबह पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया और यह मामला दर्ज कर लिया। 

       निकट के परछठ गांव निवासी देवेन्द्र यादव पुत्र जुगल यादव ने बताया कि पडोसी अरतरा गांव निवासी राजू शिवहरे का नलकूप अरतरा परछछ गांव के बीच मे है। बीती रात लगभग 10 बजे नलकूप के निकट सडक की पुलिया पर वह बैठा था तभी मामूली विवाद के साथ ही राजू ने अपने नलकूप से कटटा लाकर उसके सीधे फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल बाल बचा। रात मे फायर की आवाज सुन और लोग भी वहा आ गये। इस मामले की सूचना रात मे ही पुलिस को दी गयी। आज सुबह कोतवाली पुलिस ने यह मामला दर्ज करते हुये गांव से ही राजू को गिरफतार कर लिया। हालाकि गिरफतारी की पुष्टि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने नहीं की। 

सरकार के आदेशों का खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां नहीं हो रहा है लॉक डाउन का पालन




*ब्यूरो रिपोर्ट:-बिजय कुमार पाण्डे आजमगढ़*

आजमगढ़ जिले में सरेआम लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है। गली मोहल्लों में खुलेआम मीट और चिकन की बिक्री हो रही है। इस समय करो ना के संकट काल में भी लोग मीट और चिकन के लिए गली मोहल्लों में भीड़ लगाएं नजर आ रहे हैं जहां प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग की बात करता है और सब को हिदायत देता है कि कोई भी आदमी कहीं समूह बनाकर नहीं होगा वहीं पर आजमगढ़ जिले के सदर तहसील में जाफर पुर गांव के बॉर्डर पर सरेआम चिकन और मीट का कारोबार चल रहा है। जहां पर भारी मात्रा में लोग आते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर भीड़ लगाकर चिकन और मीट खरीदते हैं। केसरिया हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष विजय पांडे के मना करने के बाद भी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु कहने के बाद भी लोग उसका उल्लंघन कर रहे हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि वह इस पर उचित कार्रवाई करें



 



 

ग्रीन जोन बाराबंकी में कोरोना पाजीटिव महिला मिलने से मचा हड़कंप कस्बा हुआ सील




हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स

लखनऊ में रह रहा परिवार बाराबंकी जनपद के सिद्धौर कस्बे स्थिति अपने घर पहुचने की जानकारी होने पर  प्रशासन ने तत्काल पति पत्नी 3 वर्षीय बेटी को  क्वॉरेंटाइन कराया था।  सैम्पल जांच में  महिला में कोरोना वायरस रिपोर्ट पाजीटिव आते ही। 

ग्रीन जोन बाराबंकी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ रात में ही कोरनटाइन  सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की पुलिस टीम के साथ पहुंच कर महिला को अलग आइसोलोट किया गया।और संपर्क में आये परिवार के अन्य लोगों को भी रात में ही कोरेंटिन किया गया।  सुबह होते ही पूरे सिद्धौर कस्बे को सील कर दिया गया । पूरे कस्बे को फायर बिग्रेड ने सेनेटाइज  भी किया गया। तो वही नगर पंचायत द्वारा अलाउंस कराया गया कस्बे वासियों से घर से ना निकलने  की अपील भी की गई।


 

 



 

   समाज को आगे बढाना होगा

धर्म -जाति को भूलकर आदर्श पथ अपनाना होगा, 

भारतीय सभ्यता को बचाना होगा, 

समाज को आगे बढाना होगा, समाज को आगे बढाना होगा 

 

नारी शक्ति की लाज बचाना होगा, 

गुरुजी का सम्मान बढाना होगा 

सबमें जागृति लाना होगा 

समाज को आगे बढाना होगा, समाज को आगे बढाना होगा

 

विचारशक्ति से वैचारिक प्रदूषण  मिटाना होगा, एकता और उन्नति का भाव जगाना होगा, 

समाज को आगे बढाना होगा, समाज को आगे बढाना होगा

 

स्नेह-संबंधस्नेह-संबंध को सुदृढ़ बनाना होगा , मैत्रीभाव और विश्वबंधुत्व का आलोक फैलाना होगा 

समाज को आगे बढाना होगा , समाज को आगे बढाना होगा

 

युवाओं को अधर्म से बचाना होगा, भारतीय संस्कृति का पाठ पढाना होगा 

लक्ष्य का मार्ग दिखाना होगा 

समाज को आगे बढाना होगा, समाज को आगे बढाना होगा

 

ज्ञान को सर्वोपरि बनाना होगा, 

अंधकार और आलस्य पर विजय पाना होगा  

समाज को आगे बढाना होगा, समाज को आगे बढाना होगा

 

अध्यात्म और योग साधना को सर्वसुलभ बनाना होगा,. आत्मकल्याण और जीवनकल्याण को लक्ष्य बनाना होगा, समाज को आगे बढाना होगा, समाज को आगे बढाना होगा