Sunday, May 3, 2020

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लगातार की जा रही जन-जन की सेवा




*अयोध्या टाइम्स*

*शिवपाल सिंह यादव नीरज*

अयोध्या। बाराबंकी अयोध्या सीमा पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सुबह 7 बजे से देर रात तक प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है। यहां मोंगा होटल के विशाल परिसर में प्रभावितों के लिए सुबह से ही चाय नाश्ते और भोजन बनाने और खिलाने का कार्य संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयसेवक आरंभ कर देते हैं। यह सेवा कार्य देर रात तक चलता  रहता है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद तथा राजस्थान और मध्य प्रदेश से आने वाले मजदूरों की अपनी अपनी अलग तकलीफें हैं जिनका सामना करते हुए ये यहां तक पहुंच रहे है। अधिकांश लोग पैदल ही हजारों किलोमीटर के कष्टप्रद सफर पर परिवार सहित चल पड़े। कुछ साइकिलों और साइकिल ठेला पर भी कुछ जरूरी सामान के पहुंचे। फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमदों को फर्स्ट ऐड की सुविधा और उनकी साइकिलों की मरम्मत आदि भी की गई। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवक लॉक डाउन के आरंभ से ही कच्चा राशन पका भोजन और बिस्कुट पानी की बोतल आदि उपलब्ध करा रहे हैं। आवश्यकतानुसार सेनेटाईजेशन करके कोरोना संकट से किसी को भी तकलीफ न हो उनके द्वारा प्रयास भी लगातार किया जा रहा है।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच रुदौली के मुखीया राम चन्द्र यादव के अनुसार सदगुरु माता सुदीक्षा जी की प्रेरणा इन मानवीय सेवा के पीछे मूल शक्ति है। पटरंगा पुलिस प्रसाशन का सहयोग भरपूर मिल रहा है यह कार्य आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।


 

 



 

ठाकुरगंज:लाखों की चोरी कर चोर फरार




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के न्यू फरीदीपुर में चोरों के हौसले बुलंद सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रदीप कुमार के घर में चोरों ने लाखों  के  सामान पर किया हाथ साफ लगभग 50 हज़ार का कैस और 3 लाख की ज्वेलरी पर किया  हाथ साफ करके चोर हुए फरार लॉक डाउन में परिवार घर बंद करके गया हुआ था मलिहाबाद मलिहाबाद पुरवा के रहने वाले सिंचाई विभाग के वरिष्ठ सहायक के ठाकुरगंज  थाना इलाके के  न्यू फरीदीपुर में स्थित घर में चोरों ने कटर से ताला काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम स्थानीय लोगों की सूचना के बाद घर पहुंचे मकान मालिक वहीं सूचना पाते ही मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस कार्रवाई में जुटी लेकिन इस लॉक डाउन के समय में चोरों ने ठाकुरगंज पुलिस को दी खुली चुनौती  बातचीत में एसआई आर.सी.वरूण ने बताया कि सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात प्रदीप कुमार के घर में चोरों ने करीब नगदी ज्वैलरी समेत एक लाख की लूट की है  उन्होंने कहा कि पुलिस साथ चोरों की तलाश में जुटी है जल्द ही आरोपी सलाखों  के पीछे होंगे


 

 



 

शहर में बुलेट से निकले डीएम और एसएसपी

अयोध्या।

शहर में बुलेट से निकले डीएम और एसएसपी।रैली के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन के प्रति किया जागरूक।लाकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की भी हिदायत।कहा-ऑरेंज जोन के नियमों के अनुसार ही मिलेगी छूट।ग्रीनजोन में आने से पहले नहीं मिलेगी लाकडाउन में कोई छूट।आरेंज जोन में है अभी अयोध्या जनपद।लोग करें लाकडाउन का पालन।

[02/05, 6:39 pm] Subham Dwivedi Ayodhya: *मंदिर का ताला तोड़कर चोरी का लगाया आरोप*

 

 

गांव के मध्य बने स्कूल में प्रधान द्वारा बाहर से आने वालों को रोका जा रहा जिससे ग्रामीण है नाराज




जालौन जनपद जालौन के थाना कुठौंद अंतर्गत ग्राम महामदपुर में प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर बाहर से आए हुए लोगों के लिए रोकने की व्यवस्था की थी जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया ग्रामीणों का कहना है स्कूल गांव के मध्य है   और आसपास चारों ओर बस्ती है हमारे लोग स्कूल के नल से ही पानी लेकर आते हैं और बच्चे भी वही खेलते रहते हैं इसलिए प्रधान से कहा गया है कि इस स्कूल को कोरेंटिन सेंटर बनाने की जगह कोई और जगह बनाएं नहीं तो मजबूर होकर हम सभी लोग रोड जाम कर आला अधिकारियों को सूचित करेंगे और प्रशासन से गुहार लगाएंगे की क्वॉरेंटाइन सेंटर को ऐसी जगह बनाएं जो लगभग गांव से दूरी बनाए हो।