Sunday, May 3, 2020

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा  और शिखा दुबे जिला महिला मोर्चा प्रभारी ने फैक्ट्री एरिया उरई में 50 पैकेट  राशन के और 50 माक्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया




रविकांत गौतम दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन

उरई (जालौन) बेसिक महामारी को रोकने के लिए जब से लोग दान की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गई है तब से बहुत से गरीबों आशा परिवारों के लिए भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा  और महिला मोर्चा के जिला प्रभारी शिखा  दुबे  मसीहा बनकर सामने आए हैं दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले जरूरतमंद लोगों को उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा  और शिखा दुबे जिला प्रभारी महिला मोर्चा के  द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राहत पैकेट बांटे गये,जिससे  वह अपने परिवार का भी भरण पोषण करने के लिए परेशान है। इसी दौरान फैक्ट्री एरिया में  विधायक और शिखा दुबे महिला मोर्चा की जिला प्रभारी के सहयोग से 50पैकेट राशन के वितरण किए गए और 50 मार्क्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया इसके बाद लहरिया पुरवा में भी  परिवारों को आटा, दाल, सब्जी, मसाले, इत्यादि दिए गये। इस दौरान इसी दौरान  शिखा दुबे ने आश्वासन दिया कि अपने अपने हाथ साबुन से साफ करें  और सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिससे करो ना जैसी बीमारी से बचा जा सके और सभी से यह कहना है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें ठीक रहे है और आसपास के पड़ोस को भी सुरक्षित रखेंगे इस मौके पर शिखा दुबे नगर अध्यक्ष डॉ गिरीश चतुर्वेदी अंजू अग्रवाल जिला मंत्री जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा नगर महामंत्री दीपमाला गुप्ता जी गरमा पाठक जी नगर मंत्री मौजूद रहे हैं


 

 




भीम आर्मी  हमेशा करती हैं गरीबों की मदद




ब्यूरो जालौन

कोंच तहसील के ग्राम  कुदरा बुजुर्ग में बाहर से आए परदेसियों को भीम आर्मी के द्वारा राहत सामग्री वितरण कि गई जालौन भीम आर्मी के मंडल उपाअध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ ग्राम कुदरा बुजुर्ग में  बाहर से आए परदेसियों  को राहत सामग्री दी गई भीम आर्मी हमेशा से जालौन जिले में गरीब और असहाय की मदद करती आ रही है सभी ग्राम वासियों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहां है कि मुश्किल समय में भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ता हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते हैं तथा हम सभी को दुख से उबरने में मदद करते हैं मौके पर उपस्थित रहे भीम आर्मी के       मंडल उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ जय हिंद आषीश बौद्ध कुदरा सुन्दर बौद्ध तुमरा दीपक तुमरा रविकांत कुदरा सचिन कुदरा चंद्रशेखर कुदरा प्रमोद चौधरी कोंच                                   रिपोर्ट ब्यूरो चीफ राहुल कुमार


 




 

कुएं में गिरी गाय 5 घंटे चला बचाओ अभियान




नवाबगंज थाना क्षेत्र के तीनों तारा गांव में एक गाय करीब 20 फीट गहरे कुएं में गिर गई जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास शुरू कर दिया फायर बिग्रेड की मदद से पुलिस और ग्रामीणों ने 5 घंटे बाद जीवित गाय निकाल लियाl

 श्रृंगवेरपुर के तीनों तारा गांव निवासी अजय यादव के मकान के सामने स्थित कुआं में शनिवार भोर 5:00 बजे एक गाय गिर गई आसपास के लोग जब कुआं में पानी भरने गए तो उसके अंदर गाय देखा जानकारी होने के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई करीब 20 फीट गहरे कुआं से गाय को निकालने के प्रयास शुरू किया गया सूचना पर यूपी 112 और श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी अजय सिंह पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाय को रस्सी की मदद से बाहर खींचने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली बाद में फायर बिग्रेड, पशु चिकित्सा विभाग को इसकी जानकारी दी गई lफायर बिग्रेड ने भी प्रयास किया सफलता न मिलने पर गांव के समरसेबल से कुआं में पानी भरा गया करीब 5 घंटे तक चले बचाओ अभियान के बाद गाय को बाहर निकाला जा सका चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया है पशु चिकित्सकों की टीम घायल गाय का उपचार कर रहे हैं इलाज के बाद गौशाला में छोड़ दिया जाएगा l


 

 



 

लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग की की हत्या जांच में जुटी पुलिस




अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी : कोविड-19 के चलते हुए लाॅकडाउन में उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते पट्टीदारों ने एक 65 वर्षीय अधेड़ को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. जिसको आनन-फानन में जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया और पूछताछ कर विधिक कार्यवाही में जुटी है. वहीं, पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया बताया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहगढ़ ब्लॉक के हरिहरपुर गांव निवासी अवधेश सिंह उम्र लगभग 65 वर्ष की आपसी रंजिश परिवार के ही पट्टीदारों से चली आ रही थी. परिजन के अनुसार पीटने वाले परिवार ने 29 अप्रैल की रात में उनके घर से दो समरसेबल चोरी कर लिए थे, जिसकी एफआईआर दर्ज कराने के लिए 30 अप्रैल को थाने गए. जहां पर थानाध्यक्ष द्वारा इन लोगों को डांट कर भगा दिया गया कि तुम लोगों का यही रवैया है, हर 6 महीने पर एफ आई आर लिखवाने चले आते हो. इसके उपरांत 1 मई को दरोगा जी जांच के लिए गए थे फिर हम लोगों को थाने बुलाया लेकिन उसके बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज किया गया. आज जब अवधेश सिंह गांव में के बगल में मंदिर में दर्शन करने गए थे और वापस आ रहे थे तभी इन लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया और यह कहते हुए रॉड से पीट-पीटकर लहूलुहान कर हाथ पैर तोड़ दिया, सर फोड़ दिया कि हम थाने में पैसा दे देंगे. साथ में बैठे व्यक्ति को भी चोटें आई हैं मारने वाले 5 लोग थे जिनके नाम क्रमशः कृष्णपाल सिंह राजेश सिंह अवध राज सिंह दुर्योधन सिंह और शशांक सिंह है. कहीं ना कहीं ये घटना पुलिस के ऊपर भी सवाल खड़ा कर रही है. 

वहीं, दल-बल के साथ जिला अस्पताल पहुंची पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि दो पक्षों में पट्टीदारी को लेकर विवाद था और जिसका मामला माननीय न्यायालय में चल रहा है. मछली के तालाब का भी एक विवाद था जो दोनों के बीच में चल रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच में आपसी रंजिश थी. उसमें एक व्यक्ति जो बुजुर्ग हैं वह जब थाने पर एप्लीकेशन देकर वापस आ रहे थे तभी दूसरे पक्ष के ऊपर से उनके ऊपर लाठी-डंडे से हमला किया गया. जिसमें उनके सर पर चोट लगी और खून ज़्यादा बह जाने के कारण उनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इसमें हम लोग तत्काल कार्यवाही कर रहे हैं. जितने भी लोग मारपीट और रंजिश में शामिल थे उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.