Sunday, May 3, 2020

दो पक्षों के विवाद में बली चढा बकरा - सही कहावत




संवाददाता दिनेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

तिलोई/अमेठी/कोतवाली/मोहनगंज/रिपोर्टिंग चौकी

 शंकरगंज का मामला प्रकाश में दो दिनों पूर्व से रहस्य बना बकरा चोरी , बताते चले की बीते दो दिन पूर्व गयाप्रसाद पूरे दीनादुबे अरियावां का सात हजार का वेस कीमती बकरा जो पडोसी घर के रहने वाले रामसुमेर द्वारा बकरा चोरी किया गया था कुछ दिन पहले बकरा मालिक व आरोपी से कहा सुनी हो गई तो आरोपी ने देख लेने को कहाँ और उक्त अरोपी उसी दिन से ताड़ में जुट गया चोर को मौका मिलते ही बकरा को बली चढाकर बक्से में बन्द कर लिया बकरा मालिक के संदेह पर ट्विटर पर अमेठी पुलिस को सूचना की गई तो आनन फानन पुलिस हरकत में आई तो बकरा का कटा हुआ सिर बरामद किया आरोपी द्वारा बताया गया खुलासा चौकाने वाला साबित हुआ कहा कि हमसे लड़ने का मतलब बकरा चोरी इस प्रकार बकरा चढा बली।


 

 



 

अज्ञात वाहन टक्कर से महिला की मौत




अमेठी विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी ।शुक्रवार की देर शाम मुसाफिरखाना से घर जा रहे साईकिल सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे कोतवाली क्षेत्र के गॉव माना मदनपुर निवासी राम कुमार अपनी पत्नी श्रीमती के साथ साईकिल से मुसाफिरखाना बाजार से वापस घर जा रहे थे ।दम्पति जमुवारी गॉव के स्थित बाईपास पर जैसे ही पहुंचे पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया ।जिससे श्रीमती उम्र 52 वर्ष पत्नी राम कुमार की मौत हो गयी ।वही राम कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गए ।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अवधेश यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया ।


 

 



 

गायत्री मंदिर पुजारी ने किया कोराना योद्धाओं का सम्मान 




अमेठी विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना : कोरीना आपदा के इस आपदा की घड़ी में समाज की सेवा में जुटे कोरोण योद्धाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका है । इनके कार्यों को सभी के द्वारा सराहा भी जा रहा है! 

 अधिशाषी अधिकारी रेणुका जी के नेतृत्व में मंगली श्रीवास्तव और नगर पंचायत के सभी कर्मचारी , गायत्री मंदिर पहुंचे , जहां गायत्री मंदिर के पुजारी विजय बहादुर सिंह जी के नेतृत्व में उत्थान सेवा संगठन के गोपाल कौशल, संघ के जिला सेवा प्रमुख बलराम कुमार, नगर कार्यवाह अंशुमान खत्री, सभासद विवेक द्विवेदी , सत्यम सोनी , एबीवीपी के राहुल कौशल विद्यार्थी" स्वामीनाथ यादव, रमेश चंद्र कौशल, संतोष सोनी, श्रीमती शीला सोनी, पूजा, महक यादव, संतोष कुमारी आदि ने अंगवस्त्र देकर और गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ पुष्प वर्षा करके  उनका उत्साह वर्धन और स्वागत किया ।

  कायक्रम के अंत में सभी को जलपान कराया गया !


 

 



 

15 स्वास्थ्य विभाग टीम का फूल मालाओ से हुआ स्वागत



सेनेटाइजर का काम हुआ बेनीगंज में शुरू


सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है। जिला  प्रशाशन के निर्देश पर शनिवार 2 मई से मंगलवार 4मई तक के  लिए नगर को सम्पूर्ण लॉक डाउन कर के दसो वार्डो के लोगों का 15 स्वास्थ्य विभाग की गठित टीमो द्वारा प्रातः 11बजे से थर्मल स्कैनिग का कार्य शुरू हुआ।इस दौरान वार्डो में नगर  के लोगों ने कोरोना योद्वाओं का पुष्प वर्षा के साथ प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया।साथ मे नगर को सेनेटाइजर करने का भी कार्य कराया जा रहा है।
         बताते चलें कि जांच करने पहुंचे उपजिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्री वास्तव, क्षेत्राधिकारी नागेश मिश्रा, कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी,अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य टीमो की जांच की और थर्मल स्कैनिग कर रही टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और वही नगर वासियों से अपील की कि स्वास्थ्य टीम को पूछे जाने पर  पूरी सही जानकारी दे कोई भी तथ्य न छुपाये जानकारी देने में मदद करे।नगर के अलग अलग वार्डो में कोरोना योद्वा ,डॉक्टर,पुलिस, पत्रकार,सफाई कर्मचारी का ब्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा ने पुष्प वर्षा  के साथ  माल्यार्पण किया इसी कड़ी में  नेहा कामन सेंटर प्रभारी नेहा मंसूरी ने पुष्प वर्षा के साथ प्रतीक चिन्ह(छाता) देकर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया।