Sunday, May 3, 2020
दो पक्षों के विवाद में बली चढा बकरा - सही कहावत
अज्ञात वाहन टक्कर से महिला की मौत
गायत्री मंदिर पुजारी ने किया कोराना योद्धाओं का सम्मान
15 स्वास्थ्य विभाग टीम का फूल मालाओ से हुआ स्वागत
सेनेटाइजर का काम हुआ बेनीगंज में शुरू
सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है। जिला प्रशाशन के निर्देश पर शनिवार 2 मई से मंगलवार 4मई तक के लिए नगर को सम्पूर्ण लॉक डाउन कर के दसो वार्डो के लोगों का 15 स्वास्थ्य विभाग की गठित टीमो द्वारा प्रातः 11बजे से थर्मल स्कैनिग का कार्य शुरू हुआ।इस दौरान वार्डो में नगर के लोगों ने कोरोना योद्वाओं का पुष्प वर्षा के साथ प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया।साथ मे नगर को सेनेटाइजर करने का भी कार्य कराया जा रहा है।
बताते चलें कि जांच करने पहुंचे उपजिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्री वास्तव, क्षेत्राधिकारी नागेश मिश्रा, कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी,अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य टीमो की जांच की और थर्मल स्कैनिग कर रही टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और वही नगर वासियों से अपील की कि स्वास्थ्य टीम को पूछे जाने पर पूरी सही जानकारी दे कोई भी तथ्य न छुपाये जानकारी देने में मदद करे।नगर के अलग अलग वार्डो में कोरोना योद्वा ,डॉक्टर,पुलिस, पत्रकार,सफाई कर्मचारी का ब्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा ने पुष्प वर्षा के साथ माल्यार्पण किया इसी कड़ी में नेहा कामन सेंटर प्रभारी नेहा मंसूरी ने पुष्प वर्षा के साथ प्रतीक चिन्ह(छाता) देकर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया।