Sunday, May 3, 2020

*महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक*




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

सिद्धौर बाराबंकी

रविवार सुबह लगभग 11 बजे जिला अधिकारी आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी नगर पंचायत सिद्धौर के बीएलबी हाई स्कूल पहुंचे जहां अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की और योजना बनाई उसके बाद 33 टीमें गठन कर नगर पंचायत सिद्धौर के सभी वार्डो के लोगों की 23 बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए। वहीं 20 हजार आबादी वाली नगर पंचायत के सभी संपर्क मार्गों को सील कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। नगर प्रशासन द्वारा माइक से नगर वासियों को अपने अपने घरों के अंदर ही रहने का फरमान जारी किया गया। प्रशासन द्वारा सिद्धौर जैदपुर मार्ग, कैसरगंज मार्ग कोटवा सड़क मार्ग देवीगंज मार्ग पर बड़ी-बड़ी बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। नगर में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मुस्तैद कर दिया गया। वहीं नगर पंचायत में अचानक कर्फ्यू जैसे माहौल से नगरवासियों में बेचैनी फैल गई नगर की सभी गलियों में सन्नाटा छा गया नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालय बैंक गैस एजेंसी पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए।


 

 




गजल 




बस ये दिल्लगी आज कर दो।

मैं तेरा रहूँ ये एक काम कर दो।। 

दिल की नादानियों की ये सिला। 

दर बदर करने का काम कर दो।।

देखो कैसी सुबह आयी फिर से।

गिला सिकवा मेरे नाम कर दो ।।

शौ़क था बहुत रहे साथ तुम्हारे। 

खुशी की मौसम बरसात कर दो। 

ना  हो   ऐसा   की  बंध  जाऊँ  मैं। 

कुछ पल गेसूओं को आजाद कर दो।।

चुभ  उठती  है दिल  में टीस बनकर

वो दर्द  का  दरिया  मेरे नाम कर दो।।

पढ  लेना  कभी  पैगाम भी हमारा। 

दो लफ्जो की गजल नाम कर दो।।

टूटने  लगी  है  जब आशा की डोर।

कैसे कहें कि सब मेरे नाम कर दो।। 

मेरी  जान तो बसी  है  तेरे  दिल में।

यकी आए तो"आशु"के नाम कर दो।। 

                                आशुतोष 

                                  पटना बिहार       


 




 


महेन्द्र यादव उर्फ बबलू बनाये गए राष्ट्रीय यादव सेना प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष 




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता रणविजय सिंह यादव 

मान्धाता प्रतापगढ़ ।यादव समाज के प्रति निष्ठा एवं विश्वास को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनोज यादव  द्वारा ,सरियापुर ,नौबस्ता,प्रतापगढ़ निवासी महेंद्र यादव को जिलाध्यक्ष प्रतापगढ मनोनीत किया है।महेंद्र यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर संगठन में जनपद प्रतापगढ़ में यादव समाज में खुशी की लहर है।सभी जनपदवासी महेंद्र यादव  को शुभकामना संदेश के साथ साथ बधाइयाँ दे रहे हैं।नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय यादव सेना महेन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है,उसे बड़ी ही तन्मयता ,निष्ठा, पूरी ईमानदारी के साथ लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास करूँगा।प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय यादव सेना रोहित यादव जी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ महेंद्र यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए, एवं आगे महासचिव ने कहा कि प्रतापगढ़ को एक कर्मठ ईमानदार जिलाध्यक्ष मिलने से यादव समाज को एक नई ऊर्जा के साथ नई दिशा मिलेगी।


 

 



 

कोरोना केयर सेंटर पर जांच कराकर प्राथमिक विद्यालय दिवैनी पहुंचे परदेशी

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता रणविजय सिंह यादव   

मांधाता प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद जिले में बाहर से  आने वाले मजदूरों का सिलसिला तेज हो गया है । जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता विकासखंड के दिवैनी ग्राम पंचायत के आठ लोग भिवंडी से पैदल चलकर महा रानी लक्ष्मी बाई पैरामेडिकल साइंस कॉलेज झांसी पहुंचे । झांसी पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनावायरस की जांच की गई। जांच करने के बाद शुक्रवार को झांसी से बस द्वारा प्रतापगढ़ हादी हाल ले आया गया ।  हादीहाल स्थित कोरोना केयर सेंटर सभी लोगों को जांच के बाद  क्तवारं टीन सेंटर  बीएसए एकेडमी में भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की जांच संदिग्धों की कोरोनावायरस नेगेटिव आने के बाद रानीगंज ले आया गया।  उन आठ  लोगों को  रानीगंज के आचार्य सदाशिव शिक्षण संस्थान राजापुर खरहर में रानीगंज  उपजिलाधिकारी राहुल यादव व तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग  की टीम द्वारा विधिवत जांच की गई। जांच करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम क्वरंटीन  रहने का सुझाव स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिया । शनिवार को परदेसियों को कहा गया कि अपने अपने परिजनों को बुलाकर अपने घर के लिए रवाना हो।  मान्धाता विकास खंड के दिवैनी ग्राम पंचायत के आठ परदेशी  अपने गांव दिवैनी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पर पहुंचने पर ग्राम प्रधान रमेश पटेल द्वारा आठो लोगों को रहने खाने-पीने की सारी सुविधा ग्राम प्रधान रमेश चंद पटेल द्वारा मुहैया कराई जा रही है संवाददाता की टीम जब हकीकत को खंगालने के लिए ग्राम पंचायत दिवैनी पहुंची तो ग्राम पंचायत में पहुंचे आठो परदेशियो  ने ग्राम प्रधान की रमेश चंद्र पटेल की जमकर प्रशंसा । परदेशियो ने   कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा हम लोगों को सारी सुविधा  प्राथमिक विद्यालय  में की जा रही है और समय-समय पर हर लोगों से पूछताछ भी ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही है । ग्राम प्रधान का कहना है कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो मुझे तत्काल बताएं। ग्राम पंचायत में पहुंचे परदेशी इस प्रकार हैं । बिहारी लाल पटेल ,  राजेंद्र कुमार , पटेल  सुरेश चंद्र पटेल  , अकबर अली अशोक कुमार यादव , वीरेंद्र कुमार पटेल  , सुरेंद्र कुमार पटेल, अयोध्या प्रसाद पटेल  आदि लोग उपस्थित रहे।