Sunday, May 3, 2020

कोरोना केयर सेंटर पर जांच कराकर प्राथमिक विद्यालय दिवैनी पहुंचे परदेशी

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता रणविजय सिंह यादव   

मांधाता प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद जिले में बाहर से  आने वाले मजदूरों का सिलसिला तेज हो गया है । जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता विकासखंड के दिवैनी ग्राम पंचायत के आठ लोग भिवंडी से पैदल चलकर महा रानी लक्ष्मी बाई पैरामेडिकल साइंस कॉलेज झांसी पहुंचे । झांसी पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनावायरस की जांच की गई। जांच करने के बाद शुक्रवार को झांसी से बस द्वारा प्रतापगढ़ हादी हाल ले आया गया ।  हादीहाल स्थित कोरोना केयर सेंटर सभी लोगों को जांच के बाद  क्तवारं टीन सेंटर  बीएसए एकेडमी में भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की जांच संदिग्धों की कोरोनावायरस नेगेटिव आने के बाद रानीगंज ले आया गया।  उन आठ  लोगों को  रानीगंज के आचार्य सदाशिव शिक्षण संस्थान राजापुर खरहर में रानीगंज  उपजिलाधिकारी राहुल यादव व तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग  की टीम द्वारा विधिवत जांच की गई। जांच करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम क्वरंटीन  रहने का सुझाव स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिया । शनिवार को परदेसियों को कहा गया कि अपने अपने परिजनों को बुलाकर अपने घर के लिए रवाना हो।  मान्धाता विकास खंड के दिवैनी ग्राम पंचायत के आठ परदेशी  अपने गांव दिवैनी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पर पहुंचने पर ग्राम प्रधान रमेश पटेल द्वारा आठो लोगों को रहने खाने-पीने की सारी सुविधा ग्राम प्रधान रमेश चंद पटेल द्वारा मुहैया कराई जा रही है संवाददाता की टीम जब हकीकत को खंगालने के लिए ग्राम पंचायत दिवैनी पहुंची तो ग्राम पंचायत में पहुंचे आठो परदेशियो  ने ग्राम प्रधान की रमेश चंद्र पटेल की जमकर प्रशंसा । परदेशियो ने   कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा हम लोगों को सारी सुविधा  प्राथमिक विद्यालय  में की जा रही है और समय-समय पर हर लोगों से पूछताछ भी ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही है । ग्राम प्रधान का कहना है कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो मुझे तत्काल बताएं। ग्राम पंचायत में पहुंचे परदेशी इस प्रकार हैं । बिहारी लाल पटेल ,  राजेंद्र कुमार , पटेल  सुरेश चंद्र पटेल  , अकबर अली अशोक कुमार यादव , वीरेंद्र कुमार पटेल  , सुरेंद्र कुमार पटेल, अयोध्या प्रसाद पटेल  आदि लोग उपस्थित रहे।
 

 


*  पूर्व नामित पार्षद अजीत सिंह  रोज 400 परिवारों को खाने के पैकेट बनवा कर भोजन कराने की व्यवस्था करा रहे* 




*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

नर सेवा नारायण सेवा के तहत विश्व में फैली कोरोना महामारी के दौरान देश में घोषित लॉग डाउन लगातार बढ़ने से क्षेत्र में गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन पानी व राशन की कोई भी परेशानी ना होने पाए इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर पार्टी के पूर्व नामित पार्षद अजीत सिंह ने अपने कार्यालय पर 28 मार्च से तत्काल किचन सेंटर खोलकर जन सेवा व नर सेवा नारायण सेवा के भाव से 350 से 400 परिवारों को खाने के पैकेट बनवा कर भोजन कराने की व्यवस्था करा रहे हैं पूर्व पार्षद ने बताया कि जान भी जहान भी खान-पान भी और कारोबार काम भी के तहत सरकार को काम करने की जरूरत है सरकारी लाभ का फायदा नहीं मिल पा रहा है और ना ही कोई भी उनकी तरफ ध्यान दे रहा है उन परिवारों की वह निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं इस पुनीत कार्य में उनका सहयोग अनूप सिंह दीपक गुप्ता सर्वेश सिंह सीनू सिंह ज्ञानू सिंह आशीष तिवारी रिंकू आदि  साथी गण दे रहे हैं।



 



 

*नगर निगम लखनऊ के जोन 2 नगर अभियंता (सा0) अमरनाथ ने कराया छोला चावल  का वितरण*




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ  :- नगर निगम लखनऊ के द्वारा नगर आयुक्त इंद्रमणी त्रिपाठी व नगर अभियंता (सा0) श्री अमरनाथ जोन 2 के  कम्युनिटी  किचन    आवास विकास मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम निराश्रितो को छोला चावल  सरकार की तरफ से जरूरतमन्दो को रोज खाना खिलाया जा रहा है। नगर निगम गरीबो के सामने एक साथी बनकर खड़ा हुआ है। और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हमेशा अग्रसर रहते है।  लॉक डाउन के लागू होने के बाद से ही  उसी के चलते नगर निगम लखनऊ जरूरत मन्दो के साथ सहायता के लिये खड़ा हुआ। नगर अभियंता और उनका स्टाफ  लगातार गरीबो की सेवा करने में आगे हुए है उनका कहना है। कि वो पीछे नही हटेंगे।


 

 



 

*अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस आज* 




*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस अंग्रेजी में *(World Press Freedom Day* ) प्रत्येक वर्ष ३ मई को मनाया जाता है। वर्ष *1991* में *यूनेस्को* और संयुक्त राष्ट्र के ' *जन सूचना विभाग* ' ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय किया था। *'संयुक्त राष्ट्र महासभा'* ने भी '3 मई' को 'अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस' की घोषणा की थी। यूनेस्को महासम्मेलन के 26वें सत्र में 1993 में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। इस दिन के मनाने का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के विभिन्न प्रकार के उल्लघंनों की गंभीरता के बारे में जानकारी देना है।इसके उद्देश्यों में प्रकाशनों की कांट-छांट, उन पर जुर्माना लगाना, प्रकाशन को निलंबित कर‍ देना और बंद कर‍ देना आदि शामिल है। *संयुक्त राष्ट्र संघ* के अनुसार इस दिन प्रेस की स्वतंत्रता के सिद्धांत, प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन, प्रेस की स्वतंत्रता पर बाहरी तत्वों के हमले से बचाव और प्रेस की सेवा करते हुए *दिवंगत हुए संवादाताओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है।* 

 *प्रेस* किसी भी समाज का आइना होता है। प्रेस की आज़ादी से यह बात साबित होती है कि उस देश में अभिव्यक्ति की कितनी स्वतंत्रता है। *भारत* जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक ज़रूरत है। आज हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं, जहाँ अपनी दुनिया से बाहर निकल कर आसपास घटित होने वाली घटनाओं के बारे में जानने का अधिक वक्त हमारे पास नहीं होता। ऐसे में प्रेस और मीडिया हमारे लिए एक खबर वाहक का काम करती हैं, जो हर सवेरे हमारी टेबल पर गरमा गर्म खबरें परोसती हैं। यही खबरें हमें दुनिया से जोड़े रखती हैं। आज भी प्रेस दुनिया में खबरें पहुंचाने का सबसे बेहतरीन माध्यम है।