Saturday, May 2, 2020

क्षत्रिय महासभा की संगठन मंत्री ठाकुर सुचिता सिंह द्वारा महामारी मे अनोखी पहल




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी हैदरगढ़ छेत्र की रहने वाली उत्तर प्रदेश क्षत्रिय महासभा की प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर सुचिता सिंह कोरोना जैसी महामारी में अपने समाज के लिए आये दिन हर सम्भव मदद करती रहती है ठाकुर सूचिता सिंह ने हमारे संवाददाता से बताया कि हमने अपने समाज मे कोरोना जैसी महामारी से सुरछित रहने के लिए गमछा मास्क और साबुन वितरित किया है मेरी कोशिश हमेसा रहती है कि जितना हो सके उतना मैं अपने समाज के लिए बेहतर कर सकू ठाकुर सुचिता सिंह क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ से 

संगठन मंत्री उत्तरप्रदेश है ठाकुर सुचिता सिंह आये दिन समाज के लिए कुछ बेहतर करती रहती है जिसके चलते ठाकुर सुचिता सिंह मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है ठाकुर सुचिता सिंह ने कहा

जितना अधिक से अधिक हो सकेगा मैं अपने समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करूंगी जितना हो सकेगा लोगो की हेल्प करूंगी हर सम्भव कोशिश करूंगी की मेरी वजह से कभी किसी को तकलीफ ना हो हर किसी की ज़िंदगी खुशहाल रहे और सुरछित रहें।।


 

 



 

ब्लाक प्रमुख  पिनाहट ने परखी राशन की गुणवत्ता 






पिनाहट। कोरोना वायरस जैसी महामारी में लाभार्थियों को सरकार द्वारा मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन कई जगह से शिकायत आ रही है कि राशन डीलर मानक के अनुरूप राशन नहीं दे रहे  हैं। शिकायत पर शनिवार को  ब्लाक प्रमुख पिनाहट  सुग्रीब सिंह चौहान  राशन डीलर की दुकान पर पहुँचे । और राशन की गुणवत्ता व माप चैक किये।ब्लाक प्रमुख ने पहुच कर राशन लेने के लिये लाइन मे लगे लोगो से सोशल डिस्टेंश बनाये रखने का निवेदन किया । लोगों से कहा कि उनके साथ  राशन की दुकान पर घटतोली या राशन डीलर द्वारा कम देने जैसी कोई भी समस्या है वे बेझिझक फोन करे।  उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण होगा । सरकार द्वारा दी जा रही मदद हर आदमी तक पहुँचायी जा रही है । जिसे रोकने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करवायी जायेगी।  ब्लॉक प्रमुख विप्रावली स्थित  राशन की दुकान व कस्बा मे दो राशन की दुकान पर पहुचे । इस दौरान लोगो से उन्होंने निवेदन किया कि वे सभी मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले वो भी जरूरी काम होने पर ही।


 

 



 



थाना असंद्रा पुलिस द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई






हसन सिद्धौर दैनिक अजोध्या टाइम्स

सिद्धौर बाराबंकी: थाना असंद्रा  मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने देवीगंज निवासी विजय बहादुर तथा बाजार पुरवा निवासी रामदीन को धर दबोचा l इनके पास से पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है l पुलिस ने पकड़ में आए लोगों खिलाफ संबंधित अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है l


 

 



 



क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर समाजसेवियोंद्वारा करो ना वायरस से बचाने के लिए जरूरतमंदों को गमछे व मार्क्स वितरण किए गए




हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स

  सिद्धौर बाराबंकी:क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर समाजसेवियों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरतमंदों को गमछे व मास्क वितरित किए गए l

   शुक्रवार को मजदूर दिवस के मौके पर श्री मृत्युंजय मिश्र स्मारक जूनियर हाई स्कूल पूरे भवन सूरजपुर के संस्थापक देवानंद मिश्र ने कोरोना से बचाव के लिए जरूरतमंदों को गमछे वितरित किए l उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों में गमछे बांटे गए साथ ही क्षेत्रीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया l इसी क्रम में असंद्रा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में भी केंद्र प्रभारी हिमांशु चौरसिया द्वारा मास्क वितरित किए गए l