Saturday, May 2, 2020

घर बैठे ई-संजीवनी सेवा के माध्यम से लें चिकित्सीय परामर्श



शिवपुरी, 02 मई 2020/ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के लिए ई- संंजीवनी सेेवा प्रारंभ की जा रही है। इस सुविधा के आधार पर आम नागरिक घर बैठे अपनी किसी भी तरह की बीमारी के बारे में चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकते है। 
शनिवार को सीएमएचओ डॉ ए एल शर्मा ने जिला चिकित्सालय में ई- संजीवनी ओपीडी का शुभारंभ किया। इस दौरान सिविल सर्जन भी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नागरिकों को अपने मोबाइल नम्बर पर ीजजचेध्ध्मेंदरममअंदपवचकण्पद लिंक पर क्लिक करने पर अपनी जानकारी भरनी होगी और जब उसे सबमिट करेंगे तो एक नम्बर प्राप्त होगा। उस नम्बर के आधार पर समय के अनुसार चिकित्सक से सीधे संपर्क कर सकेंगे। इसके उपयोग हेतु प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जिसका उपयोग कर आम नागरिक बिना अस्पताल पहुंचे, पूर्ण परामर्श प्राप्त कर सकेगा। इस तरह से हम अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलेंगे और कोरोना संक्रमण से भी बचेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील की जा रही है कि उक्त सुविधा का उपयोग करें। 

 

 



 

करोना संक्रमण से अलर्ट को डाउनलोड किया जा रहा आरोग्यसेतु ऐप

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-कोरोना को लेकर सतर्क करने वाले आरोग्य सेतु ऐप को तीन लाख लोगों के मोबाइल में डाउन लोड कराने की तैयारी की गई है। अब तक 84 हजार लोगों के मोबाइल में यह ऐप डाउन लोड कराया गया है। टारगेट पूरा कराने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है।

कोरोना को मात देने के लिए सरकार की ओर से आरोग्य सेतू ऐप बनाया गया है। इसके जरिए आपके आसपास होने वाले कोरोना मरीज के बारे में जानकारी देता है। इसके अलावा कोरोना से संबंधित सरकार द्वारा दी जाने वाली जानकारी भी इस ऐप उपलब्ध रहती हैं सरकार का जोर ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना है। ताकि कोरोना को मात दी जा सके इसी क्रम में प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों की मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर आने की तैयारी शुरू की है फिलहाल तीन लाख लोगों के मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कराया जाएगा । इसका टारगेट तय करते हुए डीएम ने जिला सेवायोजन अधिकारी इसका नोडल अधिकारी बनाया है। मुख्य विकास अधिकारी ने पिछले दिनों इस ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच डाउनलोड कराने के लिए अफसरों की मीटिंग की थी जिसमें फैसला हुआ था कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड करें । जिला सेवायोजन अधिकारी सुमति कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन लाख लोगों के मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करवाना है। इसके लिए सभी अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मदरसा शिक्षकों से लेकर वकीलों डॉक्टरों सभी शिक्षकों और अन्य व्यवस्थाओं वह गतिविधियों मैं लगे लोगों के मोबाइल में ऐप को डाउनलोड कराने को कहा गया है । उन्होंने आह्वान किया कि लोग अपने मोबाइल में ज्यादा से ज्यादा इस ऐप को डाउनलोड करें ताकि कोरोना को लेकर मां दी जा सके । प्रशासन भी अपने स्तर पर आरोग्यसेतु ऐप डाउनलोड करा रहा है  दुमेला रोड, पान दरीबा,पर भी प्रशासन ने वाहन रोक कर आरोग्यसेतु ऐप डाउनलोड कराया उन्होंने इसको लेकर फैली भ्रांतियों को भी वह भी दूर किया है । कहा है कि यह सिर्फ कोरोना को लेकर आने वाले अलर्ट के बारे में जानकारी देता है ।आपकी कोई निजी जानकारी नहीं लेता है। इसको लेकर जो भ्रांतियां फैली हैं वह पूरी तरह गलत हैं।

मदद एक आस समिति द्वारा 8 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- मदद एक आस समिति द्वारा 8 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया यह रक्त 16 वर्षीय बालिका सबाना खातून नाम की बच्ची के b निगेटिव ग्रुप का रक्त चढ़ना था। परिवार द्वारा 2 यूनिट रक्त की व्यवस्था ही हो पाई थी। ऐसे में मरीज के परिचित का फोन समिति के सदस्य के पास आने पर आगे की कार्यवाही करते हुए संस्था के ग्रुप में संदेश डाला गया जिससे सदस्य सक्रीय होते हुए लखनऊ के रक्तदाताओं से संपर्क किया गया और 6 यूनिट रक्त समिति द्वारा डिवाइन हॉस्पिटल, लखनऊ में दिलवाया गया।।सभी रक्तदाता रोजदार होने के बावजूद भी बिना कुछ परवाह किए मोहम्मद शाहबाज,अल्बाब, मोहम्मद इमरान , सेहवाग , गुज्जर ने अपना b नेगेटिव रक्त दिया।।


बेजुबानों की सेवा कर रहे जय भोले सेवा समिति के पदाधिकारी



शाहाबाद,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जहां एक तरफ देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है  सरकार ने लॉक डाउन घोषित किया हुआ है जिस कारण इंसानों ही नहीं वरन बेजुबान जीव जंतुओं को भी दाना -पानी की समस्या हो गई है । इस विकट परिस्थिति को देखते हुए सामाजिक संस्था जय भोले सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर ने समिति के  पदाधिकारियों के साथ  आज शाहाबाद के हर तिराहे, चौराहे एवं गलियों में जाकर अन्ना पशुओं को अपने हाथों से घास खिला कर भूखे पशुओं की भूख मिटाई ।बेजुबानों की सेवा में श्याम जी बाजपेई, सनी अग्निहोत्री विक्रम राठौर आदि लोगों का काफी योगदान रहा।