Saturday, May 2, 2020

आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से कच्ची शराब माफियाओं में हड़कंप



शाहाबाद,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी हरदोई श्री रविशंकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 2-05-2020  को आबकारी टीम द्वारा थाना शाहाबाद के  खेड़ा बीबीजई एवं कांशीराम कालोनी में आकस्मिक दबिश दी गई ,दबिश के  दौरान लगभग 235 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 2200  किलोग्राम लहन एवं 4 शराब की भट्टिया बरामद  हुई, शराब  एवं भट्टियो को  कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। एक महिला मुन्नी पत्नी दया प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा कुल 4 व्यक्तिओ के विरुद्ध  आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 60(2) के तहत अभियोग दर्ज किये गए। आबकारी टीम में  आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर अखिलेश बिहारी वर्मा,  हेड कांस्टेबल बलवन्त सिंह सेंगर, विक्रम देव चौधरी, कांस्टेबल सुमन तथा थाना प्रभारी  शाहाबाद मय टीम मौजूद रहे।


 

 



 

विधायक ने कोरेंटाईन सेंटर पहुंचकर लोगो को वितरित किया भोजन



हरपालपुर/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)देश मे कॅरोना वायरस के संक्रमण से फैली वैश्विक महामारी से आमजन परेशान है।एक तरफ अपने घरों से दूर दराज गैर प्रान्तों में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवारों का भरण पोषण करने बाले गरीब व मध्यम परिवारों के साथ आज रोजी रोटी का संकट है।इस मुसीबत की घड़ी में भाजपा विधायक ने शनिवार की गम्भीरी बालिका इंटर कालेज श्री मऊ में पहुंचकर कोरेंटाइन किये गए लोगो को भोजन वितरित किया तथा ग्रामीण इलाकों के लोगो को भी राहत सामग्री वितरित की।
  कॅरोना वायरस के संक्रमण से देश मे फैली वैश्विक महामारी से गरीबो एवं मजदूरों के परिवार के सामने आज दो जून की रोटी का संकट उतपन्न हो गया है।अपने अपने घरों से दूर रहकर गैर प्रान्तों में मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करने बाले लोगो के सामने यह कॅरोना वायरस मुसीबतों का पहाड़ बना हुआ है।सवायजपुर विधान सभा क्षेत्र के अति दुर्गम इलाके से गैर राज्यो में काम करने बाले लगभग 48 लोग लॉक डाउन के बाद अपने अपने घरों को जब वापस लौटे तो उन्हें 14 दिनों के लिए गम्भीरी बालिका इंटर कालेज श्रीमऊ  कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया है।शनिवार को विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने पहुंचकर लोगो को भोजन वितरित किया।इसके उपरांत उन्होंने श्रीमऊ, करनपुर,अरवल,नंदना, सिया,मंगरौरा सहित एक दर्जन गांवों के एक सैकड़ा गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।इस मौके पर विधायक ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस कॅरोना जैसी वैश्विक महामारी पर विजय पाने के लिए सभी लोग आरोग्य सेतु एप को अधिक से अधिक डाउनलोड करे।तथा शासन व प्रशासन का सहयोग करते हुए बताये जा रहे नियमो का पालन करें।उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखे व दूसरों को भी सुरक्षित रहने में सहयोग करे।विधायक ने लोगो से कहा कि इस विषम परिस्थितियों में क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को भूँखा नही रहने दिया जाएगा।इसके लिए हमारे कार्यकर्ता लगातार लोगो के बीच रहकर उनकी मदद करेंगे।फिर भी अगर किसी के सामने कोई समस्या हो तो वह उन्हें फोन कर सकता है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरबाजे हमेशा खुले है।उनकी समस्या का निदान कराने की कोशिश की जाएगी।विधायक ने अरवल थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह सहित समस्त पुलिस टीम को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किये तथा इन कॅरोना फाइटर्स का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज,दीपांशु सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ राजपूत,मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत,विकास श्रीवास्तव व खण्ड विकास अधिकारी सांडी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


 

 



 

36 दिन से घर घर पहुँचा रहे सपा नेता राशन राहत सामग्री पैकेट



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज 36 वें दिन से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के आवास विकास कालोनी में ज़रूरतमंद लोगों को राहत पैकेट देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि हम लोग एक छोटी सी कोशिश कर ज़रूरतमंद परिवारों तक घर घर राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद गरीब व ज़रूरतमंद हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार 36 दिनों से राशन राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे।
इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, अबनीश पांडेय, सुधीर गुप्ता मिन्ना, अभिषेक शुक्ला, अंकित सिंह,सुमित झा, अजय यादव, सुमित यादव मौजूद रहे।



 



 

प्रशाशन के नियमो का पालन करते हुए लोगो को कर रहे जागरूक: श्रिया गुप्ता



हरदोई: (अयोध्या टाइम्स)सामाजिक कार्यो में अग्रिणी बेटियां फाउंडेशन लॉक डाउन के पहले फिन से ही मलिन बस्तियों में जाकर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है व घर घर जाकर महिलाओं एवं बेटियो को निःशुल्क सैनेटरी पैड व मास्क वितरण कर रही है सदैव सामाजिक क्षेत्र में अग्रिणी रहने वाली बेटियां फाउंडेशन प्रशाशन के नियमो का पालन करते हुए लगातार लोगो की सहायता कर रही है प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता ने बताया कि वह प्रतिदिन मलिन बस्तियों में जाकर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है व निःशुल्क सैनेटरी पैड व मास्क भी लोगो को उपलब्ध करा रही है वो कहती है कि जब पूरा देश कोरोना जैसे घातक महामारी से लड़ रहा है ऐसे में लोगो को जागरूक करना व स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि प्रशाशन के नियमो का पालन करते हुए सभी को अपने अपने घरों में रहना चाहिये व कोरोना से लड़ने में देश का सहयोग करना चाहिए जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता ने कहा कि वह अधिक से अधिक लोगो को आरोग्य सेतु ऐप्प के प्रति जागरूक कर रही है जिससे लोग और भी अधिक सजग हो सके वो कहती है कि आरोग्य सेतु से अपने आस पास के लोगो को कोरोना वायरस से सजग कर सकते है व उन्हें जागरूक कर सकते है।


इस दौरान बेटियां फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता,जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी अमन नागर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।