Saturday, May 2, 2020

फास्टरमाइंड इंग्लिश के छात्र अमन अंग्रेजी में 96 % अंक प्राप्त करके अंग्रेजी के क्षेत्र में बना जिला टॉपर

मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में अधिक रिजल्ट का नया कीर्तिमान स्थापित करने वाला फास्टरमाइंड इंग्लिश बना नंबर वन कोचिंग संस्थान यह कोचिंग संस्थान लाल बंग्ला के पीछे दुर्गा मंदिर वाली रोड में चांदमारी मोतिहारी में स्थित है संस्थान के निर्देशक प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र सहवाग लेक्चरर ऑफ इंग्लिश डिपार्टमेंट डिग्री कॉलेज मोतिहारी ने बताया कि हमारे कोचिंग संस्थान से अमन कुमार को अंग्रेजी में 96 परसेंट अंक प्राप्त हुए हैं जिनका रोल कोड 340 39 तथा रोल नंबर 20010021 , प्रियंका कुमारी को 96% दिव्या कुमारी 96 परसेंट गुंजा कुमारी 96 परसेंट कुंदन 86 परसेंट विशाल 91 परसेंट पिंटू 94 परसेंट सागर 88 परसेंट सूरज 88 परसेंट राजा आलम 88 परसेंट पिंटू 94 परसेंट मनीषा 92 परसेंट काजल 93 परसेंट ममता 95 परसेंट गोल्डन 88 परसेंट प्रमोद 90 परसेंट नासिर 91 परसेंट शाहिद 92 परसेंट सहित सौ परसेंट छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं निर्देशक डॉ सहवाग ने बताया कि हमारे कोचिंग संस्थान से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप इनाम दिया जाएगा द्वितीय पुरस्कार के रूप में रेंजर साइकिल तृतीय पुरस्कार के रूप में दीवाल घड़ी दिया जाएगा कोचिंग के निर्देशक डॉ सहवाग ने बताया हमारे कोचिंग संस्थान के गेस पेपर से

 बिहार बोर्ड में सौ परसेंट प्रश्न पूछे गए हैं उन्होंने बताया कि मोतिहारी में हमारा कोचिंग एकमात्र ऐसा कोचिंग है जहां रेगुलर डीपीपी की व्यवस्था तथा प्रत्येक चैप्टर के लिए असाइनमेंट की व्यवस्था है अपनीसफलता के लिए छात्रों ने संस्थान के निदेशक डॉ सहवाग को बधाई देते हुए कहा कि आज जो सफलता मिली है इसके लिए सर को बधाई देते हैं जिन के मार्ग पर चलकर सफलता हासिल हुआ है इनके सफलता के लिए बधाई देने वालों में हरसिद्धि के विधायक राजेंद्र कुमार राम राजेश कुशवाहा डॉक्टर शमीम अहमद श्याम बाबू प्रसाद यादव पूर्व विधायक बबलू देव अशोक यादव प्रमोद सर हरिओम सर रमेश सर उमेश तिवारी सर सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बधाई दी है , fastermind English chandmari Motihari के निर्देशक जिले के सुप्रसिद्ध  नेता पूर्व विधायक प्रतिनिधि केसरिया अदया यादव के सुपुत्र हैं अभी के वक्त में संस्थान के निर्देशक ने बताया वायरस के वजह से कोचिंग संस्थान बंद चल रहा है इस बंदी के दौरान डॉ सहवाग ने छात्रों को घर में रहने की सलाह दी जिससे कि वे इस महामारी से खुद का बचाव कर सकें और साथ ही उन्होंने इस बंदी के दौरान छात्रों को खुद से पढ़ने की सलाह दी और खास करके अधिक से अधिक किताबों का अध्ययन करने की सलाह दी जिससे कि इस बंदी का असर उनके जीवन पर न पड़े और अंत में कोचिंग के निर्देशक डॉ सहवाग ने कहा सफलता प्राप्त करने का एकमात्र उपाय निरंतर पढ़ाई करते रहे और पढ़े हुए बातों को बार-बार रिवाइज करते रहें जिससे आप अपने लक्ष्य पर मुकाम को आसानी से हासिल कर सकें।

 

कोरोना के कहर के बीच प्रकृति की मार, क्षति का अवलोकन कर सरकार दे मुआवजा।: शिवम कुमार

एक ओर देश मे जहाँ कोरोना संकट है वही  बिहार के पूर्वी चम्पारण समेत कई हिस्सों में बारिश की पानी से किसानों की मेहनत पानी फेर दिया गया है. खेत से लेकर खलिहान तक पानी जमा थी जिसके कारण अनाज खराब हो गया .उक्त बातें चिरैया विधानसभा  के युवा नेता   पूर्व प्रदेश नगर निकाय जदयू राज्यकार्यकारणी सदस्य शिवम कुमार ने  कहीं की गेहूं की फसल पानी में गिरा है तो कहीं काटी गयी फसल पानी में डूबा हुआ है. किसानों की मेहनत आंधी और पानी से खेतों में डूब गया है.   पिछले कई वर्षों से किसान मौसम की मार झेल रहे हैं. कभी सूखे का प्रकोप, तो कभी बारिश की तबाही. एक के बाद एक आफत किसानों का पीछा नहीं छोड़ रही है. पिछले कई दिनों  में  हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है.गेहूं की जो फसल अभी खेत में ही लगी थी, वह गिर गयी है. ओलावृष्टि से बालियां बिखर गयी हैं. वहीं, जहां फसलों को काट कर अभी खेतों में छोड़ दिया गया था, वहां पानी लगने से काफी क्षति हुई है. फसलों की इस बर्बादी से किसान काफी हताश हैं।युवा नेता शिवम कुमार का कहना है कि बारिश में फसल कटी फसल रहने के कारण . फसल खराब हो जाना तय है जिसके कारण इस साल भी किसानों कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पायेगी।सबसे मुश्किल हालात उन छोटे और सीमांत किसानों के लिए है जिनके पास दो हेक्टेयर ज़मीन भी फसल उगाने के लिए नहीं हैं.भारत सरकार के कृषि विभाग के आँकड़ों के मुताबिक़ राज्य की जो आबादी कृषि कार्य में लगी है उसमें सीमांत किसानों की संख्या 85 फ़ीसदी से अधिक है।जितने छोटे किसान है सरकार उनको जल्द से जल्द इस संकट से उबर।युवा नेताN शिवम कुमार ने कहा कि सरकार अवलोकन करके फसल क्षति को लेकर किसानों को मुआवजा दिलाने तथा किसानों का ऋण माफ करने की मांग की है ।

 

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म होता है:कैप्टन राजेश कुमार

मोतिहारी।25 बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के एनसीसी कैडेट्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को बहुत ही अच्छे से जागरूक किया यही मोतिहारी के डी. एम. शीर्षक कपिल अशोक ने  बताया कि कोरोना वायरस जैसे इस महामारी में जो कि पूरे विश्व को अपने चपेट में लिए हुए है उसके खिलाफ एनसीसी कैडेटों ने पुलिस प्रशासन के साथ अपने दायित्व का निर्वाह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कर रहे हैं और राष्ट्र हित में में ऎसे महान कार्य करके इन्होने यह साबित भी कर दिया कि मानव सेवा ही धर्म की पराकाष्ठा है मै सुक्रगुजार हूं इन सभी एनसीसी कैडेटों का जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए समाज सेवा के लिए हर परिस्थिति मे  तत्पर हैं ऎसे वीर योद्धाओं का मै हार्दिक वंदन, अभिनन्दन करता हूं यहीं 25 बिहार बटालियन एनसीसी के कर्नल विक्रम सेढा ने बताया कि आज लगातार बाईस दिनों से चल रहे कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने समाज में बहुत ही अच्छे और तेजी से लोगो को जागरूक किया है जिनसे लोग लोग बहुत ही प्रसन्न है और वे सभी लोग एनसीसी के द्वारा दिए गए जानकारी का पालन भी कर रहे हैं और बलुआ चौक पर एनसीसी कैडेट्स के डयूटी के दौरान जदयू के विधान पार्षद के सतिश कुमार बिना मास्क पहने कहीं जा रहे थे तभी उन्हें एनसीसी कैडेटों ने रोका कि अपका मास्क कहां है बिना मास्क लगाए क्यों घुम रहे हैं तो उन्होंने एनसीसी कैडेटों पर भड़क उठे और बताया की हम मास्क नहीं लगाएंगे और एनसीसी कैडेट्स के साथ गलत व्यवहार के साथ पेश आए आदि जिसका कम्पलेन जिला अधिकारी के पास किया गया है यही लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज मोतिहारी के कैप्टेन राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए जारी लॉक डाउन के दौरान एनसीसी कैडेट्स का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है और पुलिस बल से कहीं ज्यादा अच्छा काम कर किया है इनका कर्ज हमलोग कभी भी नही चुका सकते है यहीं सूबेदार हीरा बहादुर गुरुंग ने बताया कि कोरोना के इस महामारी मे एनसीसी कैडेट्स का बहुत ही बड़ी योगदान रहा है जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने समाज मे जागरूकता फैला कर सभी को मास्क लगाने और घर से बाहर ना निकलने के लिए बताते हुए सभी को कोरोना से लड़ाई लड़ने में सहायता किया यहीं यही बीएचएम ईश्वर राना भट ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स सीनियर कैडेटों में गर्ल्स और ब्वॉयज कैडेटों ने मोतिहारी के हर सब्जी मंडी और हर चौराहे पर इनकी ड्यूटी लगाई गई हैं और ये लोगो को जागरूक कर अपना योगदान दे रहे हैं यहीं लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज मोतिहारी के सीनियर अंडर ऑफिसर सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने गरीबों को खाना खिला रहे हैं और जो गरीब है और जिनके पास मास्क लेने के लिए पैसा तक नही है उन्हें खुद से मास्क बना कर  वितरण कर रहे है और एनसीसी कैडेट्स का जिला अधिकारी के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स ने अपना कर्त्तव्यों का निर्वाह कर रहे है सुबह से शाम तक इनकी सक्रियता के विभिन्न हिस्से में देखी जा सकती है और एनसीसी कैडेट्स के द्वारा ये देखने को मिल रहा है कि एनसीसी कैडेट्स किसी भी मुसीबत मे वे हमेशा देश सेवा करने के लिए तत्पर है जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर प्रिती कुमारी,सार्जेंट कौशिक कुमार दुबे कैडेट रवि राज कुमार, गौरव कुमार, संजीव राज, गोलू कुमार, विक्की कुमार, रोहन कुमार , अनु कुमारी, अंजनी कुमारी आदि कैडेट लगातारअपना योगदान देते आ रहे है  इसका नेतृत्व हवलदार रैंक के पी आई स्टाफ पुरन थापा, नायक दिनेश, वीर बहादुर गुरुंग, कलर्क मो. निजामुद्दीन, लाल बाबू राय आदि को है

 

संकट के समय समाधान बनकर गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित हुए राकेश पांडेय

मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहे एवम आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे चम्पारण के गरीब छात्रों के लिए संकट मोचक बना ब्रावो फाउंडेशन।

    ब्रावो फार्मा के चेयरमैन एवम ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने पिछले दिनों लंदन से सोसल मीडिया के माध्यम से चम्पारण के विभिन्न क्षेत्रों से आकर मोतिहारी शहर में लॉज या मकानों में रेंट से रहने वाले गरीब छात्रों को जो लॉक डाउन में फस गए थे और उनको रेंट देने में परेशानी हो रही थीं उनको मदद करने का वादा किया था जिसे शनिवार को पूरा कर दिया।

   श्री पांडेय ने बताया कि शनिवार को दो सौ छात्रों के मकान या लॉज मालिको के खाते में पैसे डाल दिया गया है जिसे छात्रों ने लिंक के द्वारा अवगत कराया था।श्री पांडेय ने उन तमाम लॉज एवम मकान मालिकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस विपदा की घड़ी में छात्र हित में रूम रेंट माफ कर दिया है।

   श्री पांडेय के इस प्रकार के मदद से गरीब छात्रों में हर्ष का माहौल है एवम सभी छात्र श्री पांडेय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कह रहे हैं कि इस विपदा के समय आप मशीहा से कम नहीं है।

   श्री पांडेय ने आगे कहा कि मैं एक चम्पारणवासी  होने के नाते अपने मिट्टी का कर्ज अदा कर रहा हूँ जो मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मै अपनो का दुख दर्द बाटने में थोड़ा अपने तरफ से सहयोग कर पा रहा हूँ।