Saturday, May 2, 2020

सरकार को खुली चुनौती दे रही हैं सत्याग्रह से शिक्षाग्रह:दीप नारायण

मोतिहारी।सत्याग्रह शिक्षाग्रह के अध्यक्ष  दीप नारायण रघुवंशम् के द्वारा चला जा रहा सत्याग्रह से शिक्षाग्रह अभियान रंग लाता नजर आ रहा हैं। उक्त बातें चंपारण की कोने कोने से आ रही है, की शिक्षा के क्षेत्र में नाकामयाब सरकार को खुली चुनौती देने की काम कर रही है सत्याग्रह से शिक्षाग्रह जिसको सुनकर धीरज सर्राफ और मशहूर बॉलीवुड कलाकार सुनील कविराज ने बताया की ऐसे शब्द हमारी टीम के शिक्षाग्रहियों को हौसला बढ़ाने में कारगर नजर आ रही है। और हमारी टीम से अधिक से अधिक शिक्षाग्रही जुड़ रहे हैं। हम सभी का मकसद हर एक घर , हर एक कोने कोने में शिक्षाग्रही हो, जो केवल शिक्षा की बात करें। जैसा कि आप लोग देख रहे हैं हमारे समाज में हर जगह राजनीतिक कार्यकर्ता मिल जाएंगे और केवल राजनीति करते रहते हैं उसी को हमें शिक्षाग्रही बनाकर शिक्षा पर चिंतन करने की जोर देनी है । हर कोने कोने में अब हर किसी की की जिह्वा पर सत्याग्रह से शिक्षाग्रह की रट सुनाई दे रही हैं।

जैसे सत्याग्रह आंदोलन से गांधीजी ने पूरे भारत में क्रांति ला दिए थे ठीक उसी तरह हम शिक्षाग्रह से पूरे भारत में क्रांति ला सकते हैं , इसीलिए हम इसकी शुरुवात बिहार के चंपारण से शुरू कर रहे हैं , जैसे गांधीजी ने सत्याग्रह भी चंपारण की धरती से ही शुरू किया था। शिक्षा उतनी ही ज्यादा जरूरी है जितनी आदमी को भोजन , शिक्षा के बिना हमारा जीवन जीना बेकार है। आज के युग में शिक्षा सिर्फ नाम मात्र हो गया है , सिर्फ परीक्षा पास कर लेना और अच्छी नौकरी पा लेना ही लोग शिक्षा समझते हैं , "शिक्षा के बारे में हमारी जो अवधारणा है उसे आर्थिक इंजन में फिट होने वाले इंसान बनाने की सोच से आगे जाना होगा।" शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे हम दुनिया बदल सकते हैं।।

 

घर मे रहें ,सुरक्षित रहें:राहुल श्रीवास्तव

मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.हम इस कारोना  भायर्स को अपने घर में रह कर दूर कर सकते है हमे इस कारोना को अपने से दूर रखने के लिए सबसे पहले अपने घर में ही रहना पड़ेगा जिसे हम और हमारे परिवार और अपने आस पास के लोगो को इस से बचने के लिए यही कहेंगे कि घर में ही रहे और अपने हाथों को साबुन से धोते रहे किसी भी प्रकार के वस्तु को छूने के बाद तुरन्त अपने हाथों को धो और हम अपने घरों में भी अपने परिवार के सोसल डिस्टेंस बनाये रखे और बहार न जाये जिसे हम इस कारोना भायर्स से बच सके।

 

 

कोरोना को हराने के लिए हमलोगों ने कमर कस लिया है:-मुखलाल राम

मोतिहारी।कोरोना जैसे भयानक बीमारी को हराने के लिए हम सभी जिले वासियों ने कमर कस लिया है, उस रोग से जल्द हमलोग छुटकारा पाने की कोशिश करेंगे, उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष मुखलाल राम ने कही, उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने अपने घर में ही रहकर इस बीमारी से निजात पाने का कष्ट करें, नहीं तो हमारा जिला अन्य जिलों से पीछे रह जायेगा, हमलोग लॉक डाउन का पालन करे, और ज्यादा जरूरी हो तभी बाहर निकले, वो भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए।

 

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पब्लिक सर्विस संस्था के माध्यम से लगातार फॉगिंग मशीन से की जा रही हैं समाज सेवा:गुरुदास कुमार

मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.पब्लिक सर्विस एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वधान में संस्था के  गुरुदास कुमार कोषरक्षक द्वारा प्रखंड कल्याणपुर के ग्राम पंचायत पटना में कोरोना  वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु पंचायत के सभी गलियों में फाॅगिंग मशीन चलाया जा रहा है । जिससे करोना वैश्विक महामारी संक्रमण से बहुत राहत मिलेगी । लेकिन आश्चर्य की बात है कि इतनी बड़ी महामारी  फैलने के बावजूद अभी तक किसी जनप्रतिनिधि द्वारा किसी जनता को कोई सहायता नहीं की जा रही है जो जिला स्तरीय प्रशासन एवं राज्य सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत के आम जनता द्वारा श्री कुमार की काफी सराहना की जा रही है ।श्री कुमार द्वारा यह भी कहा गया कि ग्राम पंचायत पटना के किसी भी आम जनता को कोई परेशानी हो तो मैं 24 घंटे उनकी सहायता करने के लिए तैयार हूं । जब भी मेरी जरूरत महसूस हो मुझे सूचना दें साथ ही इस कार्य के लिए संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह सचिव  रत्नेश कुमार सिंह ने बधाई दिया एव कहाँ है   कि हमारे संस्था का जो उद्देश्य है उसी तरह का कार्य श्री कुमार द्वारा किया जा रहा है। जो काफी सराहनीय है।