मौदहा हमीरपुर। जहां इस समय आधी दुनिया के साथ पूरा देश कोविड 19 कोरोना को लेकर लाकडाउन कर दिया गया है।और सभी को घरों में रहने की अपील की जा रही है।तो वहीं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशानुसार सिसोलर थाना प्रभारी उमापति मिश्रा ने बाइक द्वारा निकाला फ्लैग मार्च और ग्रामीण व कस्बा वासियों सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा और लोगों से लाकडाउन का पालन करने की अपील की।और ग्रामीणों को जागरूकता किया साबुन से हाथ धोने मास्क लगाने का घर में रहने के कहा कोविड 19 महामारी के चलते पूरा देश जंग लड़ रहा है ।
Saturday, May 2, 2020
8 माह तक शारीरिक शोषण कर घर से निकालने का आरोप , सौंपी तहरीर
मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र के एक गांव मे विवाहिता के पति से अनबन होने का लाभ उठाते हुये एक अन्य युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर लगभग 8 माह शारीरिक शोषण करने के बाद शादी से इंकार कर उसे घर से निकाल दिया। पीडित ने कोतवाली मे आज इस मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
अरतरा ग्राम निवासिनी पीडिता की शादी विदोखर गांव मे हुयी थी। बताया गया कि पति की आदते ठीक न होने पर वह ससुराल मे नही रह पायी और लगातार पति द्वारा उत्पीडन से परेशान रही। इसी बीच लरौंद गांव निवासी सौरव सिंह ने उसकी मजबूरी का लाभ उठाते हुये उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा। पति से पीडित होने की वजह से वह सौरव की बातो मे आ गयी और आठ माह पूर्व सौरव उसे उसके ससुराल विदोखर से मौदहा ले आया और मौदहा मे एक किराये का मकान लेकर उसे पत्नी की तरह रख लिया। जब उसने शादी के लिये कहा तो उसे धिक्कारते हुये धमकी दी कि तुम दलित जाति से हो और मै बडी जाति से , अतः शादी सम्भव नही है और ज्यादा कुछ किया तो इसका परिणाम खराब होगा। पीडिता ने सौरव की बहन पर भी आरोप लगाया कि उसने भी जाति शूचक शब्दो के साथ अपमानित कर कहा कि भाई से कभी शादी का सपना नही देखना, अन्यथा तुम्हारा वह अन्जाम होगा कि तुम सोच भी नही सकती। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महाना परिवार की तरफ से जरूरतमंद परिवारों को बांटी गई खाद सामग्री
कानपुर (दैनिक अयोध्या टाइम्स) जहां पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है वहीं पर कई राज्यों का लॉक डाउन का आगे बढ़ जाने से लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है जिसको देखते हुए महाना परिवार ने 335 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की जिसको पा कर जरूरतमंदों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा,अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आगे संकट के दौर से गुजर रहा है हम सभी को नियमों का पालन करना चाहिए जाति पाति धर्म की राजनीति नहीं करनी चाहिए, इस वितरित समारोह में महाना परिवार के भारत गुजराल सोनू बाबा मनोज कुमार राजू लांबा जग महेंद्र अग्रवाल दिलीप कुमार मिश्रा शिव देवी अग्रहरी सीमा ममता मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे
जय गुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा क्षुधापूर्ति अभियान अनवरत जारी
दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रतापगढ़।।शाकाहार एवं सदाचार के माध्यम से आम जनमानस को भगवत भजन का संदेश देने वाली जयगुरुदेव संस्था बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज के आदेशानुसार पूरे देश में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में भूखे असहाय गरीब-गुर्बों के लिए भारत के कोने- कोने में भोजन वितरण अभियान चला रही है। इसी क्रम में जयगुरुदेव संगत- प्रतापगढ़ में भी यह अभियान श्री सूर्यबली सिंह (अध्यक्ष ,जयगुरुदेव संगत- प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश )के कुशल मार्गदर्शन में अनवरत जारी है। संगत के सभी सेवादार भी 'नर सेवा- नारायण सेवा' मान कर पूरे मनोयोग से हर प्रकार की छोटी- बड़ी सेवा में सहभागिता कर रहे हैं। इस भोजन महाप्रसाद वितरण से चिलबिला एवं नगर क्षेत्र की अनेक दलित बस्तियों खानाबदोश बस्तियों प्रवासी मजदूरों एवं अस्पतालों के बेसहारा मरीजों एवं रेलवे स्टेशन के पास के जरूरतमंदों की क्षुधापूर्ति की जा रही है। जयगुरुदेव संगत तहसील -कुंडा एवं जयगुरुदेव संगत तहसील- लालगंज अझारा के प्रेमी सेवादार उत्साह पूर्वक भोजन वितरण में लगे हुए हैं। रोजाना सुबह शाम मिलाकर लगभग 5000 लोगो को भोजन कराया जा रहा है।1 अप्रैल 2020 तक संगत द्वारा सुबह-शाम मिलाकर 121126 लोगों का पका भोजन वितरित कर चुकी है।इस दौरान शासन के दिशा-निर्देशों का स्वयं पालन करते हुए आम लोगों को भी कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। भोजन महाप्रसाद वितरण के इस मानव हितकारी अभियान में श्री राजकुमार विश्वकर्मा,रामकृष्ण मिश्र, अजय सिंह ,वीरेंद्र यादव, बृजलाल गौड़, आनंद चौधरी, विश्राम निर्मल, जगतपाल यादव, सचिन, विवेक सौरभ, शिव साहब, लाल बहादुर, सौरभ सिंह, नोखेलाल, प्रदीप आदि सेवादार लगातार लगे हुए हैं।।