दैनिक अयोध्या टाइम्स ,रामपुर- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लोकडाउन के बीच जिले में मनरेगा कार्य शुरू होने से 205 गांवों में 3836 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। इसका दायरा बढ़ाते हुए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू कराने की कोशिश हो रही है। जिले के सभी विकास खण्डों में शनिवार को रोजगार सेवकों को तलब किया गया। चमरौआ ब्लाक में उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) प्रभुदयाल और खण्ड विकास अधिकारी रामकिशन ने रोजगार सेवकों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनरेगा कार्य आरंभ कराने के निर्देश दिए। संक्रमण से सुरक्षा के लिए सेनिटाईजर, मास्क, साबुन और गमछे भी रोजगार सेवकों को मुहैया कराये। अन्य ब्लाकों में खण्ड विकास अधिकारियों ने रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर सभी ग्राम पंचायतों में कार्य आरंभ कराने की रणनीति बनाई।उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) प्रभुदयाल ने बताया कि जिले की 208 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य चल रहे हैं, जिससे 3836 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। शीघ्र ही सभी ग्राम पंचायतों में कार्य आरंभ होंगे। इसके लिए ब्लाकों में कण्ट्रोल रुम भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने प्रवासी श्रमिकों के जॉब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। नए जॉब कार्ड तुरंत बनाये जाएंगे।
Saturday, May 2, 2020
कोरोना से बचाव के लिए आरोग्य सेतु ऐप हर मोबाइल में होना जरूरी: बेगम नूरबानो
दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने रामपुर में कोरोना के मामलों में इजाफा होने पर फिक्र ज़ाहिर करते हुए अवाम से बचाव के लिए कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से खबरदार करने वाला आरोग्य सेतु ऐप हर मोबाइल में डाउनलोड किया जाना बेहद जरूरी है। इससे बीमारी का पता लगाने में मदद मिलेगी।
नूर महल से पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने शनिवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कोविड-19 के खात्मे के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही कोशिशों को सराहा है। उन्होंने अवाम से कहा है कि यह हर किसी के लिए मुसीबत का वक़्त है। इन्शाल्लाह जल्दी ही इस बीमारी से निजात हासिल होगी। लेकिन जब तक भी बीमारी का खतरा है तब तक पूरी एहतियात बरतें। मुबारक माह रमजान में इबादतें करें और लॉकडाउन पर अमल करें। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन को अपना भरपूर तआवुन दें। बेगम नूरबानो ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए आरोग्य सेतु ऐप एक कारगर पहल है। जिस मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड हो जाता है, उसके पास से अगर कोई संक्रमित इंसान गुजरता है तो ब्लूटूथ के जरिये सेहतमंद शख्स के मोबाइ ऐप में एक अलार्म आ जाता है और वह वायरस फैलने से पहले ही इलाज हासिल कर सकता है। यह ऐप आपकी सेहत के अलावा कोई और मालूमात तलब नहीं करता है। उन्होंने कहा है कि रामपुर में आरोग्य सेतु ऐप का बहुत कम डाउनलोड किया जाना क़ाबिले तशवीश है क्योंकि हमारे जिले में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बेगम नूरबानो ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड ज़रूर करें।
चोरी के आरोप में चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
सुगौली थाना पु ० च ०स्थानीय पुलिस ने चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। जानकरी के अनुसार थाना क्षेत्र के द0 छपरा बहास पंचायत के बनकटवा में शुक्रवार की रात गांव में चार युवकों को देखा और उसे ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में धर दबोचा और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। शंभु सिंह ने स्थानीय थाना में चारों युवकों पर बैटरी चोरी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार युवकों पर आवश्यक करवाई कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मजदूरों की वापसी के लिए राजद नेता का उपवास
मोतिहारी.राजद के नेताओं ने मजदूर दिवस पर 2 घंटे का उपवास रखा मकसद लॉक डाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को फौरन बिहार बुलाने का था. युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ हैप्पी श्रीवास्तव ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार मजदूर दिवस के अवसर पर हम लोग अप्रवासी मजदूरों, छात्र,बेरोजगार युवाओं एवं राशन वितरण में धांधली के विरोध में 2 घंटे के लिए उपवास पर बैठे हैं. जिला महासचिव श्री श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र और बिहार में डबल इंजन की सरकार है फिर भी आम जनता तक मदद पहुंचाने में फेल है 25 लाख से अधिक श्रमिक बाहर में फंसे हैं त्राहिमाम की स्थिति है.