Saturday, May 2, 2020

नगर उपाध्यक्ष रमा सिंह ने दिहाड़ी मजदूरों के 15 दिनों के राशन की कराई व्यवस्था

पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

  लखनऊ :-  प्रशासन के सहयोग से अपने क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी छत्तीसगढ़ के बिहारी मजदूरों को 15 दिनों के राशन की नगर उपाध्यक्ष  रमा सिंह ने कराई व्यवस्था,जबसे लाग डाउन हुआ है वह सैनिटाइजर मास्क और गरीब बस्तियों में भोजन का प्रबंध कर रही हैं वह दिन और रात नहीं देखती हैं जब भी कहीं से फोन आ जाता है तुरंत वहां पर स्वयं भी पहुंचकर वहां का निरीक्षण कर और उन गरीबों को भोजन ‌, मास्क सैनिटाइजर की व्यवस्था कराती हैं, वे अपनी फोटो भी खिंचा ना नहीं पसंद कर रही हैं उनका कहना है यह तो भगवान की सेवा है और भगवान की सेवा में कोई फोटोग्राफी नहीं होती है मानव मात्र की सेवा ही सच्ची मानव सेवा और ईश्वर सेवा है

 

भाजपा महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष रमा सिंह ने कोविंद 19 के तहत लगभग 30 दिनों से निरंतर करीब 25 परिवारों को प्रतिदिन महीने भर का राशन प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तक   पहुंचा रही है, उनके इन कार्यों में सहयोग अवध क्षेत्र के अध्यक्ष  और कैंट विधानसभा के विधायक सुरेश तिवारी, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, और और सरोजिनी नगर विधानसभा के तहसीलदार और लेखपालों के सहयोग से हो रहा है।

 

 

17 मई तक के लिए बढाया गया लॉक डाउन, सरकार ने जारी किया आदेश


पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ






देश में लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. अब इसे बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है. इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया है. ग्रीन और ऑरेंज जोन में थोड़ी राहत दी जाएगी लेकिन रेड जोन में फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी. आगे चलकर सरकार की योजना है कि चरणबद्ध तरीके से इस लॉकडाउन में जनता को धीरे-धीरे राहत दी जाएगी.इससे पहले गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए ट्रेनों के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी. इसके बाद अब रेलवे ने कहा है कि गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. रेलवे ने कहा, ''यात्रियों के रवाना होने से पहले राज्यों द्वारा उनकी जांच की जाएगी और जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होंगे, उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी.''

बयान में कहा गया है कि राज्यों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए यात्रियों को जत्थों में और संक्रमणमुक्त बसों में स्टेशन तक लाया जाएगा. 

इससे पहले गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया था कि रेल से मजदूरों, तीर्थयात्रियों और छात्रों की आवाजाही के बारे में आदेश दे दिए गए हैं. रेलवे बोर्ड इसकी व्यवस्था करेगा. राज्यों को रेलवे बोर्ड से संपर्क करना होगा.





आखिर इंसान क्यों सोचता है मरने की , मुसीबतें सबके पास होती है! पत्रकार प्रशान्त यादव

अरे जिन्दगी जीने का हुनर जरा उन लोगों से भी सीख लो,जिनके पास देखने को आंखे तक नहीं होती! 
पत्रकार -प्रशान्त यादव
बहुत लोग है भारत में जो हर साल आत्महत्या करते हैं ये सब कभी ना सोचे ज़िन्दगी बहुत अच्छी है आज वक़्त बुरा है कल अच्छा होगा जीवन में सुख दुःख तो आता ही रहता हैं, लेकिन इस दुःख को भुला कर ख़ुशी जीने को ही जिंदगी कहते हैं आत्महत्या ऐसा कदम है जिसे पीछे नहीं लौटाया जा सकता। ये भी पढ़ा-सुना है कि जीवन में कभी ना कभी हर एक व्यक्ति इस बात को सोचता है।अगर आप मानसिक तनाव या अवसाद में हैं तो इसमें किसी प्रकार की शर्म, संकोच या छिपाने की बात नहीं है।अपने मित्रों, रिश्तेदारों या चिकित्सक से संपर्क कीजिए। ऐसा कहते हैं इस उदासीन कदम से कुछ सैकंड पूर्व यदि व्यक्ति किसी से बात करे तो वह जीवन में लौटने का इरादा कर लेता है तो बात कीजिए अपने करीबी लोगों से।आत्महत्या एक कमजोर व वेबकूफ व्यक्ति द्वारा उठाया  कदम होता है कोई शाबाशी की बात नहीं। समय उदासीन हो सकता है किन्तु बुरा नहीं। जीवन(झूला) की तरह है।अच्छा-बुरा,बुरे से फिर अच्छा और अंततः अच्छा ही होता है, याद कीजिए इस (झूला) से मिलने वाले आनंद को।आप कहेंगे ना कि ये खेल बढ़िया था तो बने रहिए सलामत व सकारात्मक मैंने देखा है दोस्तो भीड़ बाहर कितनी भी हो लोग अंदर से बहुत खोखले होते जा रहे है,
आये दिन लोगों को डिप्रेशन से जूझते देख रहा हूँ।आप सभी से प्रार्थना है अगर आपके आस पास कोई ऐसा हो तो थोड़ा सा समय उसे जरूर दीजिएगा कुछ नही भी कर सके तो उनकी बात सुन लीजिएगा।आपका उससे कुछ नही जाएगा पर किसी की जिंदगी बच जाएगी

 

50 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार थाना पीपरपुर को मिली सफलता

 अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी 1 मई 2020 पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने जब अमेठी के कप्तान के रूप कमान संभाली थी तो जिले मे हुई ताबडतोड घटनाओ ने तमाम सवाल खडे किये थे पर बिना मार्ग से बिचलित हुए साहस से चुनौतियो का सामना करते हुए पुलिस मे नई ऊर्जा का संचार किया और आधुनिकीकरण की ओर ले गयी परिणाम स्वरूप डा ख्याति गर्ग के कुशल नेतृत्व मे लगातार अमेठी पुलिस तमाम कामयाबी हासिल कर रही है आज भी पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है

पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए जनपद अमेठी से रूपये 50 हजार व जनपद जौनपुर से रूपये 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त सहित कुल 4 बदमाशो को गिरफ्तार व अभियुक्तों के कब्जे से 2 पिस्टल 5 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2 अदद चाकू, लूट के 6500 रुपए व 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है

 डा0 ख्याति गर्ग बताया कि अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज  रविन्द्र सिंह थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह एंव निरीक्षक देवेश सिंह प्रभारी सर्विलांस मय हमराह तथा थानाध्यक्ष कमरौली उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. तपन दत्त मिश्रा, 2. नन्दन सिंह, 3. शाहरुख खान, 4. विजय यादव को ग्राम रामचन्द्रपुर में सौरभ यादव के अर्धनिर्मित मकान से समय 05:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त तपन दत्त मिश्रा के कब्जे से 1 अदद पिस्टल व 3 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व पूर्व में थाना मुंशीगंज में कारित लूट मु0अ0सं0 165/2019 धारा 392/411/201 भादवि के लूटे हुए 6500/- रू0 बरामद हुआ  अभियुक्त नन्दन सिंह के कब्जे से 1 अदद पिस्टल व 2 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त शाहरूख खान के कब्जे से 1 अदद चाकू बरामद हुआ । अभियुक्त विजय यादव के कब्जे से 1 अदद चाकू बरामद हुआ । अभियुक्त सौरभ यादव सुत राधेश्याम नि0 रामचन्दर पुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी मौके से भाग गया । उपरोक्त अभियुक्तगण दिनांक 1.05.2020 को ग्राम रामचन्दरपुर थाना पीपरपुर अमेठी सौरभ के मकान मे ठहरकर डकैती की योजना बना रहे थे । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 18.11.2019 को थाना मुंशीगंज क्षेत्र में मुर्गीदाना व्यापारी से 10 लाख की लूट, माह फरवरी 2020 को थानाक्षेत्र कमरौली के औद्यौगिक क्षेत्र में डकैती घटना कारित करना स्वीकार किया । इसके अतिरिक्त जनपद भदोही, प्रयागराज, व जनपद जौनपुर में लूट व डकैती आदि घटनाओं को अन्जाम दिया । अभियुक्तों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई जिनके कागजात मांगने पर दिखा न सके । तथा बताए कि पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लट बदल बदलकर घटनाओं को अन्जाम देते है । अभियुक्तगण थाना क्षेत्र पीपरपुर के रामगंज बाजार स्थित शशांक गैस एजेन्सी मे डकैती डालने की योजना बनाते समय ग्राम रामचन्दरपुर मे सौरभ यादव सुत स्व0 राधेश्याम यादव के अर्धनिर्मित मकान मे अवैध असलहा,चाकू व पूर्व मे लूटे गए रूपए के साथ गिरफ्तार किए गए ।