Saturday, May 2, 2020

उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की

पत्रकार-प्रशान्त यादव

करहल:- उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने करहल में भ्रमण कर लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए जागरूक किया ।उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने नगर भ्रमण कर लोगों आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारी दी एवं लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की । इस दौरान उन्होंने कई लोगो के फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड भी करवाया ।


 

मेंटिनेंस का कार्य चलने के कारण सुबह लगभग 9 बजे से 12 बजे तक बाधित रहेगी विधुत आपूर्ति

पत्रकार-प्रशान्त यादव

करहल अवर अभियंता पंकज  कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि  कस्बे में विद्युत आपूर्ति सुबह में लगभग (9-12) बजे तीन घंटे तक मेंटेंनस का कार्य चलने के कारण आपूर्ति बाधित रहती है जो कि कुछ दिनों तक चलेगा | इसके अलावा रोस्टरिंग को छोड़ कर कोई विद्युत कटौती नही की जाती है |

करहल संविदा कर्मी स्टाफ सूची

SSO
1. सतेंद्र कुमार - 9759806500
2. जय सिंह - 9758606342
3.विजेंद्र सिंह- 9039390046
लाईनमैन
1. सुनील कुमार- 9719237623
2.मनोज कुमार- 8954618591
3.रविन्द्र कुमार-9456636581
4.नवलेश- 8851305188
5.अनिल कुमार- 8006366525
6.दिनेश कुमार-9627106643
7.जितेंद्र कुमार- 9528499233
8.गीतम सिंह -9756453949
सिमरऊ संविदाकर्मी स्टाफ सूची
SSO
1.अजीत-7409793361
2.रामपाल सिंह- 9719583340
3.गुरुकेश-9536836814
लाइनमैन
1.राहुल-8273105091
2.रोहित-8445129062
3.अवधेश-9536748202
4.अरविंद-8393091100
5.सुनिल- 9761594570
6.अशोक-9456880715
7.विद्यासागर-9758537423
अंडनी संविदाकर्मी सूची
SSO
1. सुनील कुमार-9412352162
2.विपिन कुमार -9412596880
3.संदीप कुमार-8449562072
लाइनमैन
1.मनोज कुमार-9719330266
2.राजीव कुमार-9719019290
3.शिशुपाल- 9457627904
4.पुष्पेंद्र-6398474298
5.रामकिशोर-9536674112
6.उमेश कुमार-9759870587

आरोग्य सेतु” Aarogya Setu ऐप को डाउनलोड करने हेतु जागरूक किया गया




आज दिनांक 01.05.2020 को पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन फेस 2 के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज, क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूष कान्त राय, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा व जनपद के थानो द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र के चौराहों, मुख्य मार्ग, गलियों में भ्रमणशील रहकर तथा लाउडहेलर के माध्यम से मुनादी कर सभी लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरो में रहें,सुरक्षित रहें, स्वस्थ्य रहें, मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले । कहीं पर भी भीड़ न लगाये । लोगो से सोशल डिस्टेन्स बनाकर रहें तथा थानाक्षेत्र के बार्डर पर लाकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है । जुमे की नमाज व त्यौहार रमजान के अवसर पर नमाजियों से अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ने, कहीं पर भी भीड़ न लगने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में बताया गया । थानों द्वारा मुनादि आदि के माध्यम से आमजनमानस को “आरोग्य सेतु” Aarogya Setu ऐप को डाउनलोड करने हेतु जागरूक किया जा रहा है । जिससे हम सब मिलकर जनपद अमेठी को कोरोना वायरस से मुक्त रख सकें।


 

 




 


सरकार द्वारा महंगाई भत्ता  के स्थगित ( फ्रीज ) किये जाने पर सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र करहल के कर्मचारियों ने किया सांकेतिक विरोध

पत्रकार-प्रशान्त यादव
करहल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं बेसिक हेल्थ वर्कर एवं पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियो  का महंगाई भत्ता के  स्थगित (फ्रीज) किए जाने की पर  आज मजदूर दिवस के अवसर पर सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर  एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष  सचिन यादव के नेतृत्व में सीएचसी करहल पर कैंडल जलाकर सांकेतिक विरोध जताया।इस दौरान सचिन यादव ने बताया कि हम सभी साथी आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लगातार घरों से दूर रहकर पूरे मनोयोग से सेवा कर रहे हैं तब इस तरह महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते फ्रीज करने के आदेश से कर्मचारियों का मनोबल टूटेगा। अतः सरकार को अपने आदेश पर पुनः विचार करना चाहिए।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शंभू सिंह आदेश दुबे अरविंद संखवार सचिन यादव अनुभव संजय राजकुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।