Saturday, May 2, 2020

नगर अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों किया गया सम्मानित




हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स

सिध्दौर बाराबंकी ।स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर में नगर प्रशासन द्वारा नगर के अपने सफाई कर्मियों की सुरक्षा हेतु सभी को गमछा,माक्स, जूते, चश्मा, व अन्य सुरक्षा संबंधित किट का वितरण किया गया। वितरण दौरान नगर के अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी लोग पूरी जिम्मेदारी के साथ स्वयं की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहते हुए सोशल सोशल डिस्टेंस व्यवस्था बनाकर कार्य करे। चूंकि इस ख़तरनाक वायरस से बचाव हेतु साफ-सफाई व्यवस्था कायम कर नगर को स्वच्छ सरीखा रखने कि जिम्मेदारी में आप सभी की अहम भूमिका है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि हकीम अली (बादशाह), नगर पंचायत के अधिकारी वरिष्ठ लिपिक शिवबरदान मिश्रा, लिपिक शिरीष मिश्रा व विजय कर्मी एवं नगर पंचायत के सभी सभासद मौजूद रहे।वहीँ नगर प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए हर कार्य को सुनयोजित तरीके से करते हुए दिखाई दिये इनदिनों नगर प्रशासन के निर्देशों के अनुसार सफाई कर्मचारी भी साफ़ सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य संबंधित कार्य पूरी तत्त्परता के साथ कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो एक सराहनीय कार्य कहा जा सकता है।


 

 



 

25 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना सड़क दुर्घटना में हुई मौत




ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत

*जिला संवाददाता विनय सिंह*

बाराबंकी फतेहपुर

ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई परिजनों का रो रो कर कर बुरा हाल क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ । कुछ दूर बाद पुलिस बैरियर के पास ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया ट्रक में भूसी लगी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम की लिए भेज दिया

एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना सड़क दुर्घटना में हुई मौत परिजनों का रो रो कर कर बुरा हाल बताया जा रहा है कि व्यक्ति एक दिहाड़ी मजदूर जो साइकिल से भट्टे पर काम करने जा रहा था तभी अचानक तहसील फतेहपुर के अंतर्गत कोतवाली बड्डूपुर के भगौली चौकी क्षेत्र में दरियाबाद सहायक शारदा नहर पर महमूदाबाद फतेहपुर मार्ग पर सामने से एक भूत से भरा ट्रक यूपी 91 टी 36 76 आरिफ पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी भगौली 25 वर्ष की लगभग 12:00 बजे मौके पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया बताया जा रहा है कि व्यक्ति शादीशुदा था जिसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं अब देखना यह है कि प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाया जाता है


 

 



 

ठाकुर नेहा सिंह के ऊपर हुए मुकदमे को लेकर भगवा शेरनी कल्पना सिंह के तेवर हुए तीखे




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रेदश कार्यकारणी सदस्य ठाकुर नेहा सिंह के ऊपर प्रतापगढ़ के रामपुर देहात में दर्ज हुआ है मुकदमा जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष ब्याप्त है और युवा पीढ़ी के नावजनो के द्वारा लगातार नेहा सिंह ठाकुर के समर्थन में शोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर नेहा सिंह ने हमारे विशेष संवाददाता से बात करते हुए बताया कि मेरे द्वारा शोशल मीडिया पर 20 अप्रैल को तीन पोस्ट की गई थी जिसमे हमने यह बात स्पस्ट कही थी कि कोरोना जैसी बैकशीन का परीक्षण बेजुबान जानवरों पर न करके जमातियों पर किया जाए इसी पोस्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय के एक जाकिर नाम के  युवक ने मेरे पैतृक निवास प्रतापगढ़ जिले के रामपुर देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया है लेकिन सरकार खुद तय करे कि मै गलत हूँ य सही ,ठाकुर नेहा सिंह पर लगे मुकदमे को लेकर केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक श्री अतुल मिश्र जी व संगठन प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ कल्पना सिंह जी ने अपने साफ शब्दों के मीडिया को रूबरू करते हुए स्पस्ट किया है कल्पना सिंह ने बताया कि मै हिन्दू सनातन धर्म को ही अपना भगवान मानती हूँ हिन्दू सनातन धर्म का हर एक भाई मेरा भाई है हर एक बहन मेरी बहन है अगर किसी भाई बहन पर गैर समुदाय द्वारा हिन्दू संस्कृति व हिन्दू बहनों पर इस तरह गलत कृत्य किये जायेंगे तो निश्चित ही लॉक डाउन खत्म होने के बाद हम अपने केसरिया परिवार के समस्त भाइयों व बहनो के साथ एक विशाल प्रदर्सन करेंगे कोई मेरी हिन्दू संस्कृति को या मेरे हिंदुत्व को अगर दाग लगाएगा तो परिणाम बुरा होगा कुछ मुस्लिम नेता है जो गला फाड़ फाड़ के मंच पर हिन्दू देवी देवताओँ के लिए और हिन्दू धर्म के लिए अभद्र टिप्पणी करते है तब उनके ऊपर क्यो सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नही उठता मय समस्त हिन्दू भाइयो व बहनो से निवेदन करती हूँ कि अपनी संस्कृति व अपने धर्म एवं माँ भारती के सम्मान में हम सभी को एक होकर लॉक डाउन के बाद बहन नेहा सिंह ठाकुर के समर्थन में सड़कों पर उतरकर न्याय दिलाना ही होगा अगर ठाकुर नेहा सिंह पर लगा मुकदमा वापस नही लिया जाता तो मै निश्चित अवगत करा देती हूं कि हजारों लोग मेरे साथ बहन नेहा सिंह ठाकुर  के सम्मान में सड़कों पर उतरेंगे


 

 



 

श्री आदर्श रामलीला समिति अध्यक्ष के द्वारा गरीबों में खाध सामग्री वितरित की गई।



बेनीगंज ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)बेनीगंज नगर में  कोरोना वाइरस के बचाव के लिए लॉक डाउन का पूरा महीना बीत चुका है।जिस को देखते हुए श्री आदर्श रामलीला समिति अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव के साथ अपने निजी आवास पर गरीब असहाय दिव्यांग मजदूर व्यक्तियों को खाद्य सामग्री बराबर वितरित  कर रहे है। इस मौके पर मौजूद  कुश मिश्रा ,अजय जयसवाल ,बबलू सेठ ,प्रतीक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।