Friday, May 1, 2020

 पथराव ही नही पुलिस पर फंेकी गयी थी तेजाब की बोतले

 पुलिस रिपोर्ट में हुआ खुलासा, उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओ व एनएसए के तहत किया गया मामला दर्ज
कानपुर नगर, देश में कोरोना महामारी के बीच कानपुर में गुरूवार को थाना बजरिया नाला रोड क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया था। इतना ही नही उपद्रवियों ने पुलिस पर तेजाब की बोतले भीं फंेकी थी, इस बात 
का ख्ुालासा पुलिस की रिपोर्ट में हुआ है। अभी तक इस ममले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनपर गंभीर धाराओं
तथा एनएसए के तहत केस दर्ज किया गया है, अन्य उपद्रवियों की पहचान तथा धरपकड की जारही है। गुरूवार को पुलिस पर हुए पथराव में दो पुलिस कर्मियों को चोटे आयी थी, वहीं हमले के बाद 200 से अधिक लोगों पर केस भी दर्ज कराया गया। इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है साथ ही लगातार सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उपद्रवियों ने जमकर पथराव करने के साथ ही तेजाब की बातलें भी फंेकी थी, यह भी बताया गया कि पुलिसकर्मियों पर बम तथा गोली भी चलाई गयी थी। पुलिस द्वारा दर्ज करवाई गयी एफआईआर में कहा गया है कि उपद्रवियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया था।





HARI OM GUPTA




चिकित्सक फोन पर भी करेंगे कोरोना संबंधी आशंकाओं का निराकरण रू मंत्री डॉ. मिश्रा






शिवपुरी, 01 मई 2020/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिये कोरोना हेल्पलाइन और कोरोना ई-परामर्श सेवा का मंत्रालय में शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि दोनों सेवाएँ बहुजनहिताय - बहुजन सुखाय के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आमजन कोरोना हेल्पलाइन नम्बर 104 पर फोन कर चिकित्सकों से निरूशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने बताया कि इस नम्बर पर 5000 डॉक्टर परामर्श देने के लिये उपलब्ध रहेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि ये चिकित्सक मध्यप्रदेश के सभी लोगों की कोरोना संबंधी आशंकाओं का फोन पर ही निराकरण करेंगे। इसे प्रोजेक्ट श्स्टेप-वनश् नाम दिया गया है। उन्होने कहा कि आम जनता अपनी जानकारी देकर स्वस्थ रहे, निरोगी रहे और निश्चिंत रहे।
डाक्टर्स से कोरोना ई-परामर्श के माध्यम से सेवा देने की अपील
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना ई-परामर्श सेवा का शुभारंभ करते हुए डॉक्टरों से अपील की है कि वे घर बैठे कोरोना ई-परामर्श के माध्यम से अपनी सेवाएँ प्रदान करें। मरीजों को चिकित्सकीय सहायता उलब्ध कराने के लिये फोन नम्बर 73148-21193 पर मिस्ड कॉल दें। उन्होने कहा कि चिकित्सक https://bitly/India Telemed पर लॉग-इन कर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री विश्वास सारंग और श्री विष्णु खत्री तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला, स्वास्थ्य आयुक्त श्री फैज अहमद किदवई और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


 

 



 



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रसोईयों के खातों में अंतरित किये मानदेय के 42 करोड़

शिवपुरी, 01 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 2  लाख 10 हजार रसोइयों के बैंक खातों में उनके अप्रैल माह के मानदेय की राशि 42 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से मंत्रालय से अंतरित की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव, संचालक जनसंपर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव उपस्थित थे।
हर माह भिजवा रहे हैं मानदेय की राशि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्याहन भोजन योजना के रसोईयों से कहा कि  कोरोना संकट के कारण बच्चों को पके हुए मध्यान्ह भोजन के स्थान पर पैसा एवं खाद्यान्न  दिया जा रहा है। इसके कारण आपको रसोई नहीं पकानी पड़ रही है। इसके बावजूद सरकार को आपका पूरा ध्यान है तथा आपको हर माह 2 हजार रुपए मानदेय की राशि आपके बैंक खातों में भिजवाई जा रही है।
कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे रसोइए भाई-बहन अपने गाँव एवं क्षेत्र में लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक करें। वे उन्हें बताएँ कि कोरोना को हराने के लिए सब लोग आपस में कम से कम 2 गज की दूरी रखें। सभी लोग मास्क लगाएँ। बार बार हाथ धोएँ, स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कहीं भी भीड़ ना लगाएँ। जो मजदूर भाई-बहन बाहर के गाँव में आए हैं, वे अपने घरों में 14 दिनों तक सब सदस्यों से अलग रहें। थोड़ी-सी सावधानी से हम कोरोना से बच सकते हैं।


प्रदेश में 15 दिन में 5.65 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा गेहूँ

शिवपुरी, 01 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में गेहूँ उपार्जन का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। अभी तक प्रदेश में उपार्जन के लिये पंजीकृत 20 लाख किसानों में से 5 लाख 65 हजार किसानों ने अपना 28 लाख मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर बेच दिया है। किसानों को लगभग दो हजार करोड़ रूपये भुगतान भी किया जा चुका है। श्री चौहान मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गेहूँ उपार्जन कार्य की समीक्षा कर रहे थे।
एक दिन में 3.18 लाख एमटी रिकॉर्ड गेहूँ उपार्जन
    प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया है कि आज 58,000 किसानों ने सर्वाधिक 3 लाख 18 हजार एमटी गेहूँ समर्थन मूल्य पर बेचा है, जो रिकॉर्ड उपार्जन है। होशंगाबाद, गुना, हरदा तथा खंडवा जिलों में 50ः किसान अपना गेहूँ समर्थन मूल्य पर बेच चुके हैं। उपार्जित गेहूँ में से 80 प्रतिशत गेहूँ का परिवहन भी किया जा चुका है।
हम्माल एवं तुलावटियों को भुगतान
    मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कुछ स्थानों पर हम्माल एवं तुलावटियों को भुगतान ना होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में यह सुनिश्चित किया जाए कि हम्माल एवं तुलावटियों को समय पर मजदूरी का भुगतान हो जाए।