Friday, May 1, 2020

नीलघर चौराहा, इन्दार एवं जसराजपुर फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज

शिवपुरी, 01 मई 2020/ 33 के.व्ही. आईटीआई उपकेन्द्र के नीलघर चौराहा, 33 के.ही. इंदार एवं जसराजपुर फीडर पर मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण 02 मई 2020 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 
उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक नीलघर चौराहा, सुभाषपार्क, काली माता, गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला एवं राजपुरा रोड से संबंधित क्षेत्र तथा प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र इन्दार, रामगढ़ एवं मड़वासा तथा जसराजपुर, सिरसौद एवं ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 


क्षेत्र में खुलेआम धधक रही हैं शराब की भटटियां






मौदहा हमीरपुर ।एक ओर कोविड -19 महामारी के चलते पूरा देश लांकडाउन है,तो वही दूसरी ओर हमीरपुर में संचालित कच्ची शराब की भटटियां अपना विराट रूप ले चुकी है । प्रदेश में  शराब  फिलहाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। वहीं हमीरपुर में विभागीय अधिकारियों की  मिलीभगत से कच्ची शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है ।मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिजनौडा , छिमौली जैसे तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के शौकीनो की भीड़ उमड़ती  रहती है । सूत्र बताते है कि महंगे दामों पर बिक रही कच्ची शराब की कमाई का हिस्सा विभागीय अधिकारियों तक भी पहुंचता है जबकि विभाग कभी कभी छोटी मोटी कार्यवाही कर अपने नाम गुड वर्क भी दर्ज कराने से नही चुकता। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने  कई बार  आबकारी विभाग कच्ची शराब के कारोबार से अवगत कराने के बाद कार्यवाही की मांग की किन्तु दूरभाष पर की गई गोपनीय शिकायत से कच्ची शराब के कारोबारी अचानक सचेत होकर उन्हें अपना दुश्मन मान बैठते है। जबकि जहां कोरोनावायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है और कोरोना से जंग लड़ रहा है।  वही इस मौके पर भी अवैध कारोबारी कच्ची शराब के ज़रिए मौत का प्रसाद बांट रही है। जिससे जनपद के आलाधिकारी बिल्कुल अनजान है , यह कहना बेमायनी होगा हालांकि आबकारी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई पर फोन रिसीव नहीं हो सका।


 

 



 



कौड़िया के क्वारेन्टाइन किए गए 26 लोगों को रिपोर्ट आने के बाद भेजा गया गांव, होम क्वारेन्टाइन रहेगें सभी लोग






शुक्रवार को थाना कौड़िया के अन्तर्गत एक गांव के कोरोना पाॅजिटिव मिले मरीज के गांव के क्वारेन्टाइन किए गए 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज बसों के माध्यम से उनके गांव भिजवा दिया गया।

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देश पर क्वारेन्टाइन किए गए सभी लोगों को सिटी मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम सदर ने स्वयं की उपस्थिति में सभी लोगों को उनके घर भेजवाया। आश्रय गृह से सभी लोगों को उनके गांव भेजवाने के बाद अधिकारियो ने पूरे आश्रय गृह को स्वयं की उपस्थिति में पूरी तरह सैनीटाइज कराया है।

बताते चलें कि कौड़िया के बिछुड़ी गांव निवासी एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद मरीज के परिजनों सहित गांव के 26 लोगों को डूडा विभाग द्वारा संचालित शहर के आश्रय गृह में 14 दिनों के लिए क्वारेन्टाइन किया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि आश्रय गृह में क्वारेन्टाइन रहे सभी 26 लोगों को अब 14 दिनों के लिए होम क्वारेन्टाइन रहना होगा। वहीं लेवल1 हास्पिटल में भर्ती, कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीजों की लगातार दो निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें लेवल1 हास्पिटल से छोड़ा जाएगा।


 

 



 



अज्ञात कारणों में युवक की मौत,कुँए में मिला शव



बघौली,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) थाना क्षेत्र के गांव लोकवापुर में युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र पुत्र राजमहेंद्र उम्र 35 वर्ष की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गयी।ग्रामीणों के बताने के अनुसार धर्मेन्द्र अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहता था ।धर्मेन्द्र मंदबुद्धि व नशे का आदी भी था।लगभग 15 दिनों पहले अपनी फसल कटाने गांव आया था।शुक्रवार को सुबह परिवारीजनों ने  देखा तो वह घर मे नही था।तो परिजनों ने ढूढना शुरू किया तो धर्मेन्द्र का शव उसके आम के बाग कोने पर कुएं में पड़ा मिला।परिवारीजनों ने फोन से धर्मेन्द्र के पिता को सूचना दी व फोन से ही पुलिस को सूचना दी गयी ।हालांकि परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप नही लगाया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।धर्मेंद्र के दो एक पुत्र उम्र 5 साल व एक पुत्री उम्र 8 साल है।