Friday, May 1, 2020

 अवसाद हूँ मैं 

मानसिक अशांति एवं संताप हूँ मैं 

जीवन की असफलताओं का राज हूँ मैं 

अवसाद हूँ मैं, अवसाद हूँ मैं

 

अमर्यादित आचरण और व्यहार हूँ मैं 

नकारात्मक विचारों का उन्माद हूँ मैं 

अवसाद हूँ मैं, अवसाद हूँ मैं 

 

लक्ष्य में भटकाव और अधूरा प्रयास हूँ मैं 

अनिद्रा और असंतुलित रक्तचाप हूँ मैं 

अवसाद हूँ मैं, अवसाद हूँ मैं

 

 भावनाओं को आहट करने का आधार हूँ मैं, 

अस्त -व्यस्त दिनचर्या और बिगड़े खानपान का कडवा स्वाद हूँ मैं 

अवसाद हूँ मैं, अवसाद हूँ मैं 

 

आशंकाओं का मकडजाल और मन की दुर्बलता हूँ मैं 

भय का बीज और खाद हूँ मैं 

अवसाद हूँ मैं, अवसाद हूँ मैं

 

जीवन की समस्त खुशियों का अंत हूँ मैं... समस्त दुखो का इतिहास हूँ मैं 

अवसाद हूँ मैं, अवसाद हूँ मैं





                                 रचयिता -विघ्नेश्वर मिश्रा


 

 



 


यदुवंशी महासभा प्रतापगढ़ चलवायेगा प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र छात्राओं के लिए निः शुल्क कोचिंग कक्षाएं 






दैनिक अयोध्या संवाददाता  शिव कुमारी यादव

देल्हुपुर प्रतापगढ़। 

यदुवंशी महासभा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाते हुए राजन यादव जिला अध्यक्ष यदुवंशी महासभा प्रतापगढ़ एव सामाजिक कार्यकर्ता दीलिप यादव द्वारा एक सामाजिक निर्णय लेते हुए बताया की आगामी प्रीतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन ख़त्म होते ही हम प्रत्येक  प्रतियोगी छात्र छात्राओं को निः शुल्क कक्षाएं जनपद प्रतापगढ़ में "टारगेट कोचिंग सेंटर " कोहड़ौर बाजार प्रतापगढ़ जो प्रतापगढ़ सुल्तानपुर रोड पर स्थित है नियमित  कक्षाएं लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद शुरू कर दी जायेगी । लॉक डाउन के दौरान जो भी छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं या शिक्षा सम्बन्धी जो भी जान कारी लेना चाहे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करके ले सकते है । 

7897414402 / 8423287178 इस कार्य को सफल बनाने में  राजन यादव जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ एव दीलिप यादव को यदुवंशी महासभा प्रतापगढ़ परिवार अशोक यादव जिला महामंत्री ,रवि शंकर यादव , प्रमोद यादव, धर्मेन्द्र यादव, मनोज यादव, विपिन यादव, अनूप यादव, मनोज यादव, चन्दन यादव, के. के. यादव , विकाश यादव, विनोद यादव, राम रतन यादव, अर्चिता प्रिटिंग प्रेस, चन्द्र कान्त यादव आदि ने अपना योगदान देने को कहा ।


 

 



 



वीर खालसा सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- वीर खालसा सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया की लॉकडाउन से पहले ही दिन से समिति द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरित किया जा रहा है।इसी के तहत आज भी जरूरतमंदों को कच्चा और पक्का दोनों तरफ के राशन उपलब्ध कराया गया अवतार सिंह ने बताया कि आज डूंगरपुर आसरा कॉलोनी,चपटा कॉलोनी,पन बढ़िय, कपड़ा मिल,गड्ढा कॉलोनी,आगा पुर रोड हमें पर भी राशन उपलब्ध कराया गया।अवतार सिंह ने कहा इस वक्त लोग बहुत ही ज्यादा जरूरतमंद है हम सब का फर्ज बनता है कि हम जरूरतमंदों की मदद करें ब पुणे का लाभ कमाएं जब तक भुगतान नहीं हटे गा तब तक वीर खालसा सेवा समिति जरूरतमंदों की मदद करती रहेगी आज भी कंट्रोल रूम के मुताबिक वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 4 वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर 22 में जरूरतमंदों को राशन दिया गया इस मौके पर समिति चेयरमैन निर्मल सिंह समाजसेवी,सचिव सरदार मनमीत सिंह,गुलशन अरोड़ा,परमजीत सिंह,सेवा सिंह ,शंपी अरोड़ा ,सोनू साहनी आदि मौजूद रहे।

मदद एक आस समिति द्वारा किसानों के सम्मान मे एक दीपक जलाने की मुहिम, प्रशासन ने भी बढ़ चड़कर हिस्सा लिया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- एक दीपक अन्नदाता के नाम की मुहिम मदद एक आस समिति ने किसानों के सम्मान में एवम् उनकी मेहनत को सलाम व प्रोत्साहन करने के लिए समिति द्वारा 1 दीपक जलाने की मुहिम रखी गई।। इस मुहिम में शहर के लोगो के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी बढ़ चड़कर हिस्सा लिया जिसमें एक दीपक अन्नदाता के नाम

जिला प्रशासन द्वारा एक दीपक अन्नदाता के नाम की मुहिम को दीपक जलाकर पूरा किया। इस मुहिम में हमारे जिला के अपर  जिलधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता,अपर जिलाधिकारी वित्त राम भारत तिवारी , नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता , उप जिलधिकारी  प्रवीण कुमार जी मौजूद रहकर अपने आवास पर दीपक जलाए।।जिला रामपुर के साथ पूरे देश के लगभग सभी राज्यो में ये दीपक अन्नदाता के नाम के जलाए और उनकी मेहनत को सलाम करते हुए सभी लोगो ने दीप समर्पित करे।।कारोना के इस मुश्किल समय में अपनी जान के परवाह किए बिना हमे अन्न उपलब्ध करवा रहा किसान के लिए सम्मान जरूरी है, मदद एक आस समिति द्वारा सभी लोगों से सोशल मीडिया के जरिए सभी लोगो से अपील की गई थी कि सभी लोग अपने अपने घरों में एक दीपक अन्नदाता के नाम समर्पित करे और दीपक के साथ लिए गए फोटो को अपने सोशल मीडिया पर #anndata के साथ अपलोड करे। सभी लोगो ने क्रम में यही किया। इस मुहिम में राष्ट्रीय क्रान्ति मोर्चा, उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन, समस्त राज्यो के ब्लड सहायता संस्थाएं ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया।। इनमे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हैदराबाद, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब आदि राज्यो के विभिन्न लोगो ने हिस्सा लिया और अपने घरों पर दीपक जलाए।।सभी लोग एक दीपक जला कर अपना फोटो फेसबुक और टि्वटर पर #anndata के साथ पोस्ट करे।।इस मुहिम का आप सभी को हिस्सा बनना है और सफल बनाकर हमारे देश के किसानों का मान सम्मान बढ़ाकर उनको प्रोत्साहित करना है। समिति अध्यक्ष प्रतीक शर्मा व महासचिव विभोर अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।।घर में सक्रात्मक ऊर्जा के लिए जलाए  दीपक : विभोर

दीपक जलाने का उद्देश्य एक मात्र ये नहीं है कि हम किसानों को दीपक जलाने से हम राहत पहुंचा सकते है , ये दीपक इस बात का प्रतीक है कि हम सभी भारतीय अपने किसान भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े है और इसी के साथ ये दीपक हमारे घर, परिवेश व हमारी बुद्धि व मानसिकता को सक्रातमक ऊर्जा प्रदान करेगा और जीवन के आने वाले छड़ों में एक नई ऊर्जा के साथ प्रकाश आएगा।