Friday, May 1, 2020

बाहर से अपने वतन लौटने को लोग हुए मजबूर कई दिनों की पैदल यात्रा कर रहे है लोग




*तहसील रिपोर्ट:-राजशेखर सिंह अमेठी*

 अमेठी उत्तर प्रदेश लाक डाउन के दौरान परदेसी पैदल अपने घरों के लिए जाने को मजबूर उत्तर प्रदेश अमेठी के थाना हलियापुर फैजाबाद अयोध्या बॉर्डर पर आज 7 से 8 लोग पैदल गोंडा को जाने  के लिए निकले थे संवाददाता राज शेखर सिंह ने जब उन लोगों को रोका तो उन्होंने बताया कि हम लोग पैदल कल सुबह फतेहपुर रायबरेली से निकले हैं नीरज कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता राजशेखर सिंह को बताया कि हम सभी फतेहपुर रायबरेली में रहते थे वहां हमें किसी प्रकार की वैसी दिक्कत तो नहीं थी लेकिन हम लोगों के  पास ना तो पैसा था और ना ही खाने के लिए राशन हम लोग जिस मकान में रहते थे उस मकान मालिक ने हम लोगों से किराया नहीं लिया लेकिन खाने की वजह से हम लोगों ने मजबूरन यह कदम उठाया है जब खाने को हमारे पास यहां कुछ नहीं है और ना हम को किसी प्रकार की मदद मिल पा रही है तो हम लोगों ने पैदल अपने घर जाने का निश्चय किया नीरज कुमार ने बताया कि हम कुल 8 लोग हैं नंबर 1 प्रदीप चौधरी अवधेश चौधरी राहुल कुमार सुनील कुमार शिवकुमार विजय कुमार अजय कुमार आदि  सभी लोगों ने बताया कि हम लोग आज दोपहर में हलियापुर थाना बॉर्डर से होते हुए कुमारगंज बॉर्डर पर नीम के छांव के नीचे आराम करने के लिए  रुक गए कुछ देर हम लोग बैठे थे तो बगल में एक घर था इसरार अहमद जी वह हम लोगों के पास आए और हम लोगों से पूछा तो हम लोगों ने सारी कहानी भैया को बताई तो इसरार भाई ने हम लोगों को लाई नमकीन गुड पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई और कुछ पैसे भी दे हम लोग इसरार भैया को लाख लाख दुआएं देते हैं इसरार भैया जैसे आदमी देव तुल्य होते हैं वह एक मुसलमान होकर अपनी इंसानियत का फर्ज निभाते नीरज कुमार ने हमारे संवाददाता से बताया कि हम लोग गोंडा जिला के रहने वाले हैं और वहीं पर जा रहे हैं इस डाउन में हम लोगों को ना तो कोई साधन मिल पा रहा है और ना ही किसी प्रकार की मदद फिर भी इसरार भैया जैसे लोग फरिश्ता बनकर पहुंच जाया करते हैं


 

 



 

कोरोना महामारी से बचने के लिए व दुसरो को बचाने के लिए पुलिस टीम को जिला अध्यक्ष ने बांटे  सेनेटाइजर



सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)उत्तरप्रदेश आदर्श ब्यापारी एशोसिएशन के द्वारा सेनेटाइजर वितरण किया गया।
   विवर्णानुसार आज उत्तरप्रदेश आदर्श व्यापारी एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष  राजेश सोनी व जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने हरदोई पुलिस अधीक्षक कार्यलय में सी०ओ०सिटी के कार्यलय में जाकर सेनेटाइजर वितरित किया। उसके बाद कोतवाली बेनीगंज में पहुचकर कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी व उनकी टीम को सेनेटाइजर वितरित किया। वही वापस में प्रतापनगर चौकी प्रभारी को सेनेटाइजर दिया। इस मौके पर एशोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा,प्रदेश प्रवक्ता पवन शुक्ला,जिला महासचिव अनुज सिंह जिला महामंत्री पंकज गुप्ता प्रतापनगर अध्यक्ष राजेंद्र पाल सिंह,दिनेश गुप्ता व एशोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


 

 



 

6 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा, कस्बे में स्थिति पूरी तरह से काबू



पिहानी,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कस्बे से 6 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए हरदोई के लिए भेजा गया। सभी लोग सब्जी बेंचने वाले हैं। सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कस्बे में कोरोना महामारी को लेकर स्थिति पूरी तरह से सही है। इस आपदा से बचाव के लिए स्वास्थ्य टीमें पूरी तरह से सजग हैं। वहीं कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपाल, चित्तर, सुभाष, शिव कुमार, मगरे निवासी मोहल्ला मीरसराय व राम चन्द्र निवासी मोहल्ला कोटकलां को क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया है और कोई भी चिंता की बात नहीं है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से  लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि शासन की गाइड लाइन का पालन करें और अति आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बेवजह घूमने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


 

 



 

मुख्य विकास अधिकारी ने किया पशु कन्ट्रोल रूम, बैंक कन्ट्रोल रूम एवं गेहूॅं क्रय कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि में जनसामान्य को आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद में बनाये गये पशु कन्ट्रोल रूम, बैंक कन्ट्रोल रूम एवं गेहूॅं क्रय कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।


       पशु कन्ट्रोल रूम जो कि प्रधान डाकघर के सामने पुराने पशु चिकित्सालय में संचालित है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पहुॅंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा पशुपालकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में नोट करायी गयी समस्याओं एवं उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी की गयी। कन्ट्रोल रूम में कुल 45 पशु पालको द्वारा समस्यायें नोट करायी गयीं, जिनका निस्तारण किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दो पशु पालको उमाशंकर एवं यासीन से वार्ता की गयी कि उनके द्वारा कन्ट्रोल रूम नोट करायी गयी समस्या का निराकरण हो गया है। दोनों पशु पालको द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी समस्या का निराकरण हो चुका है। कन्ट्रोल रूम में मौके पर उपस्थित डा0 प्रकाशवीर, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सदर एवं डा0 ओ0पी0 पाण्डेय,पशु चिकित्सा अधिकारी को कन्ट्रोल रूम मंे प्राप्त समस्याओं के त्वारित निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।
          इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एल0डी0एम0 कार्यालय में बने बैंक कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा खाता धारकों द्वारा बैंक से संबंधित नोट करायी गयी समस्याओं के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया गया । मौके पर उपस्थित एल0डी0एम0 श्री बी0 के0 शुक्ला अवगत कराया गया कि 12 प्राप्त शिकायतों का उनके द्वारा त्वारित निस्तारण किया जा चुका है। तदोपरांत उप संभागीय विपणन अधिकारी कार्यालय में स्थापित किए गए गैेहूॅं खरीद कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गेहॅॅंू की सरकारी खरीद के संबंध में जानकारी तथा शिकायतों व समस्याओं के निराकरण की स्थिति का निरीक्षण किया गया। शिकायत पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि अब तक कुल 60 शिकायतें पा्रप्त हुई थीं, जिनका निस्तारण किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित ए0आर0सी0एस0 एवं डिप्टी आर0एम0ओ0 से केन्द्रों पर बोरों की उपलब्धता एवं कृषकों के भुगतान की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की गयी।