Friday, May 1, 2020

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है की लॉक डाउन का पालन करें 






दैनिक अयोध्या टाइम्स  संवाददाता प्रियाशु मौर्य 

प्रतापगढ़/गौरा।।कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है की सरकार द्वारा लॉक डाउन लिए गए फैसले का बखूबी पालन करते हुए अपने अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे। जिससे कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से बचा जा सके। यह बाते मदन यादव सपा नेता ने लोगों से अपील करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि हम सब को जागरूक होकर करो ना पर विजय हासिल करने के लिए सभी को एकजुट होकर अपने-अपने घरों में रहना होगा।सपा नेता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे तन मन धन से जरूरतमंद व गरीब असहायो लोगों की मदद में निरंतर तत्पर है जिनका बराबर सहयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसी को खाने पीने की समस्या नहीं पैदा होने पाएगी। यदि करोना को हराना है तो आमजन को एकजुट होकर लाडा उनकी पूरी गंभीरता से पालन करना होगा क्योंकि पूरा जीवन अमूल्य है घरों में सुरक्षित रहा जा सकता है उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की सर्किल तोड़ने का एकमात्र संभव उपाय है सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें कोरोनावायरस से लोगों को डरने की नहीं बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है उन्होंने सभी लोगों से मास्क वह  सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है इस मुश्किल वक्त में एक इंसान से दूसरे इंसान के साथ खड़ा हो बस यही इंसानियत है। उन्होंने कहा कि परिस्थिति विपरीत हो चुकी है, काफी लोग बेरोजगार हो चुके हैं गरीब असहाय निराश्रित तथा दिहाड़ी मजदूर के सामने खाने पीने का संकट खड़ा है ऐसे मुश्किल में भारी दवा में समाज के अन्य दानदाताओं को जरूरतमंदों की मदद में आगे आने का आह्वान किया।


 

 



 



जहाँ कोरोना के कहर से परेशान था किसान मौसम ने भी किसानों को किया बेहाल




*ब्यूरो रिपोर्ट:-बिजय कुमार पाण्डे आजमगढ़*

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आज सुबह बदले मौसम ने किसानों को किया बेहाल इस साल हो रही लगातार बरसात की वजह से किसान अपनी फसलों को सुरक्षित नहीं कर पा रहा है कुछ किसान जो अभी तक गेहूं की माडाइ  दवाई नहीं कर पाए थे  उन का गेहूं खलियान में ही भीग कर खराब हो रहा है आज सुबह सुबह हुई झमाझम बारिश कुछ लोगों को तो बहुत ही खुशनुमा लगी लेकिन किसानों के लिए आफत बन के आई। करोना के संकट काल में जहां बेरोजगारी  इस तरह बड़ी हुई है वहां पर किसानों का भी बुरा हाल है । एक तरफ करोना की मार दूसरी तरफ मौसम की मार से किसान दोहरी मार से परेशान हैं। इस संकट की घड़ी में केसरिया हिंदू वाहिनी यह आवाहन करता है कि जो लोग सक्षम हैं वह अपने अपने इलाके में यह सुनिश्चित करें की उनके इलाके में कोई भूखा पेट ना सोए साथ ही केसरिया हिंदू वाहिनी ने सबको आश्वस्त कराया है कि वह और उनका संगठन लोगों की हर संभव मदद करेगा।


 

 



 

राजमाता रफत जमानी बेगम की तस्वीर के व्यवसायिक प्रयोग से शाही परिवार नाराज 

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां कम्पनी के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- एक व्यवसायिक कम्पनी द्वारा रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की पत्नी राजमाता रफत जमानी बेगम की तस्वीर के अपने उत्पादों के प्रचार के लिए प्रयोग किये जाने से शाही परिवार सख्त नाराज है। उनके पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने कहा है कि बगैर अनुमति के तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर वह कम्पनी के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली मशहूर शख़्सियत हैं। उनकी नज़र शुक्रवार को गुड अर्थ इंडिया नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पड़ी। इस सोशल मीडिया एकाउंट से परिधान बिक्री से सम्बंधित व्यवसाय किया जा रहा था, जिसमें राजमाता रफत जमानी बेगम ऑफ़ रामपुर की सुन्दर एवं आकर्षक तस्वीर को अपने बिज़नेस प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं, राजमाता साहिबा की तस्वीर के साथ मौजूदा दौर के कुछ चित्र भी जोड़कर इस इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाले गये थे। राजमाता रफत जमानी बेगम ऑफ़ रामपुर की तस्वीर के कमर्शियल यूज़ पर उनके पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि गुड अर्थ इंडिया ने राजमाता रफत जमानी बेगम ऑफ़ रामपुर की तस्वीर के कमर्शियल यूज़ के लिए पूर्व में कोई लिखित या मौखिक अनुमति नहीं ली है और उनकी तस्वीर का इस्तेमाल अपने कारोबारी फायदे के लिए करके अपराध किया है। इस तरह से उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया जाना बहुत गलत है। उनहोंने कहा है कि वह गुड अर्थ इंडिया के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। मेरी दादी राजमाता रफत जमानी बेगम साहिबा की तस्वीर का कारोबारी इस्तेमाल करने से पहले गुड अर्थ इंडिया नामक संस्था ने कोई इजाज़त नहीं ली। ऐसा करना अपराध है और मैं इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई करूंगा।नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व मंत्री यह गंभीर मामला है। राजमाता रफत जमानी बेगम साहिबा की तस्वीर का बगैर अनुमति व्यवसायिक प्रयोग करने के मामले में अधिवक्ताओं से विधिक राय ली गई है। शनिवार को लीगल नोटिस गुड अर्थ इंडिया को भेजा जाएगा।

काशिफ खां नवाब काजिम अली खां के पीआरओ|

थाना अजीमनगर 560 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त 

 दैनिक अयोध्या टाइम्स,थाना अजीमनगर- रामपुर पुलिस द्वारा आसिफ पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम आंगा थाना अजीमनगर, रामपुर को सड़क पुख्ता ग्राम पैंगा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 560 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई। इस संबंध में थाना अजीमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या-111/20 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।