हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज 35 वें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के मोहल्ला नघेटा पश्चिमी, हरदेव गंज, शिवनाथ नगर जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को समाजवादी राहत पैकेट देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग एक छोटी सी कोशिश कर अपने उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद गरीब व ज़रूरतमंद हैं। जिनको रोटी मिलने ने दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता मिन्ना, अबनीश पांडेय, अरविंद कुशवाहा, अंकित सिंह, अभिषेक शुक्ला, अनुज यादव , धर्मेंद्र यादव दीपू, सुमित झा, अजय यादव, मनीष वर्मा, मौजूद रहे।
Friday, May 1, 2020
श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटे गए मास्क व सैनिटाइजर
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की ओर से लगभग 300 मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किया गया। मास्क व सैनिटाइज़र ऐसे लोगों को वितरित किए गए जो सड़क पर दैनिक उपयोग में आने वाली आवश्यक खाद्य सामग्री लेने के लिए बगैर मास्क लगाए घर से निकले थे।
प्रबंधक अखिलेश सिंह, मुकुल सिंह आशा, उप प्रबंधक मुकेश सिंह ने मास्क व सेनीटाइजर वितरण किया। उपप्रबंधक मुकेश सिंह ने सभी से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने तथा मास्क लगाकर ही घर से निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश हैं कि जो भी बगैर मास्क लगाए सार्वजनिक स्थलों पर मिलेगा उससे ₹500 जुर्माना भी वसूल किया जाएगा ।सभी लोग से अपील की गयी कि सुरक्षित रहने के लिए घर पर ही रहे। आवश्यकता पड़े तो घर से निकले तथा मास्क लगाकर ही निकले । और दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन, सैनिटाइज़र से साफ करते रहे। जब हम और हमारा परिवार सुरक्षित होगा तभी देश सुरक्षित रहेगा और सभी लोग अपने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लें। इससे आपको बचाव का तरीक़ा भी मिलेगा।
लगातार 24 वें दिन मास्क बनाकर जरूरतमन्दों को वितरित कर रही रही रेशमा गुप्ता
घर पर रहकर ही मास्क बना रही जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता
हरदोई: (अयोध्या टाइम्स)इस समय देश कोरोना संकट से गुजर रहा है सभी को अधिक सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है सरकार द्वारा भी निर्देश जारी किये गए है कि सभी घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करे। इसी को लेकर बेटियां फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता लगातार 20 वें दिन भी घर पर रहकर मास्क बना रही है और जरूरतमन्दों को वितरित कर रही है रेशमा गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील के बाद वह लगातार जरूरतमन्दों के लिए मास्क बना रही है व निःशुल्क उपलब्ध भी करा रही है उन्होंने कहा कि जब देश इतने बड़े संकट से गुजर रहा है ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी की यह जिमेदारी बनती है कि देश हित मे अपना सहयोग अवश्य करे साथ ही साथ उन्होंने सभी से अपील भी की कि सभी अपने अपने घरों में रहे लॉक डाउन का पालन करे अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले व मास्क का प्रयोग अवश्य करे शाशन एवम प्रशाशन का साथ दे।
सवर्ण चेतना सभा के पदाधिकारियों ने जरूरतमन्दों को वितरित किया राशन
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) सामाजिक संगठन सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आदर्श दीपक मिश्र के अनुरोध पर कोरोना महामारी के चलते पूरे जिले में प्रतिदिन एक पदाधिकारी भोजन,/ राशन आवश्यक वस्तुएं/ मास्क,सेनेटाइजर उपलब्ध कराता है। जिसके तहत आज ललित अवस्थी जिला मन्त्री ने अपने गाँव बौसरा सुरसा मे. जरूरतमंदों को ,राशन व दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की और साफ सफाई रखने हेतु ग्राम वासियों से अपील की और शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि लाख डाउन के दौरान.आम नागरिक के सामने आर्थिक संकट है इसको देखते हुए सरकार को 3 महीने बिजली/सिचाई निशुल्क करदेनी.चाहिए साथ ही युवाओं बेरोजगारों को भी भत्ता देना चाहिए जिससे समाज मे संतुलन बना रहे साथ ही सभी गाँव वासियों से अपील.की लाकडाउन के अवधि मे लगभग घर पर ही रहै जिससे इस महामारी से बचाव हो सके सवर्ण चेतना सभा सहित जनपद के कई सामाजिक संगठन जरूरतमंदों का लगातार सहयोग कर रहे हैं इसी तरीके से शहर के तर्ज पर गाँव प्रधानो.को भी अपने.क्षेत्र मे जागरूकता लानी चाहिए साथ ही अपने.गाँव को सेनेटाइज कराना चाहिए जिससे इस कोरोना रुपी महामारी से बच सके ! कल ज्ञानेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष कुर्रिया मे जरूरतमंदों को मास्क सेनेटाइजर प्रदान करेंगे, प्रतिदिन एक पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सहयोग प्रदान करता है