Thursday, April 30, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार




शिवपुरी - दिनांक 22.04.2020 को फरियादी बृजेश लोधी पुत्र राजाराम लोधी उम्र 35 साल ने अपने भाई बालचंद लोधी निवासी ग्राम सिनावलखुर्द की मृत्यु के संबंध में थाना खनियाधाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर से थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 127/20 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी पिछोर श्री देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा आरोपियों की पतारसी मुखबिर तंत्र स्थापित किया। 

थाना प्रभारी खनियाधाना को सम्पर्क सूत्रों से ज्ञात हुआ कि मामला आपसी पारिवारिक विवाद का होने से घर परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा घटना घटित करना हो सकता है, उक्त सूचना की बारीकी से जांच उपरांत पाया गया कि आरोपी प्राणसिंह पुत्र भगवानदास लोधी एवं उसके भतीजा सुरेंद्र पुत्र रतीराम लोधी निवासीगण सिनावलखुर्द मजरा नयागांव द्वारा घटना गठित की गई थी, उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस टीम की सहायता से आज दिनांक 30.04.20 को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कुबूल कर बताया कि मेरा बड़ा भाई रतिराम लोधी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर रहता है उसकी अनुपस्थिति में मृतक का हमारे घर पर आना जाना था, इसको लेकर पूर्व में कई बार पारिवारिक पंचायतें भी की गई थी लेकिन मृतक बालचंद लोधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, दिनांक 21/22.04.20 को मेरा भाई रतिराम लोधी काम के सिलसिले में 5-6 दिन से घर से बाहर गया था मौका देखकर मृतक बालचंद लोधी उस रात करीब 01ः00 बजे आया तो हमने उसको पटककर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उनि. कुलदीप सिंह, सउनि अरुण वर्मा, सउनि अजय पटेल, आरक्षक भूपेंद्र सिंह, अजय तोमर , बनवारी भिलाला, जयवीर गुर्जर, भांगड़िया भिलाला एवं हरिओम गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।


 

 



 

शाम ढलते ही दौड़ने लगते हैं बालू से भरे ट्रैक्टर






 

पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के उटन्गन  नदी से शाम ढलते ही करीब 7 बजे से सुबह के करीब 5 बजे तक अवैध बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलिया बेखौफ धड़ल्ले से थाने के ठीक सामने से गुजर जाती हैं । और पुलिस तमाशा देखते रह जाती है। वहीं पुलिस और वन विभाग की मिलीजुली भगत से  चल रहे अवैध बालू खनन के कारोबार के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं।


 

 



 



शहर से गांव लौटे परिवार खून नहीं मिला रोजगार 2 जून की रोटी के लिए हुआ मोहताज। हॉट







पिनहट। एक परिवार रोजगार की तलाश के लिए गांव से शहर की तरफ पलायन कर गया था। पूर्णा महामारी फैलने के बाद व परिवार। पास अपने गांव आ गया। अब गांव में उस परिवार के पास किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। और 2 जून की रोटी के लिए मोहताज हो गया है। गरीब परिवार का मुखिया दूसरों के खेतों में मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहा है। जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव महिला निवासी 38 वर्षीय। वीरेंद्र सिंह। 2017 में करीब 3 वर्ष पूर्व अपने परिवार के साथ गांव से पलायन कर गए थे। फोन करने के बाद रोजगार की तलाश में नोएडा पहुंच गए। नोएडा में तीन महा भटकने के बाद। जब कोई रोजगार नहीं मिला तो उन्होंने अपना स्वयं का धंधा खोल लिया। गांव गांव गली, गली सड़क अगरबत्ती की सेल मेनी का कार्य करने लगे। साइकिल से अगरबत्ती की सेल में नहीं कर रोजाना। ₹1000 की आमदनी कर लेते थे और अपने परिवार का अच्छे तरीके से भरण-पोषण कर लेते थे। लेकिन पिछले एक माह से। गुरु ना जैसी महामारी ने पूरे विश्व में जिस प्रकार से दस्तक दी है उसी से। लगभग गांव से शहरों की तरफ रोजगार की तलाश में गए। अब शहर से गांव की तरफ पलायन कर चुकी हैं। ऐसा ही ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने भी किया। लॉन्ग गाउन लगने पर 24 मार्च को अपने परिवार के साथ अपने गांव महिला आ गए। गांव में आने के बाद। इस परिवार को कोई रोजगार नहीं मिला। इस परिवार की मुखिया वीरेंद्र के पास खेती भी नहीं है। इसके चलते। वीरेंद्र अपने परिवार के भरण पोषण करने में सक्षम नहीं रहा। दूसरों के खेतों में मजदूरी कर सो ₹200 मिलने वालों से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। स्त्री गुजारा नहीं होता है तो परिवार का मुखिया साइकिल की पंचर जोड़कर। आने वाले 10 ₹20 की अपने परिवार के लिए सब्जी खरीद रहा है। परिवार की दयनीय स्थिति इतनी खराब है कि। वह सही तरीके से 2 जून की रोटी भी नसीब नहीं कर पा रहा है। वीरेंद्र के परिवार में। इंद्र की पत्नी उर्मिला देवी। अमन पंकज गौरव और अंशु भी हैं। पूरे परिवार की जिम्मेदारी परिवार के मुखिया वीरेंद्र के कंधों पर है। वीरेंद्र। इतने बड़े परिवार का खर्चा उठाने में संभव नहीं है।



 

 



 



जीवन-शक्ति योजना में 10 हजार महिलाओं ने कराया पंजीयन तैयार हो रहे 20 लाख मास्क





शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर प्रदेश में बड़े पैमाने पर मास्क बनाने में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिये प्रारंभ की गई जीवन-शक्ति योजना में आज तक 10 हजार शहरी महिलाओं ने पोर्टल पर पंजीयन करवा लिया है। उल्लेखनीय है कि योजना प्रारंभ होने के पहले दिन पहले घंटे में ही 325 और 24 घंटे में 4 हजार 200 शहरी महिलाओं ने मास्क निर्माण के लिये अपना पंजीयन कराया था। पंजीयन के मुताबिक प्रत्येक महिला को एक बार में 200 मास्क बनाने का कार्य आदेश दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 20 लाख मास्क बनाये जा रहे हैं।
जीवन-शक्ति योजना में महिलाओं को मास्क निर्माण के कार्य आदेश पोर्टल के माध्यम से ही सीधे प्रदान किये जा रहे हैं। महिलाओं द्वारा मास्क बना लेने के बाद राज्य शासन द्वारा उनके बैंक खातों में उसी दिन राशि अंतरित कर दी जा रही है।
योजना में मास्क निर्माण गतिविधियों से जुड़ने के लिये हेल्पलाइन नम्बर 0755-2700800 पर पंजीयन कराया जा सकता है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी इसी नम्बर पर प्राप्त की जा सकती है।