Thursday, April 30, 2020

कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान




 पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ। कोरोना को हराने के लिए जहां एक तरफ देश के चिकित्सक दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद हैं तो पुलिसकर्मी भी कानून व्यवस्था का पालन कराने और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं। कोरोना से जारी युद्ध में सफाई कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं। वज़ीरगंज, अमीनाबाद में गुरुवार को सफाई कर्मचारियों को सांझी रोटी की टीम ने सम्मानित किया। गुइन रोड पुल झाऊ लाल पर सांझी रोटी की टीम ने 30 सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया और उन्हें अंगौछा भेंट कर उनके खाने के लिए बिस्किट, दालमोट बाटा साथ ही सेनिटाइजर भी दिया, और इस लड़ाई में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांझी रोटी की संस्थापिका एकता अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर स्वास्थ्य कर्मी हो पुलिसकर्मी हो या सफाई कर्मी हो इन सब के प्रति आभार जताने का यह वक्त है और सांझी रोटी लॉक डाउन के बाद से इसी तरह के कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच हमारे सफाई कर्मी घर घर जाकर कूड़ा उठा कर सफाई का जो काम कर रहे हैं उसके प्रति हम सब लोग उनके बहुत कृतज्ञ हैं और हम उनके बहुत आभारी भी हैं कि वह ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे बीच में हमारे मोहल्लों में फैली गंदगी को साफ कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


 

 



 

पत्रकार पर हमला संविधान पर हमला चौथे स्तंभ पर हमला राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा ऐसे व्यक्तियों का स्थान फांसी के सिवा कुछ नहीं केंद्र सरकार प्रदेश सरकार पत्रकारों को न्याय दो वरिष्ठ महिला पत्रकार नेत्री श्रीमती गीता शर्मा भावना 




डॉ केशव आचार्य गोस्वामी ब्यूरो मथुरा रिपोर्ट दैनिक अयोध्या

 मथुरा उत्तर प्रदेश

 विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थान तीन लोक मथुरा नगरी के नाम से विख्यात जगत प्रसिद्ध गोवर्धन धाम में कोरोना संक्रमण के खिलाफ अपने कार्यालय से रिपोर्टिंग करके लौट रहे प्रसिद्ध पत्रकार पर गोवर्धन थाने के एसआई अनुज कुमार ने हमला कर मारपीट कर दी उनका मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया  इस घटना को लेकर गोवर्धन मथुरा एवं प्रदेश के पत्रकारों में भारी आक्रोश है कार्रवाई होने तक आंदोलन रणनीति एलान किया

   प्रसिद्ध वरिष्ठ महिला पत्रकार एवं जनरलिस्ट लीडर श्रीमती गीता शर्मा भावना ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना काहे की पत्रकार संविधान एवं लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है कि जनता और शासन के बीच की कड़ी होता है अगर उस पर हमला होता है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की बात हो जाती है पत्रकार पर हमला राष्ट्रद्रोह कार्य है भारतवर्ष में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे व्यक्तियों के साथ इस महामारी को समाप्त करने हेतु लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों द्वारा कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन हेतु अपनाकार्य कर  आप जान को  होने वाली  गतिविधियों से अवगत कराना पत्रकार का दायित्व  अगर उसमें  कोई बाधा उत्पन्न करें तो यह लास्ट द्रोही और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात हो जाती है  हमारे वरिष्ठ पत्रकार  अपराध संपादक  वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर   कैसी आचार्य अपने पत्रकारिता के दैनिक कार्यों को संपादन करके लौटते हुए थाना गोवर्धन के ऐसा यह अनुज कुमार द्वारा जो हमला कर मारपीट मोबाइल  छतिग्रस्त कर दिया यकृत देश एवं संविधान विरोधी राष्ट्रीय सुरक्षा को उत्पन्न करने वाला अपराध है पत्रकार पर किए गए हमले पत्रकारिता समाज निंदनीय एवं   घोर निंदा करता है पत्रकार संगठन जब तक डॉक्टर के सी आचार्य को न्याय नहीं दिला देते और अपराधी को उसके स्थान पर नहीं पहुंचा देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे इस संबंध में 5 मई तक का टाइम मथुरा पुलिस से लेकर उत्तर प्रदेश के शासन को दिया गया है अगर इस दौरान पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो प्रदेश के सभी पत्रकार पुलिस के खिलाफ फिर से ईट बजा देंगे उत्तर प्रदेश की सत्ता को प्रदेश से उखाड़ देखेंगे योगी सरकार भाई पुलिस पत्रकारों का शोषण कर रही है और फर्जी मुकदमे लगा लगा कर षड्यंत्र पूर्वक जेल भेज रही है अभी हाल में ही गोवर्धन में कुख्यात भूमाफिया नंदकिशोर और चंदू डॉन द्वारा पत्रकार गोपाल सैनी पर धमकी दी और उसके भाई को हत्या करने का प्रयास किया पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को थाने में ऐसो लोकेश भाटी द्वारा मारपीट की गई फर्जी मुकदमा लगाया गया वरिष्ठ पत्रकार  डॉक्टर कैसे गोस्वामी  के खिलाफ लूट और चौथ वसूली का झूठा मुकदमा पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में विशेषकर पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है इसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रदेश सरकार को 5 मई का समय दे दिया गया है पीड़ित द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के प्रमुख सचिव प्रदेश के डीजीपी मथुरा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना देने के बाद भी अपराधी ऐसा ही को बचाने में लगी हुई है पुलिस का यह कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


 

 



 

शासन के निर्देशानुसार 01 मई से शुरू होगा खाद्यान्न वितरण डीएम खाद्यान्न वितरण हेतु डीएम ने नामित किए पर्यवेक्षणीय अधिकारी

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने  बताया है कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 01 मई से 12 मई के मध्य नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, मनरेगा में पंजीकृत जाब कार्ड धारक, जिनका अन्त्योदय कार्ड बना है, को 35 कि0ग्रा0 प्रति परिवार की दर से तथा जिन श्रमिकों/मनरेगा में पंजीकृत मजदूरोें का पात्र गृहस्थी में राशन कार्ड बना है, उन्हें प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह की 15 तारीख से 26 तारीख के मध्य प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 चावल निःशुक्ल वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

            इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान ने जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, मनरेगा में पंजीकृत जाब कार्डधारकों जिनका अन्त्योदय कार्ड बना है, को सूचित किया जाता है कि वे माह अप्रैल 2020 की तरह ही माह मई 2020 में अपने उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न तथा जिन श्रमिकों/मनरेगा में पंजीकृत मजदूरोें का पात्र गृहस्थी में राशन कार्ड बना है, उन्हें प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

उन्होने इसी प्रकार जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी सूचित किया है कि वे माह अप्रैल 2020 की भाॅति माह मई 2020 में भी 15 तारीख से 26 तारीख के मध्य अपने राशनकार्ड पर दर्ज प्रत्येक व्यक्ति/यूनिटों पर 05 कि0ग्रा0 चावल प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क प्राप्त करें। उन्होंने यह भी बताया है कि खाद्यान्न का वितरण कराने हेतु प्रत्येक उचित दर विक्रेता की दुकान पर माह अप्रैल 20 में पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है, जो माह मई 2020 में भी 01 तारीख से उचित दर विक्रेता की दुकान पर उपस्थित रहकर अपनी देख-रेख में लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे माह की 01 तारीख से अपने दुकान पर वितरण कराने हेतु नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति निर्धारित मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी द्वारा अपने आवंटित दुकान पर उपस्थित रहकर वितरण का कार्य कराया जा रहा है अथवा नहीं, की सतत् निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया गया है, जो भ्रमणशील रहकर अपने क्षेत्रों में वितरण कार्य की समीक्षा करेगें तथा वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहेगें।

 

 गोण्डा-सम्बद्ध घरेलू गैस उपभोक्ताओं को समय से होम डिलीवरी उपलब्ध कराएं गैस वितरक-डीएसओ






दैनिक अयोध्या टाइम गुफरान अहमद ब्यूरो चीफ गोण्डा


भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सभी उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को 01 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 के मध्य 03 गैस रिफिल उपलब्ध कराये जाने का आहवान किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत जिन उपभोक्ताओं ने माह अप्रैल 2020 में गैस रिफिल कराया है, उसकी धनराशि उसके खाते में भेजी जा चुकी है। इसी प्रकार जो उपभोक्ता माह अप्रैल 2020 में गैस रिफिल कराया है, उसी के खाते में गैस प्राप्ति हेतु माह मई 2020 में धनराशि जायेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त गैस एजेन्सियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने एजेन्सी से सम्बद्ध गैस उपभोक्ताओं को नियमानुसार होम डिलेवरी के माध्यम से गैस सिलेण्डर की आपूर्ति सुनिश्चित करें। यदि किसी गैस एजेंसी के विरूद्ध कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।