Thursday, April 30, 2020

21, हजार कुंतल गेहूं की हो सकी है खरीद

मौदहा हमीरपुर। कोरोना लाकडाउन के बीच कृषि कार्य मे लगे किसानो ने अपनी फसलो की मडाई के बाद मण्डी खुलते ही अपनी पैदा की हुयी जिंसो को बिक्री के लिये सरकारी  व गैर सरकारी प्रतिष्ठानो मे पहुंचना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि तहसील क्षेत्र मे खुले गेहू खरीद के 12 केन्द्रो मे अब तक 21000 कुन्टल गेहू की खरीद हुयी। वहीं गेहू बिक्री के लिये किसानो की पजिंयन की बढती सख्या 7 हजार तक पहुंचने के साथ ही  उनकी खरीद के लिये जून की तिथिया र्निधारित होने पर बहुत से किसान जिनमे अधिकांश छोटे किसान है, ने गल्ला मण्डी के व्यापारियों को औने पौने दामो मे मजबूरी वश  गेहू बेचना शुरू कर दिया है। और अब तक लगभग 6000 कुन्टल गेहू किसानो ने खुले बाजार मे बेच डाला है और इसकी बिक्री जारी है। 

      उधर मण्डी समिति मे इस समय किसानो की गल्ला बिक्री शबाब पर है। सुबह 7 बजे से देर रात तक दो ढाई सौ पल्लेदार खरीदे गये अनाज को ठिकाने लगाने के लिये जुटते है। मण्डी समितियो के अधिकारियों ने बताया कि मण्डी मे 12 से 14 दिन के अन्दर ही 22 हजार कुन्टल से अधिक विभिन्न जिंसो की आमद हो चुकी है जिनमे लाही 7 हजार कुन्टल , चना 2 हजार कुन्टल, मसूर ढाई हजार कुन्टल , मटर 27 सौ कुन्टल व गेहू 6 हजार कुन्टल है।

उन्नीस छात्रों को पहुंचाया गया अपने घर

मौदहा हमीरपुर। प्रदेश सरकार अपने प्रदेश वासियो को अन्य प्रदेशो से उन्हें बुलाये जाने के लिये जहां प्रयासरत है वहीं प्रयागराज सहित अन्य प्रदेश के दूसरे स्थानो मे फंसे छात्रो व मजदूरो को उनके घरो तक पहुंंचाने के क्रम मे  आज इलाहाबाद से 19 छात्रों को तहसील लाया गया । जहां तहसीलदार रामअनुज शुक्ला ने उनके परिजनो को बुलाकर घर पहुंचाया। इससे पूर्व कल 29 छात्र आये थे। जिन्हे जांचउपरान्त उनके घरो मे पहुंचाया गया था। 

अभी तक नहीं दर्ज किया गया है दुष्कर्म का मामला

मौदहा हमीरपुर। कुनेहटा चौकी पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते बीती 10 मार्च को एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना अभी तक दर्ज नही की गयी है। जिससे पीडित पक्ष न्यास पाने के लिये दर दर भटक रहा है। 

     आज क्षेत्राधिकारी को अपनी फरियाद सुनाने पीडित पत्नी के साथ उसका पति 5 किलोमीटर पैदल चलकर कस्बा आया । क्षेत्राधिकारी को सम्बोधित तहरीर वह अपने हाथों मे लिये उनकी तलाश मे भटकता रहा। उसने बताया कि गांव के गया प्रसाद ने बीती अक्टुबर मे जबरन उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। लोक लज्जा के चलते उस समय वह यह कडवा घूंट पीकर रह गया। फिर बीती 10 मार्च को खेत काटने गयी पत्नी को अकेला पाकर उसने पुनः उसके साथ दुष्कर्म किया। आनन फानन घटना की सूचना बिंवार पुलिस को दी गयी। कुनेहटा चौकी पुलिस ने आरोपी को  पकडा भी लेकिन दूसरे दिन ही छोड दिया। इसी बीच लाकडाउन की घोसडा हो गयी। तबभी वह परेशान पुलिस के चक्कर लगाता रहा। जब उसे चौकी व थाने से न्यास नही मिला और आरोपी लगातार धमकिया दे रहा है, ऐसी स्थिति मे वह मजबूरन लाकडाउन के चलते भी पत्नी सहित पैदल मौदहा क्षेत्राधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज कराने आया है। 

 दो दिन पहले अपहृत की गई छात्रा को अधमरा कर फेंका

मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व लापता हुयी कक्षा नौ की छात्रा को आज मुंह मे कपडा ठूंसने के साथ उसके हाथ पैर बांध दिन के लगभग 11 बजे उसी के आंगन मे फेंका गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की स्थिति देख उसे बेहोशी हालत मे कस्बे के सरकारी अस्पताला लाया गया। जहां तमाम प्रयासों के बाद भी जब उसे होश नही आया तो स्थानीय चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय हमीरपुर रिफर किया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीडित परिवार ने जब कुनेहटा पुलिस चौकी को इस घटना से सम्बन्धित गांव के एक युवक को नामित किया तभी पकडे जाने के भय से उसे कुछ बताने की स्थिति मे न छोड उसी घर मे उसे मरणासन्न अवस्था मे फेंका गया। गांव निवासी मोनू सिंह पर पीडित पक्ष ने आरोप लगाया था कि उसने किशोरी को मोबाईल दिया था और वह उससे बात चीत भी करता रहा है। परसो दिन मे घर सूना देख किशोरी लापता हो गयी। कल इस घटना की विधिवत सूचना पीडित पक्ष ने बिंवार थाने की कुनेहटा पुलिस चौकी मे दी थी। जिसमे कहा गया था कि गांव का मोनू सिंह कक्षा नौ मे पढाई करने वाली छात्रा को बहला फुसला कर ले गया। 

     कुनेहटा चौकी प्रभारी आर एल सरोज ने बताया कि घटना की जांच पडताल करते हुये आरोपी को हिरासत मे लिया गया था व काल डिटेल निकलवाने पर आरोपी व किशोरी छात्रा के बीच लगातार बीतचीत जारी थी। इसी के बाद आज दिन मे 11 बजे उसको मुंह मे कपडा ठूंस हाथ पैर बांध उसी के घर मे मरणसन्न फेंक दिया गया। चर्चा यहां तक है कि किशोरी के साथ जबरन सामुहिक दुष्कर्म भी हुआ है। उक्त मामले का खुलासा किशोरी के होश मे आने के साथ जांच उपरान्त ही हो सकता है।