शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ राज्य शासन ने प्रदेश में लॉकडाउन के चलते वाहनों का संचालन और परिवहन कार्यालय बंद होने के कारण वाहनों का मासिक तथा त्रैमासिक कर जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 मई, 2020 निर्धारित कर दिया है। परिवहन आयुक्त श्री व्ही. मधु कुमार द्वारा म.प्र. मोटरयान कराधान नियम-1991 के नियम-7 के अंतर्गत इस बारे में परिपत्र जारी किया गया है।
Thursday, April 30, 2020
पाँच दिवसीय अल्प-विराम सत्र ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय
‘‘लॉकडाउन में बाहर नहीं, भीतर चलें’’ सिद्धांत पर होंगे सत्र
शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ राज्य आनंद संस्थान द्वारा ऑनलाइन कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पाँच दिवसीय अल्प-विराम सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति संस्थान की वेबसाइट https://www.
पाँच दिवसीय अल्प-विराम कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 10 से 11.30 बजे तक सत्र होगा। इसके पहले सुबह 7 से 8 बजे तक सभी प्रतिभागियों को स्वयं डायरी पेन के साथ एक घंटा दिए गये प्रश्नों का अल्प-विराम लेना होगा।
‘‘प्रथम आये-प्रथम पाए’’ फार्मूले के आधार पर 40 प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर-7723929667 पर प्राप्त की जा सकती है। जिन आवेदकों को अल्प-विराम कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा, उनके मोबाइल नम्बर के आधार पर संवाद के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी प्रतिभागी एक-दूसरे से परिचय प्राप्त करेंगे। प्रतिदिन सुबह 10 से 11.30 बजे सत्र की लॉगइन आईडी एवं यूजर पासवर्ड WhatsApp group पर दिया जायेगा। सत्र के लिए आप अपने घर में किसी भी शांत स्थान पर डायरी एवं पेन के साथ बैठें।
सत्रों का विषय
सत्र में पहले दिन-सेल्फ अवेयरनेस (समाज, परिवार एवं स्वयं के प्रति जागरूकता), दूसरे दिन- चिंता का दायरा-प्रभाव का दायरा, (कैसे चिंता को चिंतन में परिवर्तित कर समाधान की ओर बढ़ें), तीसरे दिन-जीवन का लेखा-जोखा (कृतज्ञता, क्षमा, माफी, धन्यवाद), चैथे दिन-सम्पर्क, सुधार और दिशा (शांत समय में भीतर की शक्ति से जुड़ना) और पाँचवे दिन-संबंध एवं जीवन का उद्देश्य विषय पर परिचर्चा होगा।
जवाहर काॅलोनी, इमामबाड़ा एवं लुकवासा फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज
शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ 33 के.व्ही. आईटीआई उपकेन्द्र के जवाहर काॅलोनी, इमामबाड़ा तथा लुकवासा फीडर पर मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण 01 मई 2020 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक जवाहर काॅलोनी एवं इमामबाड़ा, नहरकुआ, हरदौल मंदिर से संबंधित क्षेत्र तथा प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
बिल्डिंग मटेरियल सामग्री की दुकानें प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक खुलेंगी
शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार संपूर्ण जिलांतर्गत सीमेंट, सरिया, गिट्टी, ईट, रेत आदि भवन निर्माण सामग्री (बिल्डिंग मटेरियल) तथा हार्डवेयर (बिल्डिंग मटेरियल) की दुकानें प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक खुली रहेंगी। इस सामान की होम डिलेवरी भी इसी निर्धारित समय में की जा सकेगी। हार्डवेयर रिटेल दुकानों को खोलने के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) से अनुमति लेनी होगी।
सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यस्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान के अंदर एवं बाहर सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाये जाने की व्यवस्था करेंगे। कोई भी दुकानदार तथा संचालक अपनी दुकान के अंदर 05 से अधिक व्यक्तियों को एकत्र नहीं होने देगा। सभी दुकानों एवं कार्यक्षेत्रों को सैनेटाइज करते हुए स्थान को स्वच्छ रखना होगा।
सभी दुकान संचालक दुकान में आये हुए सभी आगन्तुक ग्राहकों के नाम, पता एवं मोबाइल नंबर की सूची तैयार करेंगे। उक्त आदेश का दृढ़तापूर्वक पालन करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ता दुकान संचालक की दुकान बंद तथा उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।