Thursday, April 30, 2020

ग्रामीणों ने ली गांव को मलेरिया मुक्त बनाने की शपथ



शिवपुरी, 30 अप्रैल 2020/ विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर गोदरेज के सहयोग से फेमिली हेल्थ इण्डिया, जिला स्वास्थ्य समिति व कल्पतरु के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित एम्बेड परियोजना के तहत ब्लाक पिछोर के ग्राम गणेशखेडा व खनियाधाना के ग्राम देवखो एवं रूपनवारा में एम्बेड टीम द्वरा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण एवं मलेरिया व डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों से अवगत कराते हुए अपने गाँव को कोरोना व मलेरिया मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
इस दौरान टीम द्वरा घर-घर जा कर लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचने हेतु आवश्यक साधन मच्छरदानी, मच्छर रोधी क्रीम, कोईल, फास्ट कार्ड फुल कपडे आदि अपनाने की अपील की साथ ही साथ पानी को ढँककर रखने व बर्षा से पहले मच्छर पैदा होने वाली परिस्थितियों जैसे गड्डों तथा घरों से कबाड़ आदि को भी समाप्त करेने की सलाह दी गई ताकि मच्छरों की पैदाईश पर नियंत्रण किया जा सके।
इसके साथ-साथ कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सन्देश जैसे -नियमित मास्क का उपयोग, सामामिक दूरी को बनाए रखने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
टेलीकान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा द्वारा टीम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में मच्छर के लार्वा विनिष्टीकरण की कर्यवाही करने की अपील की गयी। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी श्री लालजू शाक्य द्वारा मच्छर व गन्दगी तथा गंदे पानी से होने वाली बीमारियों तथा कुपोषण से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों को अपनाने हेतु लोगो को प्रेरित किये जाने की बात कही।
कार्यक्रम के लगातार क्रम में सभी ग्रामों में एम्बेड टीम द्वारा सामाजिक दूरी स्थापित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। जिसके तहत आज गणेशखेडा शा. मा. विद्यालय में दूरी कायम कर 30 स्कूली बच्चों को अनाज वितरण करवाया गया।
एम्बेड टीम द्वरा किये जा रहे प्रयासों के तहत, स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्राम रूपनवारा, देवखो एवं गणेशखेडा के ग्रामीणों ने अपने-अपने गाँव को मलेरिया, डेंगू व कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु आवश्यक साधन व सावधानियों को हमेशा अपनाने और गाँव को स्वच्छ सुरक्षित बनाने की शपथ भी ली। इस अवसर पर ग्रामीण आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व एम्बेड टीम से चन्दन, महेश, रियाज, सतेन्द्र, हरगोविंद, केशव, विवेक एवं दीपक का विशेष योगदान रहा।

 

 



 

कुएं में गिरने से बालिका की मौत




अमेठी विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी।कोतवाली क्षेत्र के  ग्राम साहब बकस का पुरवा मजरे पिंडारा  ठाकुर में घर के पीछे स्थित कुआं में अचानक 16 वर्षीय बालिका की गिरने से मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की।

गुरुवार की दोपहर दो बजे कोतवाली क्षेत्र के गॉव साहब बख्श पुरवा मजरे पिंडारा ठाकुर निवासी दूधनाथ की 16 वर्षीय पुत्री दुर्गा किसी कार्य से घर के पीछे स्थित  कुआं के पास गई। अचानक पैर फिसल जाने के कारण कुएं में गिर गई जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर कुआं में गिरी बालिका को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर औपचारिकता पूर्ण की।


 




 

ओम जन सेवा संस्थान के द्वारा क्षेत्रों में सैनिटाइजर एवं खाद्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया                            




कानपुर - जहां  पूरे विश्व में कोराना वायरस की महामारी फैली हुई है  वहीं पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है लोगों के घर से ना निकलने पर और उनके काम धाम बंद हो जाने के कारण उनके ग्रस्त जीवन में कई कठिनाइयां सामने आ रही हैं कोरोना जैसी महामारी के बढ़ने से कानपुर नगर में बढ़ते मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसको लेकर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं। ऐसी परम दशा में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष  शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) ने अपनी जान की परवा ना करके कई दिनों से लोगों के घर घर जाकर सेनिटाइजर का  छिड़काव करवा रही हैं और एक मानवता की मिसाल कायम कर रही है  जिसकी चर्चा आज पूरे लाल बंगला क्षेत्र में हो रही है। आज लाल बंगला, ओमपुरवा, जगईपुरवा, शिवकटरा, राजीव नगर मे सेनेटाइजर का छिड़काव कराने के बाद चन्द्र नगर, लाल बंगला में पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के साथ जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करवाई। पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी समुदाये के लोगों  लॉक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। पुलिस प्रशासन, पत्रकार, डाक्टरों, नर्स अपनी जान की परवाह न करके ,आप लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप पथराव करके उनका अपमान कर रहे हैं, यह सोचनीय विषय है। वही ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष  शिव देवी अग्रहरि (सीमा )ने कहा कि गरीब, असहाय व जरूरत मंदो को राशन सामाग्री वितरण का कार्यक्रम समय समय पर कराने का प्रयास करती रहूंगी ,जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद हो सके, और मुझे यह कार्य करने से अपार खुशी मिलती है, आज हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर हर संस्थाओं की मदद करनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता  गुड्डू यादव ने कहा कि जाति व धर्म की राजनीति नही करनी चाहिए, हमें मानवता की मिसाल कायम करने के लिए हम सबकों मिलकर हर समुदाये के लोगों की मदद करनी चाहिए। वही कार्यक्रम के उपरांत ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि व सेनेटाइजर का छिड़काव करने वाले विकास वर्मा को माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा)  पारुल अग्रहरि ममता मिश्रा गीता शर्मा सरोज अग्रवाल  उनकी पूरी टीम अजय गौड़, शिवम वर्मा विपिन कुमार  आदित्य राज अग्रहरि राहुल दीपू लोग मौजूद रहे ।


 

 



 

मुख्यमंत्री को निदेशक पीसीएफ व पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह ने ग्यारह लाख की राशि आपदा राहत कोष के लिये सौंपी




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

वैश्विक महामारी के कारण लाक डाउन मे फसे सूबे के छात्रो व मजदूरो को सकुशल घर वापसी बुलाने के लिये आभार जताया 

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद की नेतृत्व में  पीसीएफ निदेशक पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात लखनऊ /सफीपुर उन्नाव । कोरोना महामारी मे सरकार की ओर से गरीबो को हर सम्भव मदद की जा रही है उसी सहायता कोष मे सफीपुर ब्लाक की ओर से मुख्यमंत्री आदित्य नाथ  को  ग्यारह लाख रुपए का ड्राप्ट  मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये ब्लाक प्रमुख रमा सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर अशोक सिंह एवं आदित्य सिंह ने दिया ।

     मालूम हो कि इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लाँक डाउन के कारण प्रदेश के गरीबो कामगार मजदूरो और किसानो को राहत सामग्री और सहायता राशि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ उप्लब्ध कराने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे है । इतना ही नही मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश के छात्रो और मजदूरो को जो अन्य राज्यो मे फंसे है उन्हे घर वापसी की मुहिम चलाई जो अत्यंत सराहनीय है मुख्यमंत्री ने दुसरे राज्यो मे फन्से छात्रो और मजदूरो को वापस बुलाने का निर्णय लेकर प्रदेश की जनता के प्रति प्रेम और कृतज्ञता जताई है । 

कोटा में फंसे छात्रों को  घर वापस सकुशल बुलाने तथा दिल्ली हरियाणा पंजाब मध्य प्रदेश आदि अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों को बुलाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद की नेतृत्व में  पीसीएफ निदेशक पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य सिंह  पत्रकार श्रीकांत तिवारी पत्रकार सुरेश चंद्र शुक्ला एवं निषाद संघ के अध्यक्ष कैलास नाथ निषाद के एक प्रतिनिधिमंडल ने  मिलकर आभार जताया 

      प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को आपदा के संक्रमण काल मे  अतिवृष्टि तथा आंधी तूफान से हुए किसानों तथा बागवानों की क्षति के बारे में जानकारी देते हुए किसानों एवं बागवानों के लिये सरकार से  सहायता किये जाने की मांग भी की । 

  मुख्यमंत्री को क्षेत्र पंचायत सफीपुर की ओर से ग्यारह लाख रुपए का ड्राप्ट  मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिये ब्लाक प्रमुख रमा सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर अशोक सिंह एवं आदित्य सिंह  द्वारा सौपा गया ।