Thursday, April 30, 2020

नगर पंचायत करहल के ईओ  प्रभात रंजन यादव ने किया साफ सफाई का निरीक्षण

चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने जाना लोगों का हाल चाल
चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने नगर में मैंन रोड पर डलवाया चूना
करहल ईओ प्रभात रंजन यादव के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन व सफाई का कार्य की किया जा रहा है । वही चेयरमैन सेवन संजीव यादव लोगों का हाल चाल ले रहे है नगर की मैंन रोड पर नगर पंचायत द्वारा चूना भी डलवाया गया एवं नगर में  उत्सव की तरह साफ सफाई की गयी।नगर पंचायत द्वारा किये गए सफाई कार्य का ईओ प्रभात रंजन  यादव में निरीक्षण किया है । इस दौरान चेयरमैन सेवन संजीव यादव ने नगर वासियों से संपर्क कर हाल चाल जाना , उन्होंने नगरवासियों से नगर पंचायत द्वारा किये जा रहे सैनिटाइजेश व सफाई के कार्य से संतुष्टि के  बारे में पूछा , नगर पंचायत के कार्य से ज्यादातर लोग संतुष्ट दिखे ।इस दौरान वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , दयानंद , अशोक , सुमेर , अवनेंद्र , विशाल मोहम्मद जफर , राजा बाबू भी मौजूद रहे ।


उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने हॉट स्पॉट एरिया में करवाई फल सब्जी व दूध की आपूर्ति

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल । उपजिलाधिकारी रतन वर्मा द्वारा लॉक डाउन के दौरान  हॉटस्पॉट क्षेत्र में फल सब्जी और दूध की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है ।लॉक डाउन के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों की सुविधा को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में फल सब्जी दूध की आपूर्ति करवाई है ।

 

सुरपुर काशीपुर निवासी युवक की महाराष्ट्र में हुई मौत




अमेठी विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी ।घर से परिवार का भरण पोषण के लिए कमाने महाराष्ट्र गए युवक की कोरोना की चपेट में आने से मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गॉव ओझा का पुरवा मजरे सुरपुर काशीपुर निवासी 41 वर्षीय युवक विनोद कुमार यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव अपने परिवार का भरण पोषण करने के सिलसिले में महाराष्ट्र में निजी क्षेत्र की कम्पनी में काम करते थे ।तीन दिन पहले बुखार की शिकायत पर मुम्बई के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गयी ।सूचना के परिजनों के साथ साथ पूरे गॉव में मातम छा गया वही परिवार में कोहराम मच गया ।परिवार में पत्नी के अलावा पुत्र सत्यम  15 वर्ष व तीन पुत्रियां अश्वनी 12 वर्ष अनामिका 08 वर्ष  निधि 06वर्ष है ।सबसे बड़ा पुत्र सत्यम  स्थानीय कस्बा स्थित नारायण पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है।विनोद की मौत की जानकारी मिलने के बाद  परिवार बेसहारा हो गया है ।


 

 



 

किसानों को परेशानी होने पर होगी कार्यवाही......डीएम

अमेठी विजय कुमार सिंह-

केंद्र पर अनुपस्थित रहने पर केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश।

क्रय केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ  को चेतावनी देने के दिए निर्देश।

अमेठी 29 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने आज साधन सहकारी समिति लिमिटेड सेम्भुई के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि  अभी तक जिन किसानों का गेहूं क्रय किया गया है उनका विवरण कहीं भी दर्ज नहीं किया गया है, एवं किसानों को 6-R रसीद भी नहीं दी गई है। क्रय केंद्र पर सचिव राजेश शर्मा के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए, साथ ही केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ सुभाष यादव को चेतावनी देने के निर्देश दिए। केंद्र पर अब तक कुल 4 किसानों से 190 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील किया कि वे अपना गेहूं क्रय केंद्र पर ही बेचें। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का मूल्य प्रति कुंतल 1925 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिस क्रम से टोकन जारी किया गया है उसी क्रम से खरीद की जाए तथा किसी भी किसान को वापस ना किया जाए बिना टोकन के किसी भी किसान से गेहूं ना खरीदा जाए तथा जिन किसानों का गेहूं क्रय किया जाए उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि भेज दी जाए। जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद काटा, छन्ना तथा नमी मापक यंत्र के साथ ही किसानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या/समाधान/सुझाव हेतु जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7233870888 पर संपर्क किया जा सकता है।