Thursday, April 30, 2020

समाजसेवी विश्वास यादव उर्फ बादल ने कोरोना महामारी बचाव हेतु मार्क्स वितरित व आरोग्य सेतु एप का ग्रामीणों के बीच जागरूक किया




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव 

प्रतापगढ़।। विकासखंड सदर ग्राम सभा सिपाह महेरी में समाजसेवी विश्वास यादव उर्फ बादल व सेवक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव द्वारा ग्राम सभा के लोगों व नरेगा मजदूरों को मार्क्स वितरित किया। साथ ही सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी दी कि सरकार ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप का नाम 'आरोग्य सेतु' (Arogya Setu app) है।इस एप की मदद से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद मिल सकेगी। यह एप लोगों को वायरस से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर सतर्क करेगा। विश्वास यादव उर्फ बादल ने कहा कोरोनावायरस महामारी बीमारी से पूरी दुनिया धम सी गई है। प्रशासन का पूरी तरह सहयोग ग्रामीण क्षेत्र से भी दे रहे हैं। जिससे प्रतापगढ़ में कोरोना का प्रकोप नियंत्रण में है। इस घातक बीमारी को नियंत्रण करने में लगे वीर योद्धा को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं। जिससे हम आप सुख की नींद ले पा रहे हैं वहीं पर वीर योद्धाओं के परिजन डरे सहमे हुए हैं। क्योंकि या अपना परिवार छोड़कर अपनी जान की बाजी लगाकर हमारे आपके जीवन की रखवाली करने में लगे हैं। हम लोगों के द्वारा इन सभी योद्धा का सहयोग इमानदारी से देना चाहिए। युवकों को समझदारी से कहना मानना चाहिए लाॅकडाउन का पूर्ण रूप से सहयोग देना चाहिए जिस तरह से सख्ती से पेश आ रहे हैं हम इन वीर योद्धा का सहयोग करें। क्योंकि यह सब इस बीमारी से लड़ रहे हैं। हम सबको सुरक्षित रखे हुए हैं। इसलिए हम लोगों द्वारा उनका सहयोग करना उचित है। तभी कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।।


 

 




प्रभारी खंड विकास अधिकारी मांधाता प्रवेश शर्मा द्वारा मनरेगा मजदूरों को मास्क  व खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया 




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता रणविजय सिंह यादव 

मांधाता प्रतापगढ़ । 

कोरोना महामारी में ग्रामीणों के आगे रोजी-रोटी का संकट आ गया है वहीं बाहर रहकर रोजगार करने वाले ग्रामीण भी अब गांव आकर वह बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में सरकार के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए जिला परियोजना निर्देशक डॉ आर सी शर्मा जी के नेतृत्व में प्रभारी खंड विकास अधिकारी मांधाता प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा मांधाता के सभी ग्राम पंचायतों में घूम-घूम कर मनरेगा के मजदूरों को जागरूक कर रहे हैं। साथ में सोशल डिस्टेंस के बारे में विस्तृत  जानकारी ग्रामीणों के साथ ही मनरेगा के मजदूरों को बता रहे हैं ।  शर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को मनरेगा में रोजगार देने की जरूरत है ताकि इस संकट की घड़ी में

 उनका भरण-पोषण हो सके। मांधाता विकासखंड के आहिना ग्राम पंचायत में मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों को मार्क्स व  खाद्यान्न सामग्री वितरित करते हुए प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रवेश शर्मा द्वारा लोगों को आरोग्य सेतु एप  डाउनलोड करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे साथ ही साथ मार्क्स भी वितरित किए । मनरेगा मजदूरों व ग्रामीणों का कहना है कि लाक डाउन के दौरान ग्राम प्रधान बादल पटेल द्वारा दिल खोलकर लोगों को मदद कर रहे हैं वह किसी से छिपा नहीं है लोगों को राशन देना भूखे व्यक्तियों को भोजन कराना कोई  ग्राम प्रधान बादल पटेल से सीखे । इस मौके पर ग्राम प्रधान बादल पटेल ,  ग्राम रोजगार सेवक मनोज देवी व ग्राम सभा के  मनरेगा के मजदूर आदि लोग मौजूद रहे।



 



 

शराब की दूकान मे चोरी का प्रयास असफल






मौदहा हमीरपुर। लाकडाउन के चलते शराब के ठेके बन्द होने पर महंगी दामो पर शराब न खरीदने वाले नशेलची किसी व्यक्ति ने बीती रात एक शराब के ठेके का ताला तोड शराब चुराने का प्रयास किया। लेकिन अन्दर की कुण् डी बन्द होने से वह अपनी मंशा मे सफल नही हो सका तो नीचे से लोहे का दरवाजा तोडने का प्रयास किया। मामला थाने चौराहे का होने के चलते पुलिस की गाडी की रोशनी पडते ही चोर मौके से भाग निकला। 

 


 

 



 



 तहसील क्षेत्र में बनाए गए 28 क्वारंट़ी़न सेंटर

मौदहा हमीरपुर। कोरोना लाकडाउन के चलते अन्य प्रदेशो से आ रहे मजदूरो के अलावा भारी मात्रा मे मजदूरो के आने की सम्भावना के चलते तहसील क्षेत्र मे 28 इण्टर कालेज और महाविधालय को क्वारण्टीन शेन्टर बनाये जाने के लिये चिन्हित किया गया है। और वहां 35 बाहरी लोगो को रखने की व्यवस्थाये पूरी की जा रही है। जबकि मकरांव स्थित सुन्दर लाल डिग्री कालेज मे गुजरात से बीती देर रात तक 9 मजदूर ठोकरे खाते हुये यहां पहुंचे यह सभी मजदूर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के है जिन्हे 14 दिन के लिये क्वारण्टीन किया गया। और अब यह  सख्या 59 पहुंच गयी है। तहसील दार रामअनुज शुक्ला की देख रेख मे चलने वाले सेन्टर मे अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार , अपरजिलाधिकारी विनय श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डे भी पहुचे। उधर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कस्बे मे घूमकर लाकडाउन का जायजा लिया। और महोबा जनपद की सीमा तक मुख्य मार्ग मे लाकडाउन के पालन किये जाने का निरीक्षण कर अधीनस्थो को आवश्यक दिशा र्निदेश दिये।