3 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन में 14 स्वास्थ्य टीमों ने शुरू की वार्डों में जांचकछौना(हरदोई):(अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप से बचाव के लिए कछौना कस्बे को 3 दिन पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया गया है जो 29 अप्रैल से 1 मई तक प्रभावी रहेगा। सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें किराना, दूध, फल, सब्जी व मेडिकल स्टोर पूर्णतया बन्द रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर हर किसी की थर्मल स्क्रीनिंग कर सकें। कस्बे में बैरिकेडिंग कर लगभग हर रास्ते को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है, जहां पर पुलिस टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अधीक्षक डॉ किसलय बाजपेई व नोडल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में 14 टीमें गठित की गई हैं जो माइक्रो प्लान के द्वारा घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं।
बुधवार को जांच गठित टीमें जिसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर लोगों के लक्षण व स्वास्थ्य की विधिवत जांच की। बुधवार को नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर, तिलक नगर, इस्लाम नगर, सदर बाजार, कछौना बाजार पश्चिमी में स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य को बेहतर देखभाल के लिए खानपान, सामाजिक दूरी, साफ-सफाई, बार-बार हाथ धोने की विधिवत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। सभी की भागीदारी से ही इस कोरोना महामारी पर विजय पाई जा सकती है। लोगों के व्यवहार में परिवर्तन की नितांत आवश्यकता है। सार्वजनिक स्थलों पर बिल्कुल न थूंके। इन आदतों से ही कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को रोका जा सकता है। इस दौरान वार्डों के सभासदों ने स्वास्थ्य टीम का बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
नगर पंचायत कछौना पतसेनी के अधिशाषी अधिकारी डॉ० प्रकाश गोपालन के नेतृत्व में सफाई कर्मी व नगर पंचायत कर्मी हर गली, नाली की साफ-सफाई व्यापक स्तर पर करते नजर आए। वहीं फॉगिंग, ब्लीचिंग का छिड़काव व सैनिटाइजेशन द्वारा नगर को महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह सफाई कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर मानवता को बचाने के लिए दिन-रात जुटे हैं। नगर पंचायत के लिपिक जय बहादुर सिंह ने इस दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऍप डाऊनलोड करने के लिए जन अभियान होना चाहिए, यह सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है। कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर अलर्ट कर देता है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन, प्रभारी निरीक्षक राय सिंह की पूरी टीम ने पल-पल की घटना पर पैनी नजर बनाए रखी। लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य टीम का सहयोग करने करने की अपील की।
उपजिलाधिकारी ने नगर के भ्रमण के दौरान कहा कि इस लड़ाई में जन-जन की भागीदारी आवश्यक है। थोड़ी सी लापरवाही व असावधानी भी घातक हो सकती है। सामाजिक दूरी का पालन करें। आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर निकलते समय मॉस्क, रूमाल, गमछा या महिलाएं दुपट्टे से अपने चेहरे को ढक कर ही बाहर निकलें अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जा सकती है। जरूरतमंदों की सहायता हेतु राहत सामग्री घर-घर पहुंचाई जा रही है। "कोई भूखा ना सोए" इसके लिए नगर में दो सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारी, इंडियन रोटी बैंक, रेड क्रॉस सोसाइटी, गणमान्य नागरिक, एनजीओ आम लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर सेवाभाव से अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। सरकार की गाइडलाइंस का ज्यादा से ज्यादा पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में योद्धा बने स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, नगर पंचायतकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ीकर्मी अपनी सेवा प्रदान कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, इन सभी को आपके सहयोग और उत्साहवर्धन की विशेष आवश्यकता है।
Wednesday, April 29, 2020
3 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन में 14 स्वास्थ्य टीमों ने शुरू की वार्डों में जांच
खेतों में घूमता मिला मगरमच्छ, मौके पर पहुंचे वन अधिकारी
शाहाबाद ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) हरदोई जिले के शाहाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत बेहटा कोला के मजरा गढेपुर में किसान हनुमंत पाल के खेतों में आज सुबह मगरमच्छ के मिलने से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई ।सूचना पर पहुंचे कोतवाली शाहाबाद के एसआइ धर्मेंद्र विश्नोई ने उक्त सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी को दी। एसआई धर्मेंद्र विश्नोई की सूचना पर वन विभाग से नरेंद्र वर्मा रेंज अधिकारी के साथ शिव प्रसाद कुरील व के के तिवारी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ कर ले गए।
आर्थिक तंगी बनी वृद्ध की मौत का कारण
शाहाबाद( हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनापुर में आर्थिक तंगी ने एक व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त कर दी। गांव के बाहर आम के पेड़ में बृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को हसनापुर गांव में बशी 62 वर्ष पुत्र शफीक ने गांव के बाहर खड़े एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया गया है कि वृद्ध आर्थिक तंगी के कारण काफी समय से परेशान रहता था।मृतक पर सूदखोरों सहित सरकारी बैंक का कर्जा भी था जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा। बताया गया है कि मृतक के पांच बेटे और एक बेटी है।उसके सभी बच्चे दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं।बताया जा रहा है कि लाक डाउन के चलते पूरा परिवार गांव में ही रह रहा है। गांव वालों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी सिर्फ आर्थिक तंगी ही उनकी मौत का कारण हो सकती है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्रकारों को भी मिले कोरोना वारियर्स का दर्जा - मुकुल सिंह
हरदोई(अयोध्या टाइम्स)सपा नेता मुकुल सिंह ने पत्रकारों की गंभीर समस्याओं का ध्यान में रखते हुए देश व प्रदेश की सरकार से माँग करते हुए कहा कि पत्रकारों को करोना वारियर्स का दर्जा मिलना चाहिए एवं 50 लाख का बीमा कवर मिले।और साथ ही मृत्यु होने पर परिजनों को 50 लाख रुपए की विशेष आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। सपा नेता मुकुल सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में काम करने वाले पत्रकार आज जो देश में महामारी चल रही है लगातार हमारे पत्रकार साथी अपनी जान जोखिम में डालकर पल-पल की सूचना जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं पत्रकार साथी कोरोना योद्धा से कम नहीं है देश पर कोई भी संकट हो पत्रकार हर मोर्चे पर खड़ा होता है खबरों को एक दूसरे तक पहुंचाता है इसलिए देश व प्रदेश की सरकारों ने माँग करते हैं कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार साथियों एवं उनके परिवार के लिए सरकार से विशेष सहयोग देने की मांग करता हूँ जैसा कि आप जानते हैं हमारे पत्रकार साथी निरंतर सूचना मिलने पर मौके पर जाते हैं जिससे अन्य प्रदेशों में हमारे पत्रकार साथी इस महामारी से पीड़ित हो चुके हैं इसलिए पत्रकार साथियों को भी सरकार की तरफ से सुरक्षा किट उपलब्ध करानी चाहिए ।देश का चौथा स्तंभ कमजोर नहीं मजबूत होना चाहिए।