Wednesday, April 29, 2020

जिले में प्याज का क्रय-विक्रय का कार्य तहसीलवार किया जाएगा





शिवपुरी, 29 अप्रैल 2020/  नवीन कृषि उपज मण्डी पिपरसमां में प्याज, लहसुन का क्रय-विक्रय का कार्य प्रारंभ किया जाना है। प्याज का क्रय-विक्रय का कार्य तहसीलवार किया जाएगा। जिसके तहत संपूर्ण शिवपुरी तहसील क्षेत्र के किसानों की प्याज 30 अप्रैल, 04 मई, 08, 14, 19, 26 एवं 30 मई को क्रय-विक्रय की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जारी निर्देश के तहत कोविड-19 (कोराना वायरस) संक्रमण अवधि में प्याज लहसुन विक्रय कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। इस हेतु अंकित तिथि में जिन तहसीलों की प्याज लहसुन विक्रय के लिए आएगी। उस ग्राम के पटवारी एवं रोजगार सहायक, सचिव एवं जनपद पंचायत की जिम्मेदारी होगी कि वे डोंढी पिटवाकर ग्राम के कृषकों को सूचना देंगे।

इसी प्रकार कोलारस तहसील क्षेत्र के किसानों की प्याज 01 मई, 05, 11, 15, 20 एवं 27 मई को, पोहरी एवं बैराड़ तहसील क्षेत्र के किसानों की प्याज 02 मई, 06, 12, 16, 21 एवं 28 मई तथा शेष संपूर्ण तहसील क्षेत्रों के किसानों की प्याज 07 मई, 13, 18, 22 एवं 29 मई को क्रय-विक्रय की जाएगी।


 

 



 



मैरिज एनिवर्सरी पर दंपत्ति ने पेंशन की राशि दान की



शिवपुरी, 29 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस महामारी के चलते जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई नागरिक आर्थिक सहायता दे रहे हैं। बुधवार को ऐसे ही एक दंपत्ति कलेक्टोरेट पहुंचे। जिन्होंने अपनी शादी की सालगिरह पर पेंशन की राशि दान में दी है। 
शिवपुरी शहर के निवासी श्री विपिन शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती स्नेहलता शर्मा ने पेंशन के कुल 24 हजार 680 रुपए पीएम केयर फंड में जमा कराए हैं ताकि इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों में वह भी अपना योगदान दे सकें और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भागीदार बन सकें। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को यह चैक सौंपा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया भी मौजूद थे।

 

 



 

टीआरएस ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान,स्वास्थ्य टीम की उतारी आरती, बरसाए पुष्प



संडीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान टीआरएस कॉन्वेंट स्कूल की ओर से वैश्विक महामारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के रूप में पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य टीम ने नगर में चार दिन कड़ी मेहनत कर थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा किया था। इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालने वाले चिकित्सकों को नगर के कई सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना योद्धा के रूप में उनका सम्मान किया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व कर रहे सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य सहित पूरी टीम की आरती उतार कर उन पर पुष्प वर्षा की।
डॉ सिंह ने कहा कि इस महामारी में देशभर के चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर रोगियों की सेवा कर रहे हैं। हम उनके इस हौसले को सैल्यूट करते हैं। इसी स्कूल के छात्रों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को हाथों से बनाई हुई पेंटिंग भी दी गई। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जूस व बिस्किट दिया गया। इस अवसर पर प्रादेशिक जनहित जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री, नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगा शरण गुप्त, सचिव चंद्र मोहन आहूजा सहित गणमान्य मौजूद रहे।


 

 



 

कोरोना महामारी से बचाने वाले योद्धाओ का चौराहो पर बनाया गया स्केच

*पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*





कोविड-19 लखनऊ 2020 का स्केच बनाकर घरों में रहने की जा रही अपील। सड़क पर स्केच में पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी के साथ मीडिया का भी बनाया गया स्केच। स्केच बना कर लोगों से घरों में रहने के लिए की जा रही अपील। चौराहों पर स्केच बनाने का सिलसिला जारी अब तक इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा ,भिठौली तिराहा निशातगंज, हज़रतगंज , चौक चौराहे सहित कोनेस्वर पर बनाया गया स्केच। स्केच बनाने वाले लोगो की क्षेत्रवासियों ने सराहना की।।अनुराग मिश्रा (अन्नू ) व व्यापार मंडल के सौजन्य से बनवाया गया स्केच।। अनुराग मिश्रा   ( अन्नू ) द्वारा पेंटिंग के कलाकारों को चाय नास्ता व खाने की व्यवस्था की और सबका सहयोग भी किया।