Thursday, April 30, 2020

कोतवाली चौक क्षेत्र के अंतर्गत पाटा नाला चौकी  प्रभारी ने निकाला पैदल मार्च



*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*         

लॉक डाउन2  के चलते कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सख्ती से कार्य कर रही है कड़ी धूप में पूरी पूरी ड्यूटी निभा रहे हैं जिसके चलते लखनऊ जनता को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और चौक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी  पाटा नाला प्रभारी व चौकी इंचार्ज ने पैदल मार्च निकाला जिसमें आर ए एफ के जवान काफी मुस्तैदी से नजर आए और उनका कहना है कि लखनऊ में जिस प्रकार कोरोना की संख्या कम है और बहुत ही कम मरीज निकल रहे हैं दूसरे जिले से बहुत ही ज्यादा सुधार है और आगे भी लाने का प्रयास है कोरोना को खत्म करने में जनता भी सहयोग कर रही है जनता को भी हम लोग जागरूक कर रहे हैं

 

 



 

विश्व महामारी कोरोना के चलते हिन्दू जन सेवा समिति ने लगातार 31वें दिन भी जरुरतमंदो में किया भोजन वितरण




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

लखनऊ। विश्व महामारी कोरोना के संकट कालीन समय मे हिन्दू जन सेवा समिति ने मानव धर्म का पालन करते हुए जरूरतमन्दो को लगातार 31वें दिन भी भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखा। समिति ने इस लॉक डाउन में घर के बने माक्स का वितरण किया और लोगो को सोसल डिस्टेंसिंग के फायदे के बारे में जागरूक भी किया। आज जिस तरह से यह महामारी विश्व में अपना पैर पसारती नजर आ रही है उसके दूर गमी परिणाम भी नजर आ रहे हैं और भारत में भी यह महामारी अपना पैर बहुत तेजी से पसार रही है जहां एक ओर सरकार अपने पुख्ता इंतजाम को कर रही है तो दूसरी ओर जनता का भी दायित्व है कि सरकार की नीतियों के साथ साथ लॉक डाउन का पूर्णतयाः पालन करे जिससे इस महामारी से लड़ाई जीती जा सके। वही इस वितरण में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रज्ज्वल, राजन, अपूर्व, ललित, आदित्य सौरभ, अमित, भारत, विशाल, प्रभाकर, शनि ,दुर्गेश, अनुराग, अभिनव, रवि पांडेय, विकास, मनीष, सावन, शिवम , आकाश,मुदित, आंसू, अखिल, आशीष प्रखर, निखिल देवेश ,अमन करन, अनुज आर्यन आशीष राहुल, सुधांशु विशाल अन्य सदस्य उपस्तिथ रहे।


 

 



 

थाना जामो पुलिस द्वारा 01 अवैध देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 

अमेठी विजय कुमार सिंह

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.04.2020 को उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा 01 अदद देशी पिस्टल, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ अभियुक्त रमजान अली पुत्र जाकिर अली निवासी ग्राम सुक्खा का पुरवा मजरे गौरा थाना जामों जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


 

करहल के मुहल्ला खेड़ा में विवाहिता की हुई मौत , मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल के मोहल्ला खेड़ा में एक विवाहिता की मौत हो गई मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है मायके पक्ष की तरफ से छोटेलाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उनकी पुत्री सरिता की शादी करहल के मोहल्ला खेड़ा निवासी दीपेश पुत्र फूल सिंह के साथ वर्ष 2014 में हुई थी उन्होंने बताया कि अतिरिक्त  दहेज की मांग को लेकर सास ससुर , जेठ जेठानी उनकी पुत्री को आए दिन परेशान करते रहते थे उन्हें आज मोबाइल द्वारा सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई इस सूचना पर जब वह अपनी पुत्री के घर मोहल्ला खेड़ा पहुंचे तो मकान की गैलरी में उनकी पुत्री का शव मिला उन्होंने सास ससुर व जेठ जेठानी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है