Thursday, April 30, 2020

 मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत






पिनाहट।बुधवार सुबह थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट अरनोटा मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक गंभीर रूप से घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।  जहां से उसकी गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। उपचार के लिए आगरा ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिऐ भेज दिया है़ । 

        जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव कांकर खेड़ा खदरिया निवासी 28 वर्षीय गिर्राज उर्फ बन्टू पुत्र कमल सिंह पिनाहट सब्जी मंडी में टमाटर बेचने के लिए आया था। सब्जी मंडी में टमाटर बेचने के बाद बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपने गांव साइकिल से वापस लौट रहा था। तभी पिनाहट अरनोटा मार्ग पर झोरिया गांव  की तरफ से मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे बाइक सवार किसान को अपनी चपेट में ले लिया।  जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । और लहूलुहान होकर सड़क  पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।  सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । और घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचाया । जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया।  वही एंबुलेंस से उपचार के लिऐ आगरा ले आते समय किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया।  मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।  मृतक अपने पीछे 1 पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है। पुलिस ने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है़ ।  और मृतक के परिजनों ने थाना पिनाहट में  गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है़ । 

     वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश  कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक फरार है । मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।


 

 



 



अब ग्रामीण आंचल  में पुलिस के साथ कोरोना फाइटर भी ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर करेंगे जागरूक




पिनाहट। वैश्विक कोरोनावायरस महामारी से ग्रामीणों को बचाव हेतु जागरूक करने के लिऐ बुधबार को मनसुखपुरा पुलिस ने 7 गांव में करीब 70 कोरोना  फाइटर तैयार किये गये  । प्रत्येक गांव में 10 कोरोना फाइटरो की टीम बनाई गई है। प्रत्येक गांव में बनाए गए करना फाइटर के लिए सफेद ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। थाना प्रभारी मनसुखपुरा  अशोक कुमार ने बुधवार को मनसुख पुरा थाना क्षेत्र के करीब  7 गांव के 70 कोरोना फाइटरो को थाना परिसर पर बुलाया गया । और सभी कोरोना फाइटरो  को सफेद रंग के ड्रेस कोड  टी-शर्ट वितरित की गई। और सभी कोरोना फाइटरो  को लॉक डाउन  उल्लंघन का पालन करने की शपथ दिलाई गई। वहीं थाना प्रभारी मनसुख पुरा अशोक  कुमार ने बताया कि 7 गांव के लिए 70 कोरोना  फाइटर तैयार किए गए हैं । जिन्हें सफेद रंग की ड्रेस कोड की टी शर्ट वितरित की गयी है। सभी लोगों को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। सभी लोग लॉक डाउन  का पालन करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।


 

 



 

भूख से तड़प रहे महाराणा प्रताप के वंशजो के लिऐ राशन लेकर पहुँचे एसडीएम बाह 






पिनाहट । देश के लिऐ अपने प्राणो का बलिदान देने वाले शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज जो कि लुहार जाति में आते है़ । पांच परिवार पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिढौरा के गाँव बरपुरा , दलईपुरा , चंडीगढ़ शाला व गंजनपुरा में  तिरपाल डालकर रह रहे थे । लॉक डाउन के चलते लोहा पीटने का उनका धंधा चौपट हो गया । और भुखमारी के कगार पर आ गये । पांच परिवारो के बच्चे भूख बिलख रहे थे । घर में अनाज का एक दाना भी नहीं था । लुहार जाति के लोगों ने एसडीएम बाह  अब्दुल वासित से राशन की गुहार लगाई । लोहा पीटने वाले  गरीब मजदूरों की दहनीय हालात देख एसडीएम बाह अब्दुल बासित 10 किलो आटा,1 किलो तेल ,साबुन आलू,चीनी,मिर्च मसाले आदि राहत  सामाग्री दी।  एसडीएम बाह ने भी सभी से  घर पर रहने व मास्क लगाने की अपील की है़ ।


 

 



 



Wednesday, April 29, 2020

बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचने लगे लोग




हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स

सिद्धौर बाराबंकी

आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में प्रशासन द्वारा बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गैर प्रांत व राजधानी से वापस आए चार लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। शासन द्वारा 2 दिन पूर्व सिद्धौर विकास खंड क्षेत्र के गंगा देवी लाल बहादुर डिग्री कॉलेज पूरे रूद्र, सद्गुरु इंटर कॉलेज सेमरावा, आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। सोमवार की शाम छपरा बिहार से वापस आए नरेंद्र कुमार पुत्र विजय बहादुर तथा राजधानी लखनऊ से मंगलवार शाम वापस आए नियाज अहमद पुत्र सुहेल रिजवाना पत्नी नियाज इनाया पुत्री नियाज ये सभी लोग नगर पंचायत सिद्धौर के रहने वाले है। प्रशासन द्वारा उन्हें आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में क्वॉरेंटाइन के लिए गया है। जिनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा पहले से ही की जा चुकी है।