Wednesday, April 29, 2020

क्वॉरेंटाइन लोगों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम




हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सिद्धौर बाराबंकी

आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किए गए। गैर प्रांत और राजधानी से आए 4 लोगों का सैंपल लेने सिद्धौर सीएचसी अधीक्षक के साथ बाराबंकी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।  बुधवार को प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर आदर्श इंटर कॉलेज में छपरा बिहार से आए नरेंद्र कुमार तथा राजधानी लखनऊ से नियाज अहमद पुत्र सोहेल रिजवाना पत्नी नियाज इनाया पुत्री नियाज को कल प्रशासन द्वारा रात लगभग 9 बजे क्वॉरेंटाइन किया गया था। बुधवार को सीएचसी अधीक्षक सिद्धौर डॉ हरप्रीत सिंह के साथ कोरोना जांच के लिए जिले से पहुंची टीम ने आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में क्वॉरेंटाइन 4 लोगों के सैंपल लेकर वापस चली गई।


 

 



 

लॉकडाउन में हम सबको एक साथ जरूरतमंदों की करनी चाहिए मदद: फैजान अली 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- जन उपकार सेवा संस्थान द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जारी बयान में ज़िलाध्यक्ष फैजान अली कहा जरूरतमंदों को संस्था द्वारा समान भिजवाया जा रहा है।इसके अलावा जो भी कोई जरूरत मंद मिलता है उसकी भी संस्था द्वारा जरूरत पूरी की जाती है कोई भी भूखा ना सोए इसलिए हमारी संस्था पूरा प्रयास कर रही है जरूरतमंदों की पूरी सेवा की जा रही उन्होंने कहा जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हमारी संस्था गरीबों की मदद करती रहेगी उन्होंने कहा कोई भी गरीब जरूरतमंद हमसे संपर्क कर सकता है।हम उसको जरूरत का सामान उसके घर तक पहुंचाएंगे फैजान अली ने कहा यह समय ऐसा है सबको आगे आकर जरूरतमंदों को मदद करनी चाहिए 1 महीने से ऊपर हो गया है गरीब लोग जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं उनके लिए खाने की समस्या है उनकी समस्या को हम सब मिलकर ही दूर कर सकते हैं।समाज सेवा ही सच्ची इबादत है और सेवा करने से मुझे बहुत सुकून मिलता है । जन उपकार सेवा संस्थान गरीब जरूरतमंद लोगों की पूरी इमानदारी से सेवा कर रही है और आगे भी करती रहेगी अपनी पूरी टीम के साथ जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है इसके अलावा संस्था से जुड़ी महिलाओं की भी संस्था द्वारा पूरी मदद की जा रही है सुबह से लेकर रात तक पूरी टीम लोगो की मदद कर रही है। जैसे आटा,दाल,चावल,तेल,खजूर आदि पहुंचाई जा रहा है।रमज़ान का पाक महीना शुरु हो गया है उसके मद्देनजर लोगों को इफ्तियारी का सामान भी पहुंचाया जा रहा है विक्की मियाँ, फ़ैसल,सुहेल,आदि लोग मौजूद रहे।

मैच में हुए विवाद के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरी ग्राम सभा के मजरा सेमरा कला तथा सेमरा खुर्द के बीच कई दिनों से मैच खेला जा रहा था जिसमें रनों की बेईमानी को लेकर विवाद हो गया था जिसमें सभी खिलाड़ी आपस में जमकर मारपीट किए थे मारपीट में तीन खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक खिलाड़ी की  मौत हो गई थी बघौली पुलिस ने घटना के आरोपियों नागेंद्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह , पंकज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


 

 



 

असहाय लोगों को बांटे भोजन के 201 मोदी पैकेट

 




हरदोई(अयोध्या टाइम्स) इन दिनों करोना जैसी महामारी के कारण ऐसे गरीब एवं असहाय परिवार जो भोजन की कमी से जूझ रहे हैं उनकी मदद के लिए काफी तादाद में लोग जुटे हुए हैं आज भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रधुम्न सिंह नगर महामंत्री पंकज सिंह, नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, सेक्टर संयोजक बाला जी गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, और उनके सहयोगी जो स्वयं 201 मोदी पैकेट भोजन बनाकर ऐसे असहाय लोगों की अनवरत मदद कर रहे हैं इस दौरान पंकज सिंह ने बताया कि 3 मई तक इसी तरह से अपने सहयोगियों के साथ सेवा करते रहेंगे