Thursday, April 2, 2020

पीआईबी ने बनाई कोविड 19 फैक्ट चेक यूनिट

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक पोर्टल- कोविड 19 फैक्ट चेक यूनिट स्थापित की है, जो ईमेल से संदेशों को प्राप्त करेगा और जल्द इस पर प्रतिक्रिया भेजेगा। कोविड 19 पर सरकार के फैसलों और घटनाक्रमों व प्रगति से संबंधित जानकारी देने के लिए पीआईबी प्रतिदिन रात 8 बजे एक बुलेटिन भी जारी करेगा। पहला बुलेटिन आज शाम 6.30 बजे जारी किया गया था।


इसके अलावा, कोविड 19 के किसी भी तकनीकी पहलू पर आम जनता के मन में किसी भी संदेह को दूर करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एम्स के और अन्य पेशेवरों को साथ लेकर एक तकनीकी समूह की स्थापना की है। मंत्रालय ने प्रवासियों के मनोवैज्ञानिक मसलों से निपटने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।


कैबिनेट सचिव ने आज सभी राज्य सरकारों को लिखकर सूचित किया कि कोविड 19 के प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर फैसला लेने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विशिष्ट अधिकार प्राप्त 11 सशक्त समूहों का गठन किया गया है। राज्य स्तर पर भी इसी तरह का तंत्र स्थापित करने का अनुरोध किया गया है। राज्य सरकारों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे प्रवासियों की कल्याणकारी गतिविधियों की निगरानी के लिए स्वयंसेवकों को शामिल करें।



महिलाओं के लिए जारी किया गया विशेष हेल्पलाइन नंबर

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-लॉक डाउन के दौरान सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के दौरान महिलाओं की हितों का ध्यान रखते हुए जनपद में महिलाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन पर आने वाली कॉल्स को महिलाएं सुनेंगी। इसके लिए महिलाएं हेल्पलाइन नम्बर 7535844422, 7247833311पर सुबह छह से रात के दस बजे के बीच कॉल कर सकती हैं। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर केवल महिलाएं ही फोन कर सकती हैं। यदि किसी भी पुरुष ने गैर जरूरी कॉल किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लॉक डाउन मे कृषि क्षेत्र पर छूट से किसानो के चेहरे खिले

किसानों का मानना है कि कृषि क्षेत्र में छूट उत्तम है कि किसान अपने अपने खेतों मे काम करके लॉक डाउन का सही तरीके से पालन कर सके 1 सभी किसान अपने खेतों मे काम करके समय को सुचारू रूप से सदुपयोग कर रहे हैं
किसानो का कहना है कि लॉक डाउन होने से अगर कृषि पर छूट न होती तो सभी फसलों का सत्यानाश तय था किन्तु छूट होने के कारण अब सभी फसल सही समय से निरायी, गुड़आई, और बोआई हो सकती है सभी किसानो का मनाना है कि कृषि क्षेत्र मे छूट रहे तो किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं हो सकता है
कुछ किसानो से बात हुई जो इस प्रकार है मुन्ना लाल, रामकरन तिवारी, पृथी पाल वर्मा, जग प्रसाद वर्मा, कुल्लू तिवारी इत्यादि कृषक मौजूद रहे


 


ग्राम पंचायत पुरखीपुर मे राशन  वितरण के दुकान पर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश वर्मा

दैनिक अयोध्या टाइम्स  


धर्मेंद्र सिंह


कूरेभार सुल्तानपुर// जनपद सुल्तानपुर के विकासखंड कूरेभार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरखीपुर राशन वितरण की दुकान पर जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा सूचना पाकर पहुंचे पुरखीपुर  ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रमेश वर्मा प्रधान प्रतिनिधि रमेश वर्मा जी ने जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम पंचायत की जनसमस्याओं  से एवं राशन वितरण संबंधित जानकारी  अवगत कराएं और राशन वितरण करवाएं ग्राम पंचायत की जनता से कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए अपील किए उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में ही रहे   क्योंकि सावधानी ही बचाव है एवं भारत सरकार राज्य सरकार पुलिस प्रशासन के आदेशों का पूर्णतया पालन करें जिससे देश के सभी नागरिक सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें