हरदोई/बघौली।(अयोध्या टाइम्स)लॉकडाउन के चलते दिमाकी बुखार के मरीज मौत हो गयी कई बार प्रयास किये जाने के बाद भी अस्पतालों ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया
बताते चलें कि बघौली थाना के अहिरी निवासी शिवाय पुत्र रामा उम्र 25 वर्ष फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में काम करता था वहाँ अचानक बुखार आ जाने के कारण परिजनों को सूचना मिली तो परिजन उसको लेकर हरदोई के अवध हॉस्पिटल में भर्ती करवाया वहाँ से सरकारी अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया वहाँ जांच करने बाद डॉक्टरों ने जब मरीज की हालत में सुधार आता न देख लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया ओ पी डी बन्द होने के चलते मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने बताया कि यहाँ भर्ती नही हो सकती है आप राम मनोहर लोहिया ले जाओ लोहिया में भी डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया और पीजीआई के लिए रेफर कर दिया लाकडाउन में परिजन पुलिस के डंडे खाते हुए मरीज को लेकर पीजीआई पहुँचे वहाँ भी डॉक्टरों को रहम नही आया उन्होंने भर्ती करने से मना कर दिया उसके बाद परिजनों ने 1076 हेल्पलाइन पर काल भी की लेकिन उससे भी कोई मदद नही हो पायी आखिरकार परिजन बिवस होकर मरीज को लेकर घर वापस लौट आये घर मे दो दिन पड़े रहने के बाद मंगलवार की रात 11 बजे मौत हो गयी।घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।
Wednesday, April 1, 2020
सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ गई नवयुवक की जिंदगी इलाज के अभाव में बुखार से मौत
गरीब, असहाय लोगों को भोजन कराने में सपा नेता सबसे आगे
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश एक पहल कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज तीसरे दिन खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए कांशीराम कालोनी जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों तक भोजन के पैकेट वितरण का काम करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा ज़िला प्रशासन को भी 100 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह मौजूद रहे।
सी एच सी अधीक्षक व पुलिस टीम ने जागरूकता के साथ बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करवाया
बघौली /हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर महानगरों से प्लायन कर गांव में घुस गए जिसके तहत शासन के निर्देशानुसार प्रशासन के द्वारा लगातार सूची बनाकर बाहर प्राथमिक विद्यालय अथवा पंचायत घर में क्वॉरेंटाइन कराने की बात ग्राम प्रधानों से कही जा रही है लेकिन यह ग्रामीण प्रधान की बात नहीं मान रहे हैं जिससे यह सीधे अपने घरों में रहकर समाज के बीच बैठकर बराबर संपर्क बनाए हुए हैं
इसी के चलते आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ ग्राम शुक्लापुर , वाजिदपुर, गोवर्धनपुर, अल्हदादपुर , बसेन,हासबरौली मे कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया व बाहर से आने वाले लोगों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय या फिर पंचायत भवन में इनको क्वॉरेंटाइन कराया गया कोरन्टाइन कराते हुए टीम में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिरोरी डा मनोज कुमार सिंह, फार्मासिस्ट सर्वेश कुमार, स्टाफ नर्स ,दुर्गेश तिवारी व पुलिस बल आदि शामिल रहे।
लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लेने पोहरी और कोलारस पहुंचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक
व्यापारियों को दिए निर्देश, कालाबाजारी नहीं होना चाहिए
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पोहरी और कोलारस में व्यापारियों, किराना संघ के साथ बैठक रखी। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उपभोक्ताओं से वस्तुओं के अधिक दाम नहीं वसूलना है। व्यापारी किसी प्रकार से कालाबाजारी ना करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। यदि किसी को इस प्रकार की कोई समस्या है तो वह बताएं उसका निराकरण किया जाएगा।
धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों, समाजसेवकों से लॉक डाउन का पालन कराने में सहयोग की अपेक्षा
पोहरी में धर्मगुरुओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ भी चर्चा की गई और सभी से लॉकडाउन का पालन कराने में सहयोग की अपेक्षा की गई है। धार्मिक स्थलों में पूजा -अर्चना में कोई रोक नहीं है। मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना कर सकते हैं। परंतु लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं करना है। सोशल डिस्टेंस हर जगह जरूरी है।
शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन की व्यवस्था देखी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पोहरी में आईटीआई संस्थान और कोलारस में आरटीओ चेक पोस्ट के पास स्थित शेल्टर होम की व्यवस्था देखी। उन्होंने पोहरी में एक दिव्यांग दंपत्ति को राशन भी उपलब्ध कराया। पोहरी एवं कोलारस एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि शेल्टर होम में सभी व्यवस्थाएँ करें। कम्युनिटी किचन का संचालन अच्छी तरह करें। बेसहारा गरीब लोगों को खाना उपलब्ध कराएं और जिन लोगों को राशन की आवश्यकता है उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाए।
मीडिया प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर कहा की लोगों को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका है इसलिए सही जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और लोगों को जागरूक करने में मदद करें।
पांच समाजसेवियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए दी आर्थिक सहायता
कोलारस में पांच समाजसेवियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सवा दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। कोलारस एसडीएम ने बताया कि नागरिक जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर स्वेच्छा से मदद कर रहे हैं। रेडक्रॉस में और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा जमा करा रहे हैं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोलारस के नागरिकों कि इस मदद के लिए सराहना की और सभी का धन्यवाद दिया है।
अन्तर्राजीय बॉर्डर कोटा नाका का निरीक्षण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अन्तर्राजीय बॉर्डर कोटा नाका का निरीक्षण किया और पुलिस और चिकित्सकों की टीम को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम आशीष तिवारी, एसडीओपी, थाना प्रभारी और डॉक्टर भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों का चेकअप किया जाए और उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी जाए।