Wednesday, April 1, 2020

पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पाडेंय "पवन पांडेय"  निषाद बस्ती व शहर के बहेलिया टोला में बांटा  राहत सामग्री




कोरोना वायरस के प्रकोप चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश पर न कोई साथी भूखा रहने पाये, न कोई साथी परेशान होने पाये, इसी संकल्प को पूरा करने के लिये लाक डाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए उतरे पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पाडेंय "पवन पांडेय" रेतिया के निषाद बस्ती व शहर के बहेलिया टोला में बांटा फूड पैकेट।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर 14 अप्रैल तक अनवरत जारी रहेगा भोजन बांटने का अभियान।टीम के साथ प्रतिदिन फूड पैकेट बाटेंगे पवन पांडे।इस अवसर पर  श्री पाडेंय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगातार हम सभी लोग अपने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, सुरक्षित हैं ।  सजगता से इस महामारी से लड़ने का सभी का उत्तम योगदान है, लॉकडाउन के शुरू के दिनों से ही हमारे समाजवादी पार्टी संगठन के नेतागण, कार्यकर्तागण एवं अन्य स्वयंसेवी समाजसेवी संगठन के लोग लगातार गाँवो में, वार्डो में, मोहल्लों में जाकर भरसक प्रयास कर लोगों को राशन एवं भोजन उपलब्ध करा रहे हैं, उन्ही के सच्ची सेवा को और बढ़ाया  जायेगा।एवं अयोध्या विधानसभा के समस्त निवासियों से तथा पार्टी के साथियों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि यदि कहीं पर भी कोई भी साथी भूखा है, उसके पास खाने की व्यवस्था नही है तो कृपया मुझे सूचित करें, उसके दरवाजे पर भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। आप इस नेक कार्य में हमारा सहयोग करें, हम आपके आभारी रहेंगे। प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव


 

 



 

गरीबों के प्रति युवाओं मे दिखा जोश






*बलरामपुर/ग्रामसभा गुमड़ी*- जनपद बलरामपुर में कोरोना संक्रमण पर जहां पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी और पत्रकार टीम जीजान लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे आमजनता से बार बार यह अपील की जा रही है कि आप सतर्कता बरते और स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का सहयोग करे अपने घरों में रहे और बताये गए नियमो का कड़ाई से पालन करे ।लेकिन देखा जा रहा है कि इस वैश्विक महामारी में भी कुछ युवा लोग अपने जान की फिकर ना करते हुए गरीबों और असहाय लोगों की सेवा में लग गए हैं और राहत पैकेज बांट रहे हैं इसमें आवश्यकता के अनुसार सभी चीजें बांटी और हांथ जोड़ कर लोगों से अपील किया कि अगर आपको कोई समस्या होती है तो तुरंत हमसे संपर्क करें इसमें अनेक पदअधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कार्यकर्ता गण सदर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए गरीब किसानों को राहत सामग्री दीया श्री अशोक कुमार बौद्ध विधानसभा प्रभारी सुक्षित 294 बलरामपुर सदर चंद्रिका प्रसाद, विक्रम पटेल विधानसभा अध्यक्ष,रोहित मिश्रा,  धर्मराज, चौहान,कन्हैया लाल यादव, पिंटू वर्मा ,एवं समस्त कार्यकर्ता गण ने अपना मूल्यवान समय जनता की सेवा में समर्पित किया


 

 



 



लाॅकडाउन के दौरान नूर महल में खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कराते नवेद मियां

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- लाॅकडाउन के दौरान गरीबों और ज़रूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाने के काम में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां भी जुटे हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन के बीच बुद्धवार को अपने आवास नूर महल में उन्होंने खाद्यान्न के पैकेट तैयार कराए। इन पैकेटों में आटा, चावल और दाल समेत अन्य जरूरी सामान पैक कराया गया है। इस सामग्री को लाॅकडाउन के दौरान अपने घरों में रहें रहे गरीबों और ज़रूरतमंदों तक भेजा जाएगा।

विधायक के द्वारा गरीबों को राहत सामग्री बाटी गई




*बलरामपुर*- जिला बलरामपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र श्रीदत्तगंज में सदर विधायक पलटू राम और राहुल जयसवाल ब्लॉक अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के द्वारा गरीबों को राहत सामग्री बांटी गई और सभी को सावधान रहने की सलाह दीया सब से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि कृपया अपने घर में ही रहे बाहर ना निकले और लाक डाउन का पालन करे सदर विधायक पलटू राम के द्वारा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और यह कहा कि आप ऐसे ही समाज सेवा करते रहें इसमें भाजपा के कुछ  कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया टिंकू जयसवाल, विनय जयसवाल भावी जिला पंचायत सदस्य, और अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना पूर्ण योगदान दिया और अपना मूल्यवान समय गरीबों की सेवा में व्यतीत किया