मौदहा हमीरपुर।जहां देश कोरोना से जूझ रहा है तो वहीं कोटेदारों की कालाबाजारी चरम पर है।हालांकि पूर्ति विभाग के लिए यह नयी बात नहीं है।और समय समय पर पूर्ति विभाग पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं और पूर्ति विभाग बाकायदा जांच करने के नाम पर मामले को निबटाने का काम भी करता रहा है।हालांकि यह अलग बात है कि इस बार आरोप सभासद द्वारा लगाये गए हैं और जब सभासद आरोप लगाने लगे तो मामला अधिक गंभीर रूप धारण कर लेता है। नगरपालिका मौदहा के ब्लॉक वार्ड के सभासद शिवकुमार सोनी ने उक्त वार्ड के कोटेदार नरेन्द्र के विरुद्ध सीधे आरोप लगाते हुए बताया है कि नरेंद्र कोटेदार अक्सर लोगों का अंगूठा लगवा लेता है और खाद्यान्न नहीं देता है।सभासद ने बताया कि एक महीने का खाद्यान्न रोक लेता है।और अभी पिछले महीने का खाद्यान्न नहीं दिया गया है इस लिए देश में चल रहे लाकडाऊन के चलते लोगों के चूल्हे ठंडे हो गए हैं इस लिए भीड़ लगी हुई है।इस मामले में कोटेदार सहित अधिकारियों से सभासद ने कयी बार बात की है लेकिन न तो कोटेदार की कार्यशैली मे सुधार आया है और न ही अधिकारियों ने उक्त मामले पर जांच करना उचित समझा है।
Wednesday, April 1, 2020
भूख से परेशान तीन व्यक्ति अंबाला से बलरामपुर पैदल पहुंचे
रिपोर्ट - श्रावस्ती विशाल पाठक यह तीन महान व्यक्ति अंबाला से पैदल चलते हुए इन्हें यह तीन व्यक्ति श्रावस्ती और बलरामपुर के बॉर्डर पर पहुंचे तभी इन्हें वहां की पुलिस बलरामपुर श्रावस्ती के चेक पोस्ट पर रोका तथा इन लोगों से पूछताछ हुआ और इनका टेंपरेचर चेक करके और इन लोगों को फिर जाने के लिए बता दिया गया और इन तीनों को खलीलाबाद जाना है पैदल यात्रा कर रहे हैं ना कोई खाना मिलना है ना कोई पानी मिला है यह लोग से पूछा गया कि आप लोग खाना पानी खाओगे तुरंत बोले खाएंगे साहब बहुत दिनों से भूखे हैं और इन्हें भोजन कराया गया तथा इन्हें चेक पोस्ट पर बता दिया गया है कि चेक पोस्ट पर जो कोई भी गाड़ी आएगी उसमें बिठा देना यह अपने घर सुरक्षित पहुंच जाएं
झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों को तीसरे दिन 500 लंच पैकेट बाटा गया
बलरामपुर में राहगीरों व फुटपाथ झोपड़ी बनाकर मजदूरों को तीसरे दिन 500 लंच पैकेट बाटा गया, श्री महादेव मंदिर झारखंडी साईं दरबार के संस्थापक एवं एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के सौजन्य से 1-4-2020 को 500 पैकेट लंच सामाजिक दूरी बनाने हेतु सभी सदस्यों को अलग-अलग वितरित करने हेतु पैकेज लंच दिया गया सदस्यों द्वारा बलरामपुर रेलवे स्टेशन, विशनीपुर,भगवतीगंज चौराहा, पहलवारा,नौशहरा, अचलापुर सिविल लाइन पीपल तिराहा घोसी मोहल्ला मेजर चौराहा खलवा मोहल्ला पूरब टोला अलीजान पुरवा,चिकनी,संतोषी माता मंदिर,बस स्टॉप, कचहरी डाकखाना चौराहा व राहगीरों को फुटपाथ पर झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों को कुल 500 पैकेट बाटा गया जिसमें रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर ने मोटर साइकिल से गली व रोड पर दूरदराज से आए हुए दिल्ली बिहार राजस्थान गुजरात झारखंड लखीमपुर व कई जगह से आए हुए मजदूरों वह गरीब असहाय लोगों को भगवतीगंज चौराहा के आस-पास कई जगह लंच पैकेट बांटें रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि, एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निर्देशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू भैया व बलरामपुर श्री महादेव मंदिर झारखंडी साईं दरबार के संस्थापक व सदस्यगण सभासद इन सभी लोगों को लंच पैकेट बांटने में बड़ा सहयोग रहा जिसमें भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह,रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर, सभासद में राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू,विनोद गिरी,अंशु मिश्रा, सुभाष पाठक,व,करुणेश सिंह कुक्कू,व डॉक्टर दिग्विजय नाथ जयसवाल निशांत सिंह अनिल सिंह मामा,डॉक्टर अफसर रसूल खान,रजनीश कुमार सिंह,शिवम मिश्रा,सुरेश गुप्ता,मनीष सिंह,अटल शर्मा,गौरव मिश्रा,राहुल गिरी सोहन मिश्रा,आदि लोगों ने 500 लंच पैकेट,वितरित करने में सहयोग किये
भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के प्रदेश कार्यालय प्रभारी, मंडल अध्यक्ष लखनऊ ने किसानों में मास्क का वितरण किया
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है इस ख़तरनाक वायरस से बचाव हेतु भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के प्रदेश कार्यालय प्रभारी, मंडल अध्यक्ष लखनऊ नीलकमल पाण्डेय उर्फ नीलू ने सभी किसानों में मास्क का वितरण किया और किसानों को कोरोना जैसी खतरनाक बिमारी से बचाव हेतु और लॉक डाउन का पालन करने के लिए किसानों को जागरूक किया।