Wednesday, April 1, 2020

बलरामपुर के क्वारंटीन मॉनिटर्स-आज पहले ही दिन घरों में क्वारंटीन किये गए लोगों में से 1997 लोगों की उनके घर पर जाकर पुलिस द्वारा निगरानी




जनपद बलरामपुर में बाहर जनपदों और राज्यों से आये हुए व्यक्तियों, जिनको हाउस क्वारंटीन  (एकांतवास) किया गया है, उनकी दैनिक नियमित और व्यवस्थित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए क्वारंटीन मॉनिटर्स की नई व्यवस्था शुरू की गई है।

आज पहले ही दिन इसके बहुत ही उत्साहजनक परिणाम मिले हैं।

क्वारंटीन मॉनिटर्स

1. जनपद के 13 थानों के 75 चौकियों और हल्कों के लिए दो- दो आरक्षियों की 75 टीमें 75 मोटरसायकिलों के साथ तैयार की गई हैं।2. ये 75 क्वारंटीन मॉनिटर्स टीमें अपने अपने चौकी या हल्का क्षेत्र में *सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घूम घूमकर एकांतवास किये गए व्यक्तियों की निगरानी (अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए) करेंगी।3. 13 थानों की इन 75 टीमों के लिए 13 आरक्षियों और एक इंस्पेक्टर इंचार्ज का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जो इन क्वारंटीन मॉनीटर्स के द्वारा व्हाट्सएप्प पर सुरक्षित दूरी से भेजी गई सेल्फी, घर की लोकेशन, क्वारंटीन रजिस्टर की पीडीएफ फ़ाइल और अन्य विवरण की समीक्षा करके इन मॉनिटर्स की  नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर रहा है।  आज दिनांक 31 मार्च, 2020 को पहले ही दिन इन 75 क्वारंटीन मॉनीटर्स ने कुल 1997 लोगों के घर जाकर उनकी निगरानी की और एकांतवास का सही से अनुपालन करने की हिदायत दी।


 

 



 

कैम्पवल रोड स्थिति हसिया मऊ में बेसहारों का कोई सहारा नहीं




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

थाना साआदत गंज क्षेत्र के केंपल रोड हंसिया मऊ में लगभग डेढ़ सौ परिवार जो भुखमरी की कगार पर हैं। सरकारी सुविधा तो दूर की बात कोई सरकारी कर्मचारी तक उनके पुरसाने हाल को नहीं पहुंचा। यूं तो सरकार बड़े  बुलंद दावे कर रही है,परंतु धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा। केंपल रोड हंसिया मऊ पत्रकारों की टीम पहुंची और लोगों से बात की लोगों ने अपनी आपबीती बताई और सरकारी दावों की धज्जियां उड़ाई। वहीं कुछ लोग इस तरह के भी मिले कि जिन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार  लोगों की मदद की और कुछ लोगों ने अपने नंबर भी दिए।  जिन को मदद करनी हो तो उपरोक्त नंबरों पर फोन कर सकते हैं।

*9369397593*

*9335286033*


 

 




 


दुर्गा कमेटी के लोगों ने गरीब व अनाथ लोगों को करवाया भोजन




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन होने की वजह से देश में आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मानो मुसीबतों का पहाड़  टूट पड़ा हो इस महामारी के दौरान उन लोगों को अपने खाने के लिए एक वक्त की रोटी जुटा पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है इन गरीब असहाय अनाथ व बेरोजगार लोगो के लिए दुर्गा कमेटी के लोगों ने भोजन बनवाया और उन गरीब लोगो को भोजन पहुंचाया  इस कार्य में कमेटी के सभी लोगो ने  साथ देकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया  कमेटी के लोगों ने बताया कि अब इस कार्यक्रम को तब तक किया जाएगा जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा अब से प्रातः ही भोजन बन कर उन गरीबों तक पहुंचाया जाएगा दुर्गा कमेटी के माध्यम से दुर्गा कमेटी के सदस्य रामशरण पप्पू नेता  दिलीप मिश्रा कुलदीप शर्मा नीरज साहू डॉ राजकुमार यादव नवनीत दीक्षित सिद्धांत राणा दीपू मिश्रा शशि रावत सानू मिश्रा डॉ कपिल अवधेश तिवारी जी आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया । और कमेटी ने एक अपना नंबर भी दिया है जिस कारण अगर किसी भी महान व्यक्ति को इस कार्य में अपना योगदान देना है या फिर भोजन बनवाने में सहयोग करना है तो वह भोजन बनवाने के लिए सहयोग कर सकता है और कमेटी के इस नबर पर 9455 90 7343 संपर्क कर सकता है


 

 



 

दुर्गा कमेटी के लोगों ने गरीब व अनाथ लोगों को करवाया भोजन






पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन होने की वजह से देश में आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मानो मुसीबतों का पहाड़  टूट पड़ा हो इस महामारी के दौरान उन लोगों को अपने खाने के लिए एक वक्त की रोटी जुटा पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है इन गरीब असहाय अनाथ व बेरोजगार लोगो के लिए दुर्गा कमेटी के लोगों ने भोजन बनवाया और उन गरीब लोगो को भोजन पहुंचाया  इस कार्य में कमेटी के सभी लोगो ने  साथ देकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया  कमेटी के लोगों ने बताया कि अब इस कार्यक्रम को तब तक किया जाएगा जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा अब से प्रातः ही भोजन बन कर उन गरीबों तक पहुंचाया जाएगा दुर्गा कमेटी के माध्यम से दुर्गा कमेटी के सदस्य रामशरण पप्पू नेता  दिलीप मिश्रा कुलदीप शर्मा नीरज साहू डॉ राजकुमार यादव नवनीत दीक्षित सिद्धांत राणा दीपू मिश्रा सरल गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया । और कमेटी ने एक अपना नंबर भी दिया है जिस कारण अगर किसी भी महान व्यक्ति को इस कार्य में अपना योगदान देना है या फिर भोजन बनवाने में सहयोग करना है तो वह भोजन बनवाने के लिए सहयोग कर सकता है और कमेटी के इस नबर पर 9455 90 7343 संपर्क कर सकता है