Tuesday, March 31, 2020

कोरोना का कहर

कोरोना के कहर से कांप उठा संसार।

अब भी संभल जाओ दुनिया के लोगो,

वर्ना चारो और मच जाएगा हाहाकार।।

 

देशभक्ति की बाते करते - करते जो कभी नही थकते।

वही किसी के समझाने पर अपने घर क्यों नही रुकते।।

 

प्रशासन को सख्ती करने पर क्यों करते हो मजबूर।

कुछ दिन की बात है प्यारो,रह लो एक दूसरे से दूर।।

 

विकट विपदाओं के घेरे में भारत माता आज घिरी है।

संकट की घड़ी में एक - दूजे से दूरी ही आज भली है।।

 

आओ मिलकर पूरे विश्व को ऐसा कुछ कर दिखलाये।

पूरे  विश्व  मे  भारत  माता की जय जयकार हो जाये।।

 

बस  कुछ दिन घर रहकर अपने देश के काम आ जाओ।

दुनिया भर को गर्व तुम पर हो,ऐसा कुछ कर दिखलाओ।।

 

 

श्री सीताराम परिवार संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन  ने गरीब बेरोजगारों को कराया भोजन






पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

*मानवता की मिसाल,गरीबों का सहारा बना श्री सीताराम परिवार  संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन लॉक डाउन के दौरान श्री सीता राम परिवार के अध्यक्ष सनी साहू एवं सहायतार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव गुप्ता के साथ शिवम गुप्ता,सुगम पूरी,ईशान अवस्थी, रत्नेश सिंह,आशीष कश्यप, रविन्द्र गुप्ता,राहुल पांडेय, धीरज गुप्ता, हिमांशु गर्ग, नरेंद्र चौरसिया अर्पित, जीतप्रकाश गुप्ता रजनीश अवस्थी ने जरूरतमंदों को पहुंचाया खाना व राशन भूखे बेरोजगारों बेसहारा लोगों को लगातार बांट रहे हैं नौजवान  युवक खाना व राशन, बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और घर घर जाकर पहुँचाया राशन बालागंज, ठाकुरगंज,चौक ऐशबाग, राजाजीपुरम, सहादत गंज,सहित कई क्षेत्रों में पहुंच कर भूखे व ज़रूरतमंदों को बांट रहे हैं नौजवान युवक खाना।।


 

 



 



मसकनवा गोंडा।कोरोना संकट के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी आगे आए






विकासखंड छपिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथिनी के मजरा भोपतपुर, बनवारपुर,में आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों के बीच राशन एवं खाने पीने की सामग्री का वितरण समाजसेवियों द्वारा किया गया। खाद्य सामाग्री वितरण करने वालों में मुख्य रूप से शामिल माँ दुर्गा इण्टर कॉलेज के प्रबंधक शिव प्रसाद वर्मा, समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह,रामसुख वर्मा,विनोद,आशीष तिवारी, घनश्याम यादव, पत्रकार सतीश वर्मा ने गरीबों के बीच राशन का वितरण किया।क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जो कार्य ग्राम प्रधान ने नही किया वह कार्य समाजसेवियों ने कर दिखाया है राशन वितरण कर गरीबों के आशीर्वाद लेने का काम समाजसेवियों ने ही किया है जो एक बड़ा कदम है। समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो परिवार मेहनत मजदूरी पर ही निर्भर था वो 21 दिन के लॉकडाउन पर परेशान हो चुका है। सरकार ने ऐसे स्थित में बड़ा कदम उठाकर राहत पैकेज की भी शुरुआत कर दी है। ऐसे में जो गरीब परिवार दाने-दाने के मोहताज हो चुके थे उन्हें खाने पीने के समाग्री उपलब्ध करा दिया गया है।

ऐसे में किसी भी गरीब परिवार को भूखे पेट नही सोने दिया जाएगा।


 

 



 



 कोरोना संदिग्ध को नहीं मिली एंबुलेंस, बाईक से ही आगरा ले गये परिजन




 पिनाहट  । मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर खांसी,  सीने में तेज दर्द, गली में सांस लेने में तकलीफ की दवा लेने पहुंचा । युवक में  कोरोना वायरस जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे थे। मामला संदिग्ध लगने पर डॉक्टरों ने युवक को आगरा रेफर कर दिया। परिजन करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस के आने का इंतजार करते रहे ।  लेकिन 1 घंटे इंतजार बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन युवक को बाईक से ही आगरा ले गए। 

      जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव नगला भरी निवासी 27 वर्षीय युवक  पंजाब स्थित एक कंपनी में फाइनेंस का काम करता था ।लॉक डाउन के होने के चलते 24 मार्च  को पंजाब से अपने घर आया हुआ था। दो दिन पूर्व उसके सीने में हल्का सा दर्द , खांसी व गले में सांस लेने में तकलीफ हुई।मंगलवार सुबह  अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार सुबह तड़के 8 बजे आशीष के परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे।युवक  ने डॉक्टरों को बताया कि वह पंजाब में एक प्राइवेट कंपनी में इंश्योरेंस का काम करता है। उसके सीने में तेज दर्द,  खांसी व सांस लेने में गले में तकलीफ हो रही है। मामला संदिग्ध लगने पार डॉक्टरों ने युवक को आगरा रेफर कर दिया। युवक के परिजन करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। फोन लगाने के एक घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची ।  युवक की स्थिति  बिगड़ने पार परिजन उसे बाइक पर ही आगरा ले गए। 

    वहीं इस मामले में डॉ लक्ष्मीनारायण वर्मा का कहना है कि मामला संदिग्ध है । युवक को सांस लेने में दिक्कत , खासी व सीने में तेज दर्द की शिकायत थी । उसे आगरा रेफर कर दिया है।