Wednesday, April 1, 2020

दुर्गा कमेटी के लोगों ने गरीब व अनाथ लोगों को करवाया भोजन






पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन होने की वजह से देश में आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मानो मुसीबतों का पहाड़  टूट पड़ा हो इस महामारी के दौरान उन लोगों को अपने खाने के लिए एक वक्त की रोटी जुटा पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है इन गरीब असहाय अनाथ व बेरोजगार लोगो के लिए दुर्गा कमेटी के लोगों ने भोजन बनवाया और उन गरीब लोगो को भोजन पहुंचाया  इस कार्य में कमेटी के सभी लोगो ने  साथ देकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया  कमेटी के लोगों ने बताया कि अब इस कार्यक्रम को तब तक किया जाएगा जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा अब से प्रातः ही भोजन बन कर उन गरीबों तक पहुंचाया जाएगा दुर्गा कमेटी के माध्यम से दुर्गा कमेटी के सदस्य रामशरण पप्पू नेता  दिलीप मिश्रा कुलदीप शर्मा नीरज साहू डॉ राजकुमार यादव नवनीत दीक्षित सिद्धांत राणा दीपू मिश्रा सरल गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया । और कमेटी ने एक अपना नंबर भी दिया है जिस कारण अगर किसी भी महान व्यक्ति को इस कार्य में अपना योगदान देना है या फिर भोजन बनवाने में सहयोग करना है तो वह भोजन बनवाने के लिए सहयोग कर सकता है और कमेटी के इस नबर पर 9455 90 7343 संपर्क कर सकता है


 

 



 



आपके लिए हम सड़क पर हैं हम सबके लिए आप घर पर रहें : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक




शिवपुरी - कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है, कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा शाम होते ही शहर की सड़कों पर पैदल भ्रमण किया और लोगों को संदेश दिया कि आपके लिए हम सड़क पर हैं हम सबके लिए आप घर पर रहें, आवश्यक जरूरी सामग्री आपके घर तक पहुंचाने के लिए एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें जिससे आपकी समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। पुलिस एवं प्रशासन ने मिलकर क्राउड कंट्रोल करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई भी की।  

पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे शहर पर निगरानी कर रही है तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी की जावेगी। 

इस अवसर पर कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, एडीएम शिवपुरी श्री आर एस बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह  कंवर, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव, निर्भया प्रभारी सूबेदार गायत्री इटोरिया, उनि. भावना राठौर एवं अन्य पुलिस बल द्वारा शहर की सड़कों पर पैदल भ्रमण किया गया।


 

 



 

शिवपुरी पुलिस द्वारा मेडिकल एजेंसी संचालक से लूट के एक आरोपी को किया गिरफ्तार






शिवपुरी - दिनांक 16.03.20 को फरियादी मुकेश गुप्ता मेडिकल एजेंसी संचालक शिवपुरी द्वारा सूचना दी गई कि मेरी सर्किट हाउस रोड पर स्थिति मेडिकल एजेंसी में किन्हीं तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार नोक पर मारपीट कर एक मोबाइल कीमत 35000 रुपये का लूट कर ले गये, फरियादी की सूचना पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 128/20 धारा 394 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

लिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के समस्त थानों को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना दी गई तथा घटना के आरोपियों की पतारसी हेतु नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा जिले एवं दीगर जिलों के लूट में संलिप्त आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले गये एवं कई अपराधियों से से इस घटना के संबंध में पूछताछ की गई। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की पतारसी की गई।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी हवाई पट्टी तरफ देखा गया है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, जहां पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी संदेही किशन पुत्र हरप्रसाद बाथम उम्र 24 साल निवासी रॉयल सिटी झांसी (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम न्यू फल मंडी के सामने शिवपुरी को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।


 

 



 



रामपुर व टांडा में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले ,जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की खबर से खलबली मच गई है। मरकज निजामुद्दीन दिल्ली से निकले कई लोगों की कोराना वायरस से मौत हो जाने से देशभर में हड़कंप मचा है। रामपुर में भी पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों की तलाश में जुटा रहा जो निजामुद्दीन से आए हैं। जिले में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले हैं, जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। इनमें दो जमात निजामुद्दीन दिल्ली से आई हैं।रामपुर शहर में केरल से आए 12 लोग मिले हैं। ये सभी तब्लीग के लिए निजामुद्दीन से आए थे। शहर में तब्लीगी जमात का मरकज घेर मर्दान खां में है। इस मरकज के संचालक मुहम्मद तारिक ने बताया कि केरल से 20 दिन पहले जमात आई थी। इन सभी लोगों को एक मकान में रखा गया है। इस संबंध में तीन दिन पहले एलआइयू को भी सूचना दे दी थी और मंगलवार को प्रशासन ने जानकारी की तो उन्हे भी पूरी बात बता दी है। टांडा : निजामुद्दीन दिल्ली से पांच लोग 18 मार्च को टांडा आए थे। उनमें कानपुर, बहराइच, मेवात, सम्भल, बिहार के निवासी हैं। इसी प्रकार अमरोहा जिले के हसनपुर से 12, बुलंदशहर से दस लोग आए हैं। सभी का सीएचसी में चेकअप किया जा रहा है। इससे प्रशासन में हड़कंप मचा है। एसडीएम ने निजामुद्दीन से आए लोगों को दो दिन सीएचसी में क्वारंटाइन में रखने का आदेश दिया है। बाकी लोग सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे। साथ ही लोगों से न मिलने की भी ताकीद की है। दिल्ली निजामुद्दीन से आने वाले पांच लोग जो 18 मार्च को 40 दिन की जमात में आए हैं, जिसमें सम्भल के अब्दुल अलीम, पिनगवां मेवात हरियाणा के मोहम्मद अरशद, करनैल गंज कानपुर निवासी मोहम्मद लईक, अररिया बिहार निवासी मोहम्मद मुनीर आलम, बहराइच निवासी मोहम्मद महमूद शामिल हैं।