हरदोई-(अयोध्या टाइम्स) जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि कोविड-19 महामारी के दुष्टिगत माह अप्रैल 2020 में खाद्यान्न का वितरण 01 अप्रैल से किया जायेगा जिसमें समसत अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को उन्हें अनुमन्य खाद्यान्न का कोई मूल्य नही लिया जायेगा तथा उन पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न निःशुल्क दिया जायेगा जो मनरेगा जाबकार्ड धारक अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक है अथवा नगर विकस विभाग में दिहाड़ी मजदूर है, के अन्तर्गत आने वाले पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपना मनरेगा जाब कार्ड नम्बर अथवा श्रम विभाग की पंजीकरण संख्या एवं नगर निकाय की पंजीकरण संख्या का प्रमाण देना होगा और निःशुल्क वितरण का विवरण उचित दर विक्रेता द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अनुरक्षित किया जायेगा एवं ई-पास मशीनों में निःशुल्क लाभार्थियों को चिन्हांकित करने हेतु किये गये प्राविधान के अनुसार वितरण के समय फ्लैग किया जायेगा।
श्री पाण्डेय ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा उद्घोषित समस्त लाभार्थियों को 03 माह का निःशुल्क खाद्यान्न एवं 01 किग्रा0 प्रतिकार्ड की दर से दाल का वितरण आवंटन प्राप्त होने के उपरान्त भारतीय खाद्य निगम से उठान कर अलग से वितरण किया जायेगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरता जाना आवश्यक है और इसके लिए प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखनें की व्यवस्था कराई जायेगी तथा प्रत्येक लाभार्थी एवं बिक्रेता के द्वारा हाथ घुलने के उपरान्त ही ई-पास मशीन का प्रयोग किया जायेगा और यथाशीघ्र अधिकतम उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण हो जाये इसके लिए ई-पास मशीन की क्रियाशीलता के सम में वृद्वि करते हुए प्रातः 06 बजे से सायंकाल 09 बजे तक के लिए क्रियाशील किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि जनपद के समसत नगर क्षेत्र की उचित दर दुकानों पर होम डिलीवरी हेु प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक कार्डधारकों/उनके परिजनों के द्वारा खाद्यान्न बुक कराये जाने हेतु अवगत करा दिया गया है और कार्ड धारक अपनी सुविधा के दृष्टिगत बुकिंग के अनुसार उचित दर विके्रताओं को डोर टू डोर खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है तथा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेतावार विवरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है जो यथा सम्भव होम डिलीवरी की व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है
Tuesday, March 31, 2020
कोविड-19 महामारी के दुष्टिगत खाद्यान्न का वितरण 01 अप्रैल से किया जायेगा:-जिला पूर्ति अधिकारी
कोरोनावायरस के बचाव के लिए अभिभावकों से अपील सरकार द्वारा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें:जमाल फात्मा
ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने सरकार से की मांग पत्रकारों के हित में उठाए सरकार ठोस कदम
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) कोरोना वायरस की महामारी में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जीवन को संकट में डाल कर अपनी समस्या के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं। संस्था व सरकार द्वारा इन अवैतनिक पत्रकारों को कोई परिश्रमिक नहीं दिया जाता है, क्योंकि संस्थाएं इन पत्रकारों को कोई अधिकृत प्रमाण पत्र नहीं देती हैं। संस्थाएं जमकर इनका शोषण करती हैं। जहां सरकार दैनिक कर्मियों, पटरी दुकानदारों, मनरेगा, जॉब कार्ड धारकों, राजमिस्त्री, हाँकर, बढ़ई, ईट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों, आदि को पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा कोई न कोई सरकार की योजना से जोड़कर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। वहीं प्रदेश में बड़ी संख्या में अवैतनिक पत्रकारों को संस्था व सरकार द्वारा कोई सहायता व परिश्रमिक नहीं दिया जाता है। ऐसे में यह पत्रकार जुगाड़ से रोजी-रोटी यापन करते हैं। जो जुगाड़ सिस्टम में अपने को नहीं ढाल पाते हैं, वह परिवार के लिए मुसीबत हैं। पत्रकारिता के दौरान कोई जोखिम हो जाए, तब भी इनको कोई राहत नहीं मिलती है। ऐसे में इनके परिवार के सामने घोर संकट खड़ा हो जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के संयोजक रामखेलावन कनौजिया ने आर्थिक सुरक्षा व जीवन बीमा मुहैया कराए जाने की मांग की है। ज्ञात हो लगभग 80% पत्रकार अपनी संस्था के लिए अवैतनिक कार्य करते हैं।
सपा नेताओं ने दूसरे दिन गरीब, असहाय लोगों को वितरित किया भोजन
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश एक पहल कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान गुप्ता ने आज दूसरे दिन खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए शहर में कई स्थानों, रानी कटियारी हास्पिटल, नुमाइश चोराहे पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों तक भोजन के पैकेट वितरण का काम करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा ज़िला प्रशासन को 200 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह मौजूद रहे।