कछौना / हरदोई । (अयोध्या टाइम्स)लाकडाउन की वजह से छात्रों का अध्ययन जारी रखने के लिए यू जे इंटरनेशनल स्कूल ने आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत पिछले हफ्ते से की है
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश चल रहा है। ऐसे में छात्रों का अहित न हो, इसलिए विद्यालय के अध्यापक संचार माध्यमों का उपयोग कर छात्रों को घर पर पढ़ा रहे हैं जिसकी अभिभावकों ने सराहना की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी पी मिश्र ने बताया कि नियमत: सभी छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है। विद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के उपरांत अवकाश हो गया था। छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार कर लिए गए हैं तथा अवकाश समाप्त होते ही छात्रों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।इस बीच छात्रों की कक्षाओं का आयोजन उनके घर पर ही किया गया है।इन कक्षाओं में शत प्रतिशत छात्र उपस्थित हो रहे हैं।
अध्ययन अध्यापन के साथ ही अध्यापक छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
विद्यालय के निदेशक शिवम् गुप्ता और अध्यक्ष जगदीश गुप्त ने इन कार्यक्रमों की सराहना की है।
Tuesday, March 31, 2020
यू जे इंटरनेशनल स्कूल ने शुरू की आनलाइन कक्षाएं
मेडिकल हेल्प डेस्क मे 1734 लोगों का किया गया परीक्षण
मौदहा हमीरपुर।इस समय जब पूरा देश कोरोना जैसी भयावह बीमारी के विरुद्ध जंग लड रहा है पूरा देश तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी कर दिया गया है।और लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।लेकिन इस बीच दो दिन पहले ही अचानक से हुए पलायन को देखते हुए सरकार ने कठोर कदम उठाने शुरू कर दिये हैं।और सरकार अपनी ओर से लोगों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।विगत तीन दिनों से कस्बे के बडे चौराहे पर देश के विभिन्न औद्योगिक शहरों से पलायन कर आये 1202 लोगों के नाम पता दर्ज कर उन्हें उनके घर पहुंचाने में कोतवाली पुलिस द्वारा सहयोग किया गया है।जबकि कस्बे के बाहर स्व. सुंदर लाल शिवहरे महाविद्यालय मंकराव मे एक आश्रय स्थल बनाया गया है जहां पर देश के औद्योगिक शहरों से पलायन कर आये लोगों को दो सप्ताह तक रहने की भी व्यवस्था की गई है।जबकि अभी तक मंकराव मे बने मेडिकल हेल्प डेस्क मे 1734 लोगों का परीक्षण किया गया है।बताते चलें कि मौदहा विकास खण्ड के मौदहा कस्बे के नेशनल इण्टर कालेज में भी एक आश्रय स्थल बनाया गया है।लेकिन अभी तक वहां पर बाहरी लोगों को रोका नहीं गया है।जबकि सरकारी स्तर पर नेशनल कालेज में पहले से ही लोगों के ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है।वहीं तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय मंकराव मे अभी तक कुल 64 लोगों को ठहराया गया है और इनके रहने, खाने, और बच्चों के लिए दूध आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।साथ ही समय समय पर इनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल डेस्क भी बनाई गई है।हमारा प्रयास है कि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये।इसके लिए नगरपालिका, कोतवाली पुलिस सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी बराबर लगे हुए हैं।साथ ही मौदहा सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल कुमार सचान भी बराबर मेडिकल स्टाफ के साथ सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।एसडीएम मौदहा अजीत परेश और क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय लगातार कस्बे सहित क्षेत्र का दौरा कर लोगों को अधिक से अधिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।
कोरोना से बचने के लिए गांव में लगाया बैरियर
*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
बाराबंकी विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरापुर में कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए गांव वाले ने एक नई पहल की आपको बताते चलें की समाजसेवी द्वारा मीरापुर गांव में कोरोना से बचने के लिए रोड पर बैरियर लगाया और एक बोर्ड लगाया जिस बोर्ड में लिखा की बैरियर इसलिए लगाया गया है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बाहर के लोग गांव में ना आए ना तो गांव के लोग बाहर जाएं जिससे कोरोना वायरस कहीं भी फहले ना पाए मीरापुर गांव वालों की अच्छी पहल इस पहल में समाजसेवी संतोष कुमार चौरसिया ने कहा कि बैरियर इसलिए लगाया गया है कि कोई भी व्यक्ति बाहर का गांव में प्रवेश न कर पाए ना गांव का व्यक्ति न गांव के बाहर जाए जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके इसलिए हम अपने तमाम ग्राम वासियों से अपील करते हैं कि घर पर रहें घर से बाहर ना निकले घर पर रहेंगे स्वच्छ रहेंगे सुरक्षित रहेंगे हम सब मिलकर कोरोना वायरस का खात्मा करेंगे इस मौके पर मोहम्मद अजमल देशराज यादव जाहिद अली रामचंद्र कनौजिया मौजूद रहे
अपराध करने पर लाठी चलाने वाली पुलिस भूख से मर रही जनता को खिला रही खाना
पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ :- पूरे विश्व में कोरोना का कहर देख जनता में दहशत बैठ गई देश की जनता को बचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 14अप्रैल तक पूरे भारत में लाँकडाउन घोषित कर दिया जिसका अनुपालन पूरे भारत में किया जा रहा है बताता चलू कि राजधानी लखनऊ की पुलिस छवि पर जहां एक तरफ लगातार तरह-तरह के आरोपों के घेरे में रही पर आज जब आमजनता भूख और परेशानियों के विभिन्न घेरों में तो उसी लखनऊ पुलिस के हाथ लाठी की जगह खाने की थाली नजर आ रही गाली देने में मशहूर पुलिस घर पर खाने की खाली ही नही दवा सहित हर सम्भव मदद कर जनता के दिलों में अतुल्यनीय जगह बनाई है बेहद अफशोस के साथ लिखना पड़ रहा है कि जनता के वोट पर राज करने और बड़ी -बड़ी डींगें वाला एक भी नेता किसी भूखे मर रहे परिवार को खाना खिलाने,दवा देने और बुरे वक्त में साथ खड़ा होना तो दूर की बात हालचाल पूछने तक न पहुंचे पुलिस मशीहा है जिसकी ताजी बानगी इस तरह है कि थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित रिंगरोड और लालाबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में जिन घरों में राशन नही है उन घरों को पुलिस खाने का सामान और राशन मुहैया करा रही है हमारे संवाददाता से बातचीत में चौकी इंचार्ज रिंगरोड जगदीश पाण्डेय ने बताया कि हम खाकी वाले भी इंसान है और हम इंसान की परेशानियों और दर्द की समझते है इसलिए हम पुलिस वाले जनता की मदद कर रहे हैं उन्होंने बताया कि मानव का पहला धर्म है मानवता और हम सब पुलिस कर्मी उसी का पालन कर रहे हैं।वहीं भूहर चौकी इंचार्ज आर.सी.वरुण ने बताया कि भूख से परेशान जनता की जो मदद क्षेत्रीय सक्षम लोगों और पुलिस की मदद से की जा रही है जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि लाठी वाले हाथ में खाने की थाली पर श्री वरुण ने कहा कि अपराधियों से पुलिस का सख्ती से निपटना और पीड़ित लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है।