हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)असलापुर धाम से कथा व्यास अनूप ठाकुर महाराज ने सभी देशवासियों से अपील की इस समय हमारा देश कोरोना नामक बीमारी से ग्रसित हैं हमारे आदरणीय पी.एम. नरेंद्र मोदी जी ने सम्पूर्ण भारत को लाक डाउन कर रखा क्योंकि यह बीमारी एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने से नहीं फैलती इटली चीन यूरोप अमेरिका काफी सक्षम देश लेकिन वहां के हालात क्या हैं आप लोग देख रहें कारण वहां पर पहले लापरवाही बरती गयी सरकार और डाक्टरो के निर्देशो का पालन करें अपने घरों में रहें बाहर ना निकलें बराबर हाथों को धोते रहें मास्क लगाकर रहे जब भी खासी या छींक करें कपड़ा या टीशू पेपर का इस्तेमाल करें कोई सार्वजनिक आयोजन ना करें मैंने भी अपने सब भागवत आयोजन स्थगित कर दियें हैंजो लोग लाकडाउन को नहीं मान रहें हैं वो अपनी जिंदगी और अपने परिवार की जिदंगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मैंने टीवी के माध्यम से कई जगहें पर भीड़ भाड़ देखी आनन्द बिहार बस अड्डे पर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्र थी इसलिए सभी से निवेदन हैं जिनकी विशेष मजबूरी अलग बात बाद बाकी एक दूसरे की देखा-देखी शौक से बाहर से अपनों घरों को पलायन ना करें जो जिस जगह हैं उसी जगह पर रहें ये मत समझिए घूम कर आप किसी और को बीमार कर रहें हैं खुद नहीं हो रहें सबसे पहले भीड़ वाली जगहों पर आप संक्रमित होंगे आपसे आपके परिवार वालें जो आपके खास हैं फिर आपके पड़ोसी जो आपके मित्र हैं शासन प्रशासन आपका पूरा सहयोग कर रहा आपको कोई समस्या उसके लिए हेल्प लाइन न.जारी किये गये वैसे तो कामकाज की वजह से नवरात्रि में पूजा पाठ कम हो पाता था इस बार आपके पास पर्याप्त समय है आप सब ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें और हमारे मीडिया कर्मी पुलिस डाक्टर नर्स जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनके स्वस्थ रहने की माहामायी से प्रार्थना करें हनुमान चालीसा इत्यादि का पाठ करें नाशै रोग हैं सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत वीरा, जानि बूझि नर संग्रह करई, काहुऊ उमा वो काहें न मरई जब आप जान बूझकर कर घूमकर ऐसा कर रहें फिर किसी का क्या दोष
Tuesday, March 31, 2020
लखनऊ में कल से होगी और सख्ती, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश लाॅकडाउन का मजाक बनाकर गलियों में दिन भर टहला करतें हैं युवक
पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। लखनऊ की सड़कों पर पुलिस अब होगी कल से ज्यादा सख्त। पैदल चलने पर भी लखनऊ की सड़कों पर होगी मनाही। विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही लखनऊ की सड़कों पर निकलने की मिलेगी अनुमति। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दिए सख्त निर्देश। सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को भी रोका जाएगा। पलायन कर रहे लोगों को बैरियर पर रोककर भेजा जाएगा शेल्टर होम। बताते चलें कि लखनऊ में आज कोरोना का नया मरीज मिलने से लखनऊ में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है।
लखनऊ के कुछ क्षेत्रों खासकर पुराने लखनऊ के दरगाह, काजमैन, चौपटियां, एवं अकबरी गेट, चौक, बाजारखाला, मेंहदीगंज, भवानीगंज, टिकैतगंज, ऐशबाग, नक्खास, कश्मीरी मोहल्ला, राजाबाजार आदि मोहल्लों की अंदरूनी गलियों में लाॅकडाउन को लोगों ने मजाक बना रखा है। यहां दिन भर गलियों में लोगों का हुजूम टहला करता है, कहीं-कहीं पर दरोगा सिपाही के गली में निकलने पर थोड़ी देर के लिए लोग हट जाते हैं फिर मजमा लगा लेते हैं। सहादतगंज के बुनियादबाग में तो शाम को युवक क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। बाजारखाला के भवानीगंज एवं मेंहदीगंज मोहल्ले में पुलिस के लगभग न के बराबर आने का फायदा उठाकर दिनभर लोग सड़क पर टहला करतें हैं।
लखनऊ की सड़कों पर पुलिस होगी ज्यादा सख्त पैदल चलने पर भी लखनऊ की सड़कों पर होगी मनाही विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही लखनऊ की सड़कों पर निकला जा सकेगा सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को रोका जाएगा पला यन कर हे लोगों को बैरियर पर रोककर भेजा जाएगा शेल्टर होम पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सभी अफसरों और थाना प्रभारी को दिए आदेश
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन अगेंस्ट कोरोना वायरस एकअभियान
*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*
लखनऊ :- कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के बीच पूर्ववर्ती जनस्वास्थ्य रक्षक एवं स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के संगठन "कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन" उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इकाई ने "कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन अगेंस्ट कोरोना वायरस अभियान" छेड़ दिया है।एसोसिएशन के हजारों कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर काम कर रहे हैं ।ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाली इस संस्था के पूर्वांचल प्रभारी श्री धीरेन्द्र कुमार ने कमान संभाली है ।अभियान का आरम्भ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गोद लिए गए गांव जयापुर, वाराणसी से किया गया तदोपरांत वाराणसी के विभिन्न गांवों में जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार जी के सहयोग से सैकड़ों घरों में मास्क ,साबुन व सैनीटाइजर का मुफ्त वितरण किया गया ।साथ ही संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री केशव प्रसाद जी के निर्देशन में प्रदेश महासचिव श्री विनीत कोल जी द्वारा गोंडा ,बहराइच ,बस्ती , गोरखपुर ,देवरिया आजमगढ़ मऊ बलिया आदि जनपदों में भी फ्री मास्क सैनिटाइजर व साबुन का वितरण किया गया एवं जागरूकता अभियान को संचालित किया जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री दिलीप कुमार ,उत्तर प्रदेश प्रवक्ता श्री राम जी भाई एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री संदीप पाल जी का सहयोग अविस्मरणीय है ।
अभियान का प्रदेश स्तरीय संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पाण्डेय जी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनन्द शर्मा जी व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राम बहादुर सिंह जी द्वारा कराया गया ।राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री आर बी सिंह ने इस अभियान को सफलतम बनाने का सबसे बड़ा श्रेय जिन योद्धाओं को दिया उनमें आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री संत कुमार तिवारी ,आजमगढ़ जिला अध्यक्ष -श्री सतीश यादव , अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष श्री रणविजय यादव , मऊ जनपद के जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह व बलिया के जिलाध्यक्ष श्री भीम सिंह एवं वाराणसी मंडल के समस्त टीम एंव जिले की समस्त कमेटी शामिल हैं ।
अभियान के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए श्री आर बी सिंह ने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ग्रामीण स्तर पर शासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस से इस जंग में निश्चित रूप से विजय हासिल करेगी ।हम प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच बनाने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं ।निश्चित रूप से सफलता हमें मिलेगी ।
विजय नारायण श्रीवास्तव व अन्ना यादव की अगुवाई में राहगीरों को राशन वितरण
*ब्यूरो रिपोर्ट:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
उत्तर प्रदेश बाराबंकी के रामसनेहीघाट में युवाओं ने राहगीरों को खाना खिलाया व उनकी आर्थिक मदद भी की भोजन स्थल पर मौजूद युवा नेता अखिलेश तिवारी ने सभी राहगीरों से अपील किया की सरकार द्वारा दिये गए सुझाव का हम सभी पूर्णतयः पालन करें जिसे हम आप और अपना सुरछित व खुशहाल रहे कोरॉना जैसी बीमारी से पूरा देश जहा परेशान है , सरकार और प्रशासन द्वारा तरह तरह के नियम और निर्देश लागू किए जा रहे हैं , वही इस महामारी में गरीब त्राहि त्राहि कर रहा है , और अपने वतन पर दूर दूर से पैदल , एवम् साईकिल से आने पर विवश हो रहा है , पैदल आने वाले यात्रियों , एवम् गरीबों को मुफ्त भोजन एवम् सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के लिए समाजसेवियों के साथ साथ ग्रामीणों एवम् युवाओं ने भी सहयोग किया है, इसमें रामसनेही घाट के प्रभात श्रीवास्तव, सोनू यादव , कल्लू यादव ड्राइवर, अन्ना यादव, अंकित ,शिवम , मुख्य रूप से आगे आए , इस वितरण में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष वर्मा भी मौजूद रहे ।।