Monday, March 30, 2020

कोविड-19:लॉक डाउन में सामाजिक दूरी के साथ-साथ समाजसेवा भी



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के छः दिनों में ही कई ऐसी खबरें आ रही हैं जो कि तसल्ली देने वाली है। एक तरफ लोग सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे दूसरी तरफ सोशल सर्विस को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में नगरपालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी विमला पति ने नेहरू म्यु. कन्या इण्टर कॉलेज शाहाबाद में सामुदायिक रसोई की शुरुआत शनिवार 29 मार्च से कर दी।जिसमें कोई भी गरीब महिलाएं, पुरुष,बच्चे दोपहर एवं सायंकाल बैठकर भोजन कर सकते हैं।इसके अलावा दिव्यांगों के घर पर भी भोजन भेजने के लिए बाइकर्स लगाए गए हैं।
सरकारी मशीनरी के इतर लोगों के यह प्रयास वाकई काबिलेतारीफ है।जिले में लॉक डाउन के छः दिनों में ही समाज के कई ऐसे लोग, संगठन व परिवार सामने आए जिन्होंने सामने आकर खुद लोगों की मदद की।
ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता की पहल पर बेसहारा राहगीरों,ट्रक ड्राइवरों,एवं ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स, पुलिसमैन को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए।उनके इस कार्य मे उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष नलिन गुप्ता,अस्मित बाथम,प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता समेत भोजन पैकेट बांटने के लिए शाहाबाद से सिरदार नगर तक लोगों ने सहयोग किया।
साथ ही ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने समस्त ग्राम प्रधानों/क्षेत्र पंचायत सदस्यों/ग्राम विकास अधिकारियों/ग्राम पंचायत अधिकारियों व विकासखंड शाहाबाद से संबंधित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि दुनियाभर में चल रहे कोरोना वायरस के संकट के चलते बड़ी संख्या में विभिन्न शहरों में कार्य करने वाले लोग अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उन्हें गांव के बाहर ही ठहराएं और उनके उचित खानपान व ठहरने की व्यवस्था करें।अस्वस्थ प्रतीत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,शाहाबाद के चिकित्सकों की सेवाएं अवश्य लें।आपस में यथोचित दूरी बनाए रखें।एक दूसरे से बातचीत करने में भी सामाजिक दूरी जरूर बनाये रखें।सभी लोग घर पर रहें,स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की स्थिति में जरूरमंद गरीबो को अपनी सहायता देने की चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स की पहल की हर कोई सराहना कर रहा है।समाजसेवियों ने सोशल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखकर अपने अभियान के दूसरे दिन दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को मदद पहुचाई।संस्था के लोगो का कहना है कि ऐसे समय मे देश बिषम परिस्थितियों का सामना कर रहा है ऐसे में भूखा न रहे कोई,ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।इसी को ध्यान में रखकर संस्था ने यथासंभव उन जरूरतमंदों को अति आवश्यक खादय सामग्री (आटा,आलू आदि) के पैकेट पहुँचाने का प्रयास शुरू किया है।अध्यक्ष डॉ शारिक परवेज ने बताया कि केवल चैम्पियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स के सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग करके जरूरतमंदों की मदद पहुचाने का छोटा सा अभियान जारी है।वही संस्था के समाजसेवियों ने अपील की है कि सक्षम व्यक्ति अपने पास  पड़ोस के जरूरतमंदों का लॉक डाउन के समय मे ख्याल रखे।हम सबका सहयोग किसी गरीब की भूख मिटा दे यही सबसे पूण्य कर्म है।बताया गया कि संस्था अपना राहत सामग्री पैकेट वितरण का अभियान निरंतर जारी रखेगी।


सरकारी व्यवस्था का इंतजार किये बगैर होप सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्य मोबाइल वैन से घरों तक आवश्यक समान की आपूर्ति कर रहे हैं। रात आठ बजे  फ़ोन आता है उधर से बोलने वाला व्यक्ति मुझसे  कहता है कि तुम्हारे हिस्से के  दो पैकेट है (जिसमें खाने का ज़रुरी सामान जैसे आटा दाल आलू शकर इत्यादि   है) जो जरूरतमंद हो उस तक पहुँचा दो। अब यहीं से मेरी टेन्शन शुरू होती है कि ये सामान असली ज़रूरतमंद तक पहुँच सके। क्युकी इस वक़्त तो सब ही जरूरतमंद निकल आएंगे। एक घंटे माथापच्ची करके  लोगों से मशविरा करने के बाद दो सबसे ज़्यादा  जरूरतमंद लोग नज़र में आते हैं। जिन्हें इस वक़्त  सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। लगभग 9.30 बजे मुझे फ़ोन करने वाला नसीर खां उर्फ़ सनी और साथ में  अनवार खां द होप सोसायटी ऑफ़ इंडिया के जानिब से पैकेटो  से भरा डाला लेकर पहुँच जाते हैं और खाने के सामान को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचा दिया जाता है।                                  इनकी सोसायटी  इस मानवीय  कार्य के लिये बधाई की पात्र है। और इस सोसायटी के लोगों का मक़सद सिर्फ़ और सिर्फ़ ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना है ना कि समाजसेवा के नाम पर राजनैतिक दुकान चलाना।                                                                  


इस तरह के कई ऐसे प्रयास लोगों के बीच से स्वयं हो रहे है, इनको न तो सरकारी मशीनरी का इंतजार है और न किसी की मदद का।आपात स्तिथी में सोशल डिस्टेंसिंग के समय इस तरह के सोशल ह्यूमैनिटी के प्रयास सभी के लिए प्रेणादायक हैं।


 

 



 

हरदोई जनपद की सभी सीमाएं पूर्णतया सील जनपद के ही लोग केवल आएंगे जिले में



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी को लेकर अब तक चल रहा लाक डाउन को और प्रभावी करने के लिए हरदोई जनपद की सभी सीमाएं पूर्णतया सील कर दी गई जिसमें उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, आदि जिलों को आने जाने वाली सीमाएं सील की गई इसके बाद प्रशासन अब और लाख डाउन को लेकर सख्त हुआ है कछौना चौराहा पर ग्यारह बजकर बीस मिनट पर कछौना कोतवाली का फोर्स तैनात है और चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है हरदोई जनपद में केवल हरदोई जनपद का ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा।


 

 



 

लाॅकडाउन से सम्बन्धित दिशा निर्देशो का पालन किया जाना प्रत्येक नागरिक से अपेक्षित हैः-पुलकित खरे



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)लाॅकडाउन का पालन न करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जायेगीः-अमित कुमार
हरदोई। कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने संयुक्तरूप से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से आज जनपद के नुमाईश चैराहा, साण्डी रोड, बावन चुंगी, रामदत्त चैराहा, बड़ा चैराहा, मेन मार्केट, सिनेमा चैराहा सहित अनेक स्थलो का भ्रमण कर आने जाने वाले लोगो से बात करते हुए लाॅकडाउन का पूर्ण रूपेण पालन करने के लिए कहा। उन्होने यह भी कहा कि समस्त जनपदवासी अपने अपने घरों में रहे जोकि पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से सीमित मात्रा में लोग निकले तथा लाॅकडाउन से सम्बन्धित दिशा निर्देशो का पालन किया जाना प्रत्येक नागरिक से अपेक्षित है। उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपना अपना ध्यान रखे तथा बाहर से आने वालो की सूचना जिला प्रशासन एवं कोरोना से सम्बन्धित कन्ट्रोलरूम में तत्काल दे। पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियो से कहा कि लाॅकडाउन का पालन न करने वाले लोगो के विरूद्ध आई0पी0सी0 एक्ट एवं एपिडमिक एक्ट की सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सड़को पर यदा कदा निकल रहे वाहनों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालन करे अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। रोज मर्रा की जरूरतो को पूरा करने के लिए घर घर सुविधा कार्यक्रम के तहत आपके घर तक सामान पहुॅचाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक क्षेत्र की सूची सम्बन्धित वार्ड को उपलब्ध करा दी गयी है। घरो के अन्दर रहते हुए फोन करके अपना सामान ले सकते है। घर घर सुविधा नियन्त्रण कार्यक्रम कक्ष के कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9454416606, 9454416607 एवं 9454416611 पर काल करके अपनी समस्या नोट करा सकते है जिसका निराकरण तत्काल किया जायेगा। इसके उपरान्त जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक सहित आवश्यक बैठक में भी सम्मिलित हुए।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना वायरस को रोकने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक में उन्होने बताया कि 25 मार्च 2020 के बाद देश के विभिन्न शहरों से आये हुए लोगो को क्वैरेनटाइन सेन्टर पर 14 दिनो के लिए रखने एवं चिन्हित स्थलो मेे से स्कूल, सरकारी भवन, होटेल आदि में क्वैरेनटाइन सेन्टर बनाये जाने पर चर्चा की गई। उन्होने कहा कि इन सेन्टरो पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इस सम्बन्ध में समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि टीम भावना से अपने अपने दायित्वों का निवर्हन करे। इस अवसर पर सामुदायिक रसोई में आने वाले लोगो के खाना खिलाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0 रावत,  अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, एवं क्षेत्राधिकारी सहित अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रविशंकर शुक्ला उपस्थित रहे।


 

 



 

ज़िले की सीमा सील और सतर्कता बढ़ाई 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने को लेकर केंद्र की सख्ती के बाद प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर सतर्कता और बढ़ा दी है। अफसरों ने मुआयना कर दूसरे शहरों से आने वाली लोगों पर निगाह रखने आदेश दिए हैं। इसके साथ ही रामपुर में बाहरियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होने के साथ ही यहां के लोगों के बाहर जाने पर भी रोक लग गई है।कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन लागू है मगर इसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकारों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए थे। पीएम की नाराजगी के बाद यूपी सरकार एक्टिव हो गई है। सरकार के आदेश के बाद जिले की सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।रामपुर की उत्तराखंड से लगने वाली सीमा पर मुस्तैदी बढ़ाई गई है। सीमा को सील कर दिया गया है। यहां से केवल जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए वाहनों की एंट्री देने को कहा गया है। उत्तराखंड से लगने वाली रुद्र बिलास सीमा के साथी स्वार और बाजपुर, मसवासी काशीपुर की सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। इसके अलावा रामपुर मुरादाबाद, और रामपुर बरेली, शाहबाद, बदायूं और मुरादाबाद की सीमा को भी पूरी तरह सील कर दिया गया।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों आदेश दिए हैं। किसी भी कीमत पर रामपुर की सीमा में न तो कोई बाहरी आ सके और न ही कोई रामपुर से बाहर जा सके इसका सख्ती से पालन कराया जाए। डीएम ने इसको लेकर अफसरों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं।