दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-लाकडाउन होने के कारण ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, भोजन एवं उनके मनोबल पर निरंतर ध्यान दिए जाने एवं ड्यूटी के दौरान उनके समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम द्वारा एक टीम गठित की गई, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी मिलक श्री धर्म सिंह मार्छाल को बनाया गया। टीम मैं रकम सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रवेज कुमार निरीक्षक पुलिस लाइन, सुमित कुमार उप निरीक्षक/प्रभारी यातायात नियुक्त किया गया है।उक्त टीम से पुलिसकर्मियों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य, मनोबल एवं उनकी समस्याओं, भोजन, नाश्ता आदि तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रत्येक कर्मी के पास मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, लिक्विड आदि की जानकारी करेंगे। यदि कोई भी कर्मी अस्वस्थ पाया जाता है तो उक्त टीम स्वास्थ्य विभाग से तत्काल समन्वय स्थापित कर समुचित उपचार उपलब्ध कराएगी।
Tuesday, March 31, 2020
लॉक डाउन के चलते थाना ठाकुरगंज के ताहेसीनगंज चौराहे पर एस आई मनोज यादव अपनी टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद
*प्रदुम दीक्षित जिला सवांददाता लखनऊ*
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के तहसीनगंज चौराहे पर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए और सभी लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करते ठाकुरगंज थाने के एस आई मनोज कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी। सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा से निभाया और सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को जागरूक किया और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहा।
सभासद ताहिर अपने मानदेय भत्ता को गरीबों पर खर्च करने की नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से की अपील
*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
जैदपुर बाराबंकी नगर पंचायत जैदपुर के एक सभसाद ने एक अच्छी पहल की हैं जहाँ देश भर में कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन है ऐसे में बहुत से लोग अपनी रोज़ी रोटी नही जुटा पा रहे है ऐसे में जैदपुर कस्बे के वार्ड संख्या 9 राईस कटरा द्वितीय के सभसाद ताहिर अंसारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेश मिश्रा से निवेदन किया है कि नगर पंचायत से मिलने वाला मानदेय ओर भत्ता जो करीब एक साल से सभसाद ताहिर अंसारी ने नही लिया है उसने नगर पंचायत में प्रार्थना पत्र देकर यह अपील की है कि उसका पूरे साल का मानदेय और भत्ता उन गरीबो के खाने पीने एव दवाओं पर खर्च किया जाय जो लोग अपने खाने पीने का इंतिज़ाम नही कर पा रहे है सभसाद ताहिर अंसारी की तरह ओर भी पदाधिकारियो को भी इस भयावह स्थिति में आगे आकर लोगो की मदद करनी चाहिए
लावणी छन्द गीत
है हावी कोरोना जग पर,निपटेंगे हुशियारी से ।जनहित के नियमों का पालन ,करलें जिम्मेदारी से ।रोग भयंकर अरु निदान के ,कहीं लगे आसार नहीं ।दूरी सबसे हुई जरूरी ,दूजा कुछ उपचार नहीं ।इस संकट से हमें उबारो ,विनती है गिरधारी से ।।1।।जनहित के नियमों का पालन .........।भली-भांति हाथों को धोएं ,मूहँ मास्क से ढकना हैं ।बाहर से कोई आये तो ,सेनिटाइज करना है।खतरा टल जाए मत डरना ,मनुज किसी दुश्वारी से ।।2।।जनहित के नियमों का पालन .........।द्रवित हृदय है,ख़ौफ़ बढ़ा है ,फिर नर क्या मगरूरी है ।लॉकडाउन का पूर्ण रूप से ,पालन हुआ जरूरी है।अब घर में रह तनिक कटो तुम,दुनियां, दुनियादारी से ।।3।।जनहित के नियमों का पालन .........।श्री मोदी आग्रह का पालन,करलो इक्किस दिवस सभी ।हर इक जरुरत की व्यवस्था है ,पाँव बांध लो जरा अभी ।धीर धरो संयम मत खोना ,क्या हो मारामारी से ।।4।।जनहित के नियमों का पालन .........।