Monday, March 30, 2020

बिल्हौर थानाध्यक्ष व प्रधानपति ने  बांटा राशन वभोजन




बिल्हौर पुलिस और उत्तरीपुरा ग्रामप्रधान द्वारा गरीबों, असहाय मजदूरों को भोजन का वितरण किया एवं जरूरत मंद लोगों को राशन वितरण कराया। थाना अध्यक्ष द्वारा उत्तरीपुरा में दूसरी बार भोजन  व राशन वितरण करा रहे हैं ।

लॉक डाउन की वजह से दैनिक मजदूरों को  ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही इस परेशानी को देखते हुए उत्तरीपुरा ग्राम प्रधान पति रमेश चंद्र शुक्ला और बिल्हौर थानाध्यक्ष संतोष अवस्थी उत्तरीपुरा चौकी इंचार्ज अजय पाल सचिव सजीव कैथवार ने अपनी उपस्थिति में राशन और भोजन का वितरण  कराकर पुण्य का कार्य कर रहें


 

 



 

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाने की व्यवस्था कराई गई 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा शाखा रामपुर द्वारा हमारी सेवा में लगे हुए पुलिसकर्मियों एवं बाहर जिलों से आ रहे लोगों को खाने की व्यवस्था कराई गई इसके अतिरिक्त रात्रि में जगह -जगह लगे पुलिस पिकेट को चाय एवं रस की व्यवस्था भी कराई गई अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के , जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा खाना एवं चाय की व्यवस्था की जा रही है जोकि 14 अप्रैल 2020 तक चलेगी उन्होंने बताया कि हमारे साथ, हमारे संस्था के सभी पदाधिकारी जी जान से इस वैश्विक माहवारी से लड़ने के लिए जो योद्धा लगाए गए हैं हम उन सभी को नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, किस वैश्विक महामारी को शीघ्र अति शीघ्र ठीक करें, इसमें सहयोगी के रूप में, गौरव अग्रवाल पुराना गंज, नगर अध्यक्ष कुशल गुप्ता, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष, आलोक अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, के अतिरिक्त समय-समय पर सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कोरोना:भूखे लोगों के लिए हुआ तहड़ी भोज




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

कोरोना के भयंकर दहशत में सरकार और जनता दोनों ही है जिसके चलते प्रधानमंत्री ने आगामी14अप्रैल तक पूरे भारतवर्ष में लाँकडाउन घोषित किया गया कि जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके और  आम जनमानस सुरक्षित रह सके यह सब तो ठीक है पर रोज काम करके जीवन यापन करने वाले लोगों के घर लाँकडाउन के चलते भुखमरी ने पांव पसार दिया है वहीं सरकार और  तमाम एनजीओ समेत सक्षम लोग मैदान में उतर लोगों की मदद में जुट गए ताकि भूख से जूझने वालों को भूख से निजात दिलाई जा सके इसी क्रम में कासगंज में सक्षम लोग मैदान में उतर भूखे लोगों को तहड़ी भोज कर

लोगों की मदद की इस समूह में असद हुसैन, नक़ी हैदर, कामरान रिज़वी, अलमदार, यावर हुसैन, जौन अब्बास, हाजी नईम, ज़ुल्फ़िकार अली, साजिद हुसैन, काशिफ़ सभी शामिल थे।


 

 



 

सौ नंबर के जवानों ने गरीब परिवार की  किया मदद




 *विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी की कोठी थाना की पीआरबी 1709 ने गरीब परिवार को राशन वितरित करते हुए मदद करने का काम किया है बताया जाता है कि पी आर बी भी के जवान अपने पास के पैसों से राहत सामग्री खरीद कर परिवार वालों को राहत सामग्री दिया इस दौरान सुधीर विक्रम सिंह समेत चालक अन्य लोग मौजूद रहे